राजू श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर परिवार संग बाटा दुःख


KANPUR - भाजपा कानपुर नगर दक्षिण के बाबूपुरवा मंडल के अनुसूचित मोर्चा के मंडल महामंत्री सोम कुमार ने मरी कंपनी पुल के नीचे ट्रेन के आगे आकर खुदखुशी की।इस दुःखद घटना की जानकारी उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष मा. राजू श्रीवास्तव जी को हुई तो उनके निर्देश पर गर्वित नारंग,प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी व जिला प्रशासन,रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँचे साथ ही मंत्री जी के निर्देश के अनुसार घटना स्थल पर बने रहे। मा राजू श्रीवास्तव जी को बराबर जानकारी देते रहे। मा राजू श्रीवास्तव जी पूरी घटना से बहुत दुःखी है।साथ ही सोम कुमार के करीबी छेत्रिय पार्षद हरि शंकर गुप्ता व सोम कुमार के परिजनों के भी सम्पर्क मे मा राजू श्रीवास्तव जी लगातार बने रहे। पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। और दिलाशा भी दिया।यह भी कहा कि वह उनके परिवार के साथ हर कोशिश मदद के लिए खड़े रहेंगे।


Report @ प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु