न्यूज एंकर व सीईओ के खिलाफ एफआईआर की मांग


Gonda - आल इण्डिया मुस्लिम मजलिस के मण्डल अध्यक्ष कमाल खां एडवोकेट की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एडिशनल एसपी महेन्द्र कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा और न्यूज 18 के मैनेजिंग एडीटर अमीश देवगन व सीईओ राहुल जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित एक शिकायती पत्र में श्री खां ने लिखा है कि न्यूज एंकर ने ख्वाजा गरीब नवाज के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि ख्वाजा अजमेरी पूरे देश में सभी धर्म, जाति व सम्प्रदाय के लिए एहतेराम की चीज है।उन्होंने कहा कि उनके आसताने अजमेर शरीफ में सभी लोग बिना भेदभाव के चादर चढ़ाते है। उन्होंने कहा कि किसी न्यूज चैनल के एंकर को ख्वाजा गरीब नवाज ने बारे में इतना तो जानकारी अवश्य होनी ही चाहिए कि भारत सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल हर वर्ष सरकार के नुमाइनदे के तौर पर अजमेर में चादर चढ़ाने अवश्य जाता है। जिलाध्यक्ष सैय्यद महमूद अली एडवोकेट, बाबू इसराईल, यावर अब्बास, चांद बाबू, मोहम्मद इल्तिफात खां, मोहम्मद असद, अब्दुल अजीज, कमाल वारिस रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु