निर्माण कार्य मे नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदारो की मिली भगत का परिणाम भुगत रही आम जनता
कानपुर शहर में बारिश से पहले सड़क निर्माण कार्य की पोल खुलना शुरू हो गई है मानशून आने से पहले शहर की कई सड़को की स्थिति डामाडोल नजर आने लगी है।इधर सड़के बनकर तैयार होती है बिल पास होते ही इधर उखड़ना सुरु हो जाती है।ये है अधिकारियों और ठेकेदारों की स्थिति।
वही प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि उनके छेत्र की सड़क बने हुए अभी समय नही हुआ न उसमे कुटाई हुई थी न सही से बेस तैयार किया गया था जिसका परिणाम यह हुआ कि सड़क धसना सुरु हो गई शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद वह खुद उसको दुरुस्त करने में लग गए।
Report @ Parbhat Trivedi
Comments
Post a Comment