स्कूल द्वारा फीस के लिए बनाए जा रहे दबाव में अभिभावकों ने निकाला कैंडल मार्च
KANPUR - बरसते पानी मे अभिवावको ने निकाला कैंडल मार्च सचान गैस्ट हाऊस लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा स्थल से अमर शहीद मेजर अविनाश भदौरिया प्रतिमा स्थल तक संतुलित फीस लिऐ जाने की सरकारी स्कूलों मे शिक्षा स्तर दिल्ली की तरह अग्रेजी माध्यम से किये जाने बीमारी संक्रमण बढने पर कक्षा आठ तक का सत्र शून्य किये जाने की मांग उत्तर प्रदेश अभिवावक संघ परिवार
उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा निडर द्वारा सरकार से मांग की गई कि ट्यूशन फीस या कुल्फीस का 50% जो भी फीस न्यूनतम हो वह अभिभावकों से ली जाए।तथा वर्तमान 3 माह की संपूर्ण फीस माफ की जाए।
Report @ Parbhat Trivedi
Comments
Post a Comment