महाराष्ट्र में कोरोना के 3,870 नए मामले, 101 लोगों की मौत


●महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 1,32,075 मामले


●राज्य में कोरोना से अब तक 6,170 लोगों की मौत


 


देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,32,075 हो गई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3,870 नए मामले सामने आए और 101 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना से अब तक 6,170 लोगों की जान जा चुकी है.


 


महाराष्ट्र में एक्टिव केस 60,147 हैं. 65,744 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं मुंबई में कोरोना के कुल 66,488 मामले हैं और 3,671 लोगों की मौत हुई है.आर्थिक राजधानी मुंबई में अब तक 33,491 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 29,318 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1,159 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हुई.


 


महाराष्ट्र में अब तक 7,73,865 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 1,32,075 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में अभी 6,00,066 लोग होम क्वारनटीन में हैं. वहीं, देश में कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख से पार चली गई है. जबकि मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार से ज्यादा हो गया है. दिल्ली ने कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर के तौर पर मुंबई को पीछे छोड़ दिया है. 12 जून के बाद से दिल्ली में हर दिन 2,000 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. ये वो स्थिति है जहां मुंबई अभी तक नहीं पहुंचा है.


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु