Posts

Showing posts from June, 2019

नाका पुलिस ने चलाया होटल चेकिंग अभियान

Image
Lucknow breaking by vijay chawla  एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेशों पर नाका पुलिस ने चलाया होटल चेकिंग अभियान ! अपराध व अपराधियो के धरपकड़ के चलते नाका पुलिस ने किया नाका क्षेत्र के होटलों को चेक ! सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय व इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में नाका पुलिस टीम ने चलाया होटल चेकिंग अभियान ! सीओ अमित कुमार राय ने इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के साथ खुद जा कर की होटलो की चेकिंग ! होटल चेकिंग अभियान में होटलो के कमरों को चेक करने के साथ साथ होटलो के रजिस्टर व रुके हुए लोगो की आईडी का भी मिलान किया गया !!

संजय गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक उत्तरी से मिले व्यापारी !!

Image
   तेलीबाग बाजार में दो व्यापारियों के वहां बीती रात हुई चोरी की घटना से आक्रोशित व्यापारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी से मिले ! व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से तेलीबाग बाजार में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए चोरों को पकड़ने एवं रकंम बरामदगी की मांग ! पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने व्यापारियों को घटना का जल्दी खुलासा करने का आश्वासन दिया ! तेलीबाग बाजार में बीती रात शुक्रवार को सुभाष क्लॉथ सेंटर एवं साईं राम वस्त्रालय के वहां चोरों द्वारा ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपए की नगदी एवं माल की दोनों दुकानों से हुई घटनाओं के चोरों को शीघ्र पकड़ने एवं रकम बरामद करने की मांग को लेकर तेलीबाग के व्यापारी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक उत्तरी से उनके गोमतीनगर स्थित कार्यालय में मिले, व्यापारी नेता संजय गुप्ता एवं तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजन मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक उत्तरी से बाजार में लगातार घट रही घटनाओं पर आक्रोश जताया तथा त्वरित हुई चोरी की घटना को तुरंत खोलने की मांग की प्रतिनिधिमंडल में भुक्तभोगी व्यापारी सुभा...

*ब्रेकिंग, लखनऊ*

Image
*ब्रेकिंग, लखनऊ* *डीजीपी और लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान** एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर सीओ बाजार खाला अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बाजार खाला विजयेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में तेज तर्रार चौकी प्रभारी मिलएरिया अरविंद कुमार सिंह व एस आई प्रमोद कुमार यादव व एस आई प्रहलाद सिंह ने भारी पुलिस टीम के साथ एवरेडी चौराहे पर चलाया दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान । 6 बजे से 10 बजे तक बाजार खाला पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान और हेलमेट लगाने की दी सिख और हेलमेट न लगाने वालो कि अब खैर नही । इस चेकिंग अभियान में बिना पेपर बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठ कर चलने वालों का किया 28 से अधिक चालान । रिपोटर शादाब आलम

ब्रेकिंग, लखनऊ!!

ब्रेकिंग, लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर एसपी पूर्वी सुरेश चन्द्र रावत ने किया आलमबाग कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण, इस मौके पर उन्होंने अभिलेखों को अद्यतन किए जाने, जनसुनवाई को और अधिक पारदर्शी व जन सुलभ किए जाने का निर्देश दिए, थाना परिसर में खड़े वाहनों का भौतिक सत्यापन अगले 15 दिवस में करने का लक्ष्य दिया, थाना परिसर में खड़े 48 लावारिस वाहनों को शीघ्र नीलाम किए जाने हेतु क्षेत्राधिकारी आलमबाग को कहा गया, उप निरीक्षकों के पास लंबित विवेचना के निस्तारण की समीक्षा की गई, आलमबाग थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की गोष्ठी थाना परिसर में की गई, गोष्ठी में नागरिकों द्वारा ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण की समस्या के बारे में बताया गया, इस पर व्यवस्थित समाधान के लिए प्रभारी निरीक्षक आलमबाग को निर्देशित किया गया, इसके बाद चंद्रनगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया।

Next media breaking!!

माब लीचिंग को लेकर आज शाम को तमाम सामाजिक संघठन करेगे प्रोटेस्ट तबरेज माब लीचिंग मामले में कोई कार्यवाही ना होने के चलते सैकड़ो लोग करेगे प्रोटेस्ट हाल ही मे झारखंड में तथाकथित भीड़ में धर्म के नाम पर की थी तबरेज की हत्या लगातार एक समुदाय को बनाया जा रहा है निशाना जिसको लेकर 6 बजे घण्टा घर पर होगा प्रोटेस्ट

ईरान पर अमेरिका का साइबर अटैक, मिलिट्री सिस्टम को जाम करने की कोशिश

Image
सिर्फ दस मिनट की वजह से ईरान पर अमेरिका का हमला टल गया. वर्ना अमेरिका ने ईरान के तीन ठिकानों पर बमबारी करने की पूरी तैयारी कर ली थी. मगर ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है. ख़बरों के मुताबिक दुनिया के बाकी ताकतवर देशों का साथ ना मिलने की वजह से अमेरिका ने भले ही ईरान पर बमबारी नहीं की. मगर ईरानी सैन्य ठिकाने अब भी उसके निशाने पर हैं. ख़बरों के मुताबिक अमेरिका ईरान पर साइबर हमले कर उसके मिलिट्री सिस्टम को जाम करने की कोशिश कर रहा है! अमेरिका-ईरान के बीच तनाव जारी है. ईरान ने हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी दी है. लिहाजा, अमेरिका ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर साइबर अटैक किया है. बताया जा रहा है कि रॉकेट-मिसाइल को संचालित करने वाले कंप्यूटरों को भारी नुकसान पहुंचा है. कहा जाए तो अब ईरान को झुकाने के लिए अमेरिका ने कम्प्यूटर से चाल चलनी शुरू कर दी है. जी, नए आर्थिक और सामरिक प्रतिबंधों की धमकी देने के अलावा अमेरिका ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर साइबर हमले भी शुरू कर दिए हैं! इन हमलों के बाद जिसके बाद अमेरिकी सूत्रों से ख़बर आई कि इस साइबर हमले से ईरान के सैन्य ठ...

पंडित नेहरू के किस सपने को पूरा करना चाहते हैं PM मोदी

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि अब वक्त आ गया है कि अधिकार के बजाय अब कर्तव्य निभाने पर जोर दिया जाए. पीएम ने कहा कि अब देश को कर्तव्य की राह पर ले जाने की जरूरत है. पीएम मोदी ने इसके लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू के 67 साल पुराने बयान को सदन में पेश किया और कहा कि दुनिया को भारत की सबसे बड़ी सीख है ये कि सबसे पहले कर्तव्य आते हैं इन्हीं कर्तव्यों से अधिकार निकलते हैं. उन्होंने कहा कि पंडित जी के सपने को पूरा करने का वक्त आ गया है ! लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये एक ऐसा मौका है जब हम देश को अधिकार की ओर से कर्तव्यों की ओर ले चलें. नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में किसी न किसी कारण से अधिकार पर ज्यादा चर्चा होती रही है. पीएम ने बापू के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि हर अधिकार के साथ एक कर्तव्य जुड़ा रहता है. इसके बाद पीएम मोदी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के एक कथन को सदन में पढ़ा, "दुनिया को भारत की एक सबसे बड़ी सीख ये है कि यहां सबसे पहले कर्तव्य आते हैं, और इन्हीं कर्तव्यों से अधिकार निकलते ह...

Lucknow breaking

Image
*ब्रेकिंग, लखनऊ* *लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीजीपी के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस हुई पूरी तरह सतर्क* एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय और अमीनाबाद पुलिस ने कसा शिकंजा, सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय के नेतृत्व में थाना अमीनाबाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार दूबे ने भारी पुलिस टीम के साथ हीवेट रोड पर चलाया चेकिंग अभियान। इस वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना पेपर व तीन सवारी बैठ कर चलने वालों के किये गए चालान । इस चेकिंग अभियान के बाद इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार दूबे व पूरी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त के दौरान दुकानों के बाहर रोड पर खड़ी गाड़ियों को किनारे करके रोडों को साफ कर लोगो को जाम से मुक्त कराया और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का किया चालान । रिपोर्टर शादाब आलम

अमरीका-ईरान तनाव का भारत पर भी असर

Image
ईरान और अमरीका के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए नागर विमानन निदेशालय यानी डीजीसीए ने कहा है कि भारतीय विमानन कंपनियां ईरानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बचने के लिए अपनी उड़ानों का मार्ग बदलेंगी. डीजीसीए ने कहा है कि भारतीय विमान कंपनियां तनाव वाले वायुक्षेत्र से बचेंगी और उड़ान मार्ग को पुनर्निर्धारित करने का फ़ैसला किया है. अमरीका और ईरान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ गया है. दोनों देश एक-दूसरे के ख़िलाफ़ तीखी बयानबाज़ी कर रहे हैं.

नीतीश कुमार केंद्रीय योजनाओं के दम पर बने 'सुशासन बाबू'?: नज़रिया

Image
अगर किसी सरकार को सालों से उस बात की तारीफ़ या श्रेय मिल रहा हो जो उसने किया ही न हो तो यह सुनिश्चित है कि जब वास्तविक चुनौती भरी स्थिति आती है तो प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से ध्वस्त हो जाती है. शायद बिहार में जो मौजूदा हालात हैं उससे बेहतर इस बात का कोई दूसरा उदाहरण हो ही नहीं सकता, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 14 सालों से सत्ता संभाले हुए हैं, सिर्फ़ नौ महीने के एक संक्षिप्त समयावधि को छोड़कर. उत्तरी बिहार में बीमारी के चलते सैकड़ों लोग मारे गए हैं, जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं और यह कि दक्षिण बिहार में गर्म हवाएं मौत की हवाएं बनकर बह रही हैं. लेकिन जिस तरह इस पूरे मुद्दे पर राज्य प्रशासन का ढुलमुल रवैया नज़र आया उससे आम आदमी ही नहीं, एनडीए नेता भी खासे ख़फ़ा दिखे. बीजेपी के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने अपनी ख़ुद की पार्टी, जदयू नेताओं और सरकारी तंत्र की नाकामी की आलोचना करने में कोई कमी नहीं रखी. मीडिया कई बार बिहार में विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए नीतीश कुमार को सुशासन बाबू कहता रहा है.

मुज़फ़्फ़रपुर: इंसेफिलाइटिस या 'कुशासन' कौन लील रहा है मासूमों को?

Image
सड़ते कूड़े, पसीने, फिनाइल और इंसानी लाशों की गंध में डूबे मुज़फ़्फ़रपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज में इस वक़्त रात के आठ बजे हैं. पहली मंज़िल पर बने आईसीयू वार्ड के बाहर रखे जूतों की ढेर के बीच खड़ी मैं, शीशे के दरवाज़े से भीतर देखती हूं. सारा दिन 45 डिग्री धूप की भट्टी में तपा शहर रात को भी आग उगल रहा है. हर दस मिनट में जाती बिजली और अफ़रा-तफ़री के बीच अचानक मुझे भीतर से एक चीख़ सुनाई दी. दरवाज़े के भीतर झाँका तो पलंग का सिरा पकड़कर रो रही एक महिला नज़र आयीं. नाम सुधा, उम्र 27 साल. अगले ही पल रोते-रोते सुधा ज़मीन पर बैठ गयीं. पलंग पर सुन्न पड़ा उनका तीन साल का बेटा रोहित एक्यूट इंसेफ़िलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से अपनी आख़िरी लड़ाई हार चुका था. तभी अचानक अपने निर्जीव बेटे के नन्हें पैर पकड़कर सुधा ज़ोर से चीख़ीं. एक पल को मुझे लगा जैसे उनकी आवाज़ अस्पताल की दीवारों के पार पूरे शहर में गूंज रही है. डॉक्टरों के आदेश पर जब खींचकर माँ को वार्ड के बाहर ले जाया गया तब धीरे-धीरे सुधा की चीख़ें सिसकियों के एक अंतहीन सैलाब में बदल गयीं.

महज औपचारिकता से कम नहीं होंगे अपराध - अखिलेश

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की औपचारिकता राजधानी लखनऊ में छोटी मोटी कवायद के बाद लगभग पूरी हो गयी। सड़क दुर्घटना सिर्फ हेलमेट से नहीं होती है। इसके दूसरे और भी कारण है। सरकार की उनके प्रति न कोई जिम्मेदारी है और नहीं कोई संवेदना है।     राज्य की सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन दर्जनों लोगों की मौतें हो रही हैं। डिवाइडर, कट और डायवर्जन की बेतरतीब बनावट से भी दुर्घटनाएं होती हैं। यातायात नियमों की अनदेखी भी एक बड़ा कारण है। जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आयी उसकी जनविरोधी नीतियों से लोग बे-मौत मर रहे हैं। हजारों परिवार उजड़ गये हैं। भाजपा राज में हत्याओं का तो कोई हिसाब नहीं है। सैकड़ों किसान कर्ज और बदहाली के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। बेरोजगारी के कारण नौजवान भी हताशा में दर-दर भटक रहे हैं। कुछ ने तो बेरोजगारी और कुंठा में आत्महत्या तक कर ली है और कुछ आत्महत्या करने को मजबूर हैं। कोई दिन नहीं जाता है जब व्यापारियों की लूट और हत्या न होती हो। कभी सर्राफा व्यापारी तो कभी कपड़ा व्यापारी की लूट और andहत्या...

Next media breaking lucknow

*ब्रेकिंग* एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के निर्देशों पर काम कर रही अमीनाबाद को मिली बड़ी सफलता एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी व सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार दुबे ने किया लूट के आरोपी को अरेस्ट महानगर से लूट में कोर्ट से फरार चल रहे वारण्टी को अमीनाबाद पुलिस ने किया अरेस्ट एसआई मौलवीगंज दिलीप कुमार मिश्र ने पुलिस टीम के साथ कई दिनों से पुलिस की आखों में धूल झोक फरार जैकी s/o लल्ले को किया गिरफ्तार (विजय चावला)

ट्रंप ने सेना से कहा ईरान पर हमला करो, फिर पीछे हटे

Image
अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ईरान पर जवाबी सैन्य कार्रवाई की अनुमति दे दी थी लेकिन बाद में अपना मन बदल लिया ! न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के अनुसार व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि जवाबी सैन्य कार्रवाई की योजना थी. सैन्य कार्रवाई की योजना शुरुआती चरण में थी लेकिन बाद में ट्रंप ने मन बदल लिया ! न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि यह सैन्य कार्रवाई ईरान की ओर से अमरीकी जासूसी ड्रोन को मार गिराए जाने के जवाब में थी ! ईरान ने दावा किया है कि एक स्वचालित अमरीकी एयरक्राफ़्ट गुरुवार सुबह ईरानी हवाई क्षेत्र में आया था. ये सब वाक़ये तब हो रहे हैं जब दोनों देशों में तनाव चरम पर है !

घनी बस्ती के बीच मकान मे लगी भीषण आग

Image
लखनऊ। नाका थाना क्षेत्र के दुगवां मोहल्ले मे भीड़भाड़ वाले इलाके मे बने एक मकान मे शुक्रवार की दोपहर अचानक भीषण अग लगने से हड़कम्प मच गया आग लगने के बाद घर मे मौजूद परिवार के लोगो ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन घर मे रख्खे गैस के तीन सिलेन्डर बारी बारी से तेज़ आवाज़ के साथ फट गए। घर मे लगी आग से गैस सिलेन्डरो मे हुए तेज़ धमाके की आवाज़ दूर दूर तक सुनाई दी सिलेन्डर फटने की वजह से आसपास के कई मकान भी हिल गए। आग लगने की सूचना के बाद इन्स्पेक्टर नाका पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग लगने की सूचना पर पहुॅची दमकल की चार गाड़ियो ने काफी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया लेकिन दमकल कर्मी घर मे रख्खे सामान को सुरक्षित नही बचा सके । भीषण आग की ज़द मे आकर घर मे रख्खा लाखो रूपए का घरेलू सामान जल कर राख हो गया। इन्स्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह ने बताया की प्राईवेट कम्पनी मे सर्वेयर की पोस्ट पर तैनात रमाकान्त मिश्रा के घर मे अज्ञात कारणो से आग लगी थी उन्होने बताया कि जिस समय रमाकान्त मिश्रा के घर मे आग लगी उस समय उनके घर मे उनकी पत्नी के अलावा परिवार के कई लो...

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बालागंज

लखनऊ।  अपराध की खबरो के मामले मे हमेशा सुर्खियो मे रहने वाले ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज के पास शुक्रवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो पक्षो मे हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने ताबड़तोड़ कई राउन्ड फायरिंग कर दी । गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग इधर उधर भागने लगे लोगो ने अपनी दुकानो के शटर गिरा दिए । सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और दो लोगो को मौके से दबोच लिया। हालाकि फायरिंग मे किसी को गोली नही लगी है पुलिस एक गोली चलने की बात स्वीकार कर रही है जबकि प्रत्यक्ष दर्शियो का काहना था कि आधा दर्जन से ज़्यादा राउन्ड फायरिंग हुई है। मौके से पकड़े गए दो लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा ने बताया कि तोपखाना बाजागंज ठाकुरगंज के रहने वाले पियूषपाल और रितिक नाम के दो लोगो से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था उन्होने बताया कि दोनो पक्ष ही प्रापर्टी डींलिंग का काम करते है। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा के अनुसार अम्बरगंज के रहने वाले फज़लुर्रहमान और मुसाहबगंज के रहने वाले कामिल को मौके से पकड़ा गया है। उन्होने कहा कि पूरे मामले की जाॅच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियो ...

पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी

Image
पूरी दुनिया में आज पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड के रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग किया। लेकिन हालही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी 500 रुपए के नोट पर लिखकर दी गई है। त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर देवासओम ऑफिस को एक लिफाफा मिला। इस लिफाफे में एक पांच सौ रुपये का नोट था। नोट पर धमकी लिखी थी, 'पीएम मोदी को मार दिया जायेगा, उनका गला काट दिया जायेगा।' पीएम मोदी को मारने की धमकी मलयालम भाषा में लिखी हुई थी। इस मामले के सामने आने के बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियो में हडकंप मच गया है। खुफिया एजेंसियो की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह पत्र कहां से और किसने भेजा है।

Next media breaking

Image
लखनऊ लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीजीपी के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस पूरी तरह सतर्क। थाना तालकटोरा क्षेत्र टेम्पो स्टैंड पर दारू की दुकान में दारूबाजों ने किया बवाल जिस की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर तालकटोरा ने तुरंत मौके पर पहुंच कर 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार और लाई थाने । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।  

क्या युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं अमरीका और ईरान

Image
खाड़ी में तनाव गहराता जा रहा है. हाल में अमरीका ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके ज़रिए वो दावा कर रहा है कि गुरुवार को ओमान की खाड़ी में दो टैंकरों पर हुए हमले के लिए ईरान ज़िम्मेदार है ! हालांकि अब भी घटना के बारे में बहुत कुछ सामने आना बाकी है. लेकिन ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ये सबूत सबकुछ साफ कर रहा है. तो इससे सवाल उठ रहे हैं कि अब आगे क्या होगा: अमरीका इसका क्या जवाब दे सकता है? मामला बेहद गंभीर होता जा रहा है ! दावा किया जा रहा है कि पेंटागन की ओर से जारी किए गए धुंधले वीडियो में एक छोटा ईरानी जहाज़ नज़र आ रहा है और इस जहाज़ का क्रू गुरुवार को हमले का शिकार हुए दो टैंकरों में से एक के बाहरी हिस्से से विस्फोटक निकाल रहे थे. इस मामले को लेकर ईरान और ट्रंप प्रशासन, दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हैं.

Next media breaking lucknow

ब्रेकिंग, लखनऊ। बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड के मास्टर माइंड अकील अंसारी की पुलिस कस्टडी रिमांड न्यायालय ने की मंजूर, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर ठाकुरगंज इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने न्यायालय से मांगी थी कुख्यात अकील की रिमांड, बीते दिनों ठाकुरगंज में हुए छोटू लोधी हत्याकांड में पुलिस ने अकील से पूछताछ के लिए न्यायालय से की थी अपील, हरदोई जेल में बंद अकील ने जेल से साजिश रचकर शूटरों से कराई थी छोटू की हत्या। (हिमांशु त्रिपाठी)

*यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन* यूपीए लगाएगी शहर में पांच सौ पेड़

Image
*यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन* यूपीए लगाएगी शहर में पांच सौ पेड़ जनजीवन के लिए महत्वपूर्ण व्रक्षारोपण अभियान के तहत यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ को हरा भरा रखने के लिए 5 सौ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए इस अभियान का शुभारंभ रविवार 22 जून 2019 को करेगी। रविवार दोपहर 2 बजे बुलाकी अड्डा के पास नीम के दस पौधे लगा कर अभियान की शुरुआत की जाएगी। यूपीए द्वारा रविवार को आयोजित व्रक्षारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों पुलिस के अधिकारियों एवं समाज सेवियों एवं पार्षदों को पौधारोपण हेतु आमंत्रित किया गया है। यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित व्रक्षारोपण कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है। पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ हमे आशा है कि देश हित और जनहित में किए जा रहे व्रक्षारोपण की इस मुहिम में हमे आप सभी का मार्गदर्शन एवं सहयोग अवश्य मिलेगा !  

लखनऊ के रूमी गेट से बिना हेलमेट गुजरना नहीं होगा आसान

Image
अब पुराने लखनऊ के रूमी गेट से बिना हेलमेट गुजरना नहीं होगा आसान, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर चौक पुलिस ने कसा शिकंजा, इंस्पेक्टर चौक पंकज सिंह के नेतृत्व में पुलिस रोजाना सुबह से रात तक चलाएगी रूमी गेट पर चेकिंग अभियान, सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रूमी गेट पर पुलिस चेकिंग कर कसेगी हेलमेट न लगाने वालों पर शिकंजा, एसपी पक्षिम विकास चन्द्र त्रिपाठी और सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में अब पुराने लखनऊ में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की खैर नहीं।

ब्रेकिंग, लखनऊ।

Image
एसएसपी के निर्देश पर नो हेलमेट और नो सीटबेल्ट अभियान में राजधानी पुलिस चप्पे-चप्पे पर हुई सक्रीय, एसपी पक्षिम विकास चन्द्र त्रिपाठी और सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय के नेतृत्व में कैसरबाग इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने शुरू किया बारादरी पर चेकिंग अभियान, अभियान में दर्जनों वाहनों का चालान कर लोगों को सीटबेल्ट और हेलमेट लगाने के प्रति किया गया जागरूक, अभियान में महिला पुलिस के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद।

Next Media Breaking

Image
Lucknow  एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर ठाकुरगंज पुलिस ने नो हेलमेट अभियान के तहत बालागंज चौराहे पर शुरू की चेकिंग, अभियान की कमान खुद इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने संभाली, सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में चल अभियान में दर्जनों वाहनों का चालान कर दी गई हेलमेट लगाने की सीख।

Next media breaking!!

Image
थाना नाका क्षेत्र में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान। सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह व एसएसआई रणजीत सिंह व एस आई शशि त्रिपाठी व सभी चौकी प्रभारियों ने चलाया चेकिंग अभियान चेकिंग के बाद नाका पुलिस टीम को ले कर एसएसआई रणजीत सिंह ने पैदल गस्त किया गस्त के दौरान दारू की दुकान के बाहर खड़े संदिग्धों से पूछताछ के साथ रास्ते मे तीन सवारी गाड़ियों को रोक कर तलाशी लेते हुए चालान किये गए सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटाते हुए दुकानदारों को गाड़ी रोड पर खड़ी न करने की हिदायत दी गई व हटा कर रोड के जाम से लोगो को निजाद दिलाई गई (रिपोर्टर शादाब आलम )

पत्रकारों को धमकी देने वाले जायेंगे जेल

Image
लखनऊ योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला पत्रकारों को धमकी देने वाले अब 24 घण्टे के अंदर जायेगे जेल 50 हजार का अर्थ दंड जुर्माना भी देना होगा और 3 साल की कैद प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने योगी सरकार के फैसले का किया स्वागत ,पत्रकारों में खुशी की लहर!!  

दबंगो का कहेर !!

Image
बाराबंकी - बाराबंकी तहसील फतेहपुर के थाना बडडूपुर क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर में चकबंदी की जमीन के विवाद को लेकर दबंगो ने एक 19 वर्ष के युवक को मार कर गाँव के बाहर नीम के पेड़ से लटकाने का आरोप। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद !!

ब्रेकिंग, लखनऊ।

Image
युवा पीढ़ी को नशे की आगोश में धकेलने वाला पादक पदार्थों का तस्सकर साथी सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे !! आरोपियों के पास से आधा कुंतल गांजा बरामद !! एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को मिली सफलता !! गुडम्बा इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबोचा !! (हिमांशु त्रिपाठी)

ईद मिलन में बरसे सौहार्द के फूल

Gonda - खोरहंसा! मुस्लिम इन्टलेक्चुवल फोरम की जानिब से गुरुवार को मुन्नन खां चौराहे के पास स्थित एक रिजारट में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिले भरके सभी धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय के लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। ईद मिलन के माध्यम से सदियों से भारत की खूबसूरती रही विविधता में एकता प्रेम, भाई चारा व सौहार्द के फूल बरसे।देखने से तो मालूम होरहा था जैसे पूरा हिन्दुस्तान अपने गंगा जमुनी तहजीब के साथ एक हाल में मौजूद हो। मुख्य अतिथि सीडीओ आशीष कुमार ने इस तरह के प्रोग्राम को आज के समाज के लिए जरुरी व प्रेरणा दायक बताया। उन्होंने कहा एक मनुष्य का दूसरे मनुष्य की सेवा ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद व रमजानुल मुबारक दूसरों के दुख दर्द भूख प्यास का एहसास कराते हैं। यह हम सबको दूसरे लोगों के सेवा करने के लिए प्रेरणा देते हैं। मौलाना जमील सिद्दीकी ने कहा कि हम सब एक ही मालिक के बनाए हुए इंसान हैं इसलिए जरुरी है कि हमसब एक दूसरे के दुख सुख में बराबर के हिस्सेदार हों। यही रमजान, ईद और आज के इस ईद मिलन समारोह का मतलब व उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि डा ओएन पाण्डेय व उप श्रमाय...

नीति आयोग की बैठक में बना न्यू इंडिया का रोडमैप,

Image
धानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक शुरू हो गई है. नीति आयोग की पांचवीं बैठक में प्रधानमंत्री  मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इसे हासिल किया जा सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को पूरा करने में नीति आयोग की अहम भूमिका है. आय और रोजगार बढ़ाने के लिए निर्यात क्षेत्र महत्वपूर्ण है, राज्यों को निर्यात प्रोत्साहन पर ध्यान देना चाहिए. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की शुरुआती बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर यानी कि 34,94,00,00 करोड़ रुपये तक करने का लक्ष्य रखा है. पीएम ने राज्य के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये लक्ष्य चुनौतीपूर्ण भले ही है, लेकिन इसे राज्य सरकारों की मेहनत से हासिल किया जा सकता है. पीएम ने कहा कि राज्यों को अपनी आर्थिक क्षमता पहचाननी होगी और जीडीपी टारगेट बढ़ाने पर जोर देना होगा, उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला स्तर से काम करने की जरूरत है.

डॉक्टरों के आगे झुकीं -ममता

Image
  पश्चिम बंगाल में एक रेजीडेंट डॉक्टर की पिटाई के बाद डॉक्टरों की हड़ताल से दबाव में आई राज्य सरकार ने आखिरकार पांचवें दिन आपात बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार नकारात्मक नहीं है और ना ही अब तक कोई नकारात्मक कदम उठाया है. उन्होंने उत्पन्न संकट के समाधान को लेकर लगातार सक्रिय प्रयास का दावा करते हुए कहा कि वार्ता के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें:  1. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल समाप्त करने की अपील करते हुए कहा कि बीमार मरीजों के परिजन इंतजार कर रहे हैं . हमने डॉक्टरों की अधिकांश मांगें मान ली हैं 2. उन्होंने कहा कि कोलकाता के सभी मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी जाएगी 3. ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे एसएसकेएम अस्पताल पहुंचने पर विरोध का सामना करना पड़ा. गाली दी गईं, धक्का दिया गया. मैंने चंद्रिमा भट्टाचार्य को भेजा था. वह फोन से मेरी बात डॉक्टरों से कराना चाहती थीं, ल...

Lucknow

Image
*ब्रेकिंग* एसएसपी लखनऊ के निर्देशो पर काम कर रही आलमबाग पुलिस पूरी तरह सतर्क क्षेत्र में शांति व्यवस्था व अपराधियो के खिलाफ अभियान के तहत आलमबाग पुलिस ने किया पूरे पुलिस बल के साथ गस्त आलमबाग थाना क्षेत्र में सीओ आलमबाग संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एस आई राय बहादुर एस आई वैभव सिंह व सभी चौकी इंचार्ज ने मिल कर किया गस्त चन्दन नगर मार्केट से टेडी पुलिया पटेल नगर क्षेत्र में बनी पार्को तक किया गस्त। थाना क्षेत्र के सभी इलाके में गश्त में सभी दरोगाओं के साथ आलमबाग पुलिस टीम मौजूद (रिपोर्टर शादाब आलम )  

सऊदी अरब में शिया मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ में प्रदर्शन

Image
लखनऊ. सऊदी अरब में शिया मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर आज  लखनऊ के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया गया।  प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में उलमा, खुतबा, जाकरीन, मातमी अंजुमनों के लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन कर सऊदी अरब में मोहम्मद साहब की बेटी और खानदान वालों के ध्वस्त कब्र का निर्माण कराने की मांग की गई। लखनऊ मे आज सऊदी अरब सरकार के खिलाफ कब्रिस्तान मदीने में रसूले इस्लाम की इकलौती बेटी फातिमा और इमामों की कब्र को  ध्वस्त किये जाने के विरोध में शिया समुदाय ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व कर  रहे हैं यासूब अब्बास ने कहा आज रसूले इस्लाम की इकलौती बेटी फातिमा  का सऊदी अरब के मदीने में उनकी मजार गिरा दी गई है उसको बनवाने की मांग को लेकर हम लोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं मजार गिराकर जिस तरह से सऊदी अरब ने  यह काम किया है इससे यही और सऊदी अरब अपने आप ...

PAK आतंक पर ले एक्शन - PM मोदी

Image
शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव का नाम शामिल है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वार्ता की ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान के बिश्केक पहुंच चुके हैं. जहां पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की!! चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग को दोनों के संबंधों से अवगत कराया और जिनपिंग भी इस बात से सहमत हुए कि दोनों देशों को संबंध मजबूत करने की आवश्यकता है. पीएम मोदी ने उन्हें (जिनपिंग) अगले अनौपचारिक समिट के लिए आमंत्रित किया है और उन्होंने भी कहा कि वह इस साल भारत दौरे पर आ ...

तालकटोरा पुलिस का सराहनीय कार्य

Image
  लखनऊ। तालकटोरा पुलिस का सराहनीय कार्य। गुमशुदा हुए दो बच्चों को कुछ ही घंटों में थाना चौक क्षेत्र की पार्क से इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह ने सकुशल किया बरामद। परिवार की तहरीर पर इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह ने मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई और पुलिस टीम के साथ कुछ ही घंटे में बच्चों को सकुशल किया बरामद। 12साल का कृष्णा गुप्ता दूसरा बच्चा 7 साल का सात्विक गुप्ता दोनो बच्चों को सकुशल किया बरामद और बरामद कर उनके घर वालो को सौंपा घर वालो से मिल के बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान। परिवार वालों ने तालकटोरा पुलिस और इंस्पेक्टर के कार्य की की सराहना। Report-shadab aalam

कैबिनेट से नए ट्रिपल तलाक बिल को मंजूरी

Image
कैबिनेट से नए ट्रिपल तलाक बिल को मंजूरी, JK में और 6 महीने के लिए बढ़ा राज्यपाल शासन !! केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज नए ट्रिपल तलाक बिल को मंजूरी दे दी गई. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने जम्मू और कश्मीर में छह महीने के लिए राज्यपाल शासन के विस्तार को मंजूरी दी है ! मुस्लिम महिलाओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार संसद सत्र में तीन तलाक बिल पेश करेगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि पुराने अध्यादेश को ही बिल को तब्दील किया जाएगा ! 200 प्वाइंट रोस्टर के लिए बिल होगा पेश प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विश्वविद्यालयों में 200 प्वाइंट रोस्टर के हिसाब से नियुक्ति के लिए सदन में बिल लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने 13 प्वाइंट रोस्टर का जो फैसला दिया था, उससे अनुसूचित जाति और जनजाति के वर्ग के लोगों को नुकसान हो रहा था. इसलिए केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला किया है कि 200 प्वाइंट रोस्टर बहाल करने के लिए सरकार जो अध्यादेश लाई थी, उसे अब बिल के तौर पर सदन में पेश किया जाएगा ! मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन बिल 2019 को...

16 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म

Image
लखनऊ - राजधानी में बेखौफ दरिंदो का आतंक लगातार जारी ! 16 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म ! दुबग्गा चौकी के सामने रहने वाली नाबालिग लड़की से पड़ोस में रहने वाले 40 वर्षीय के मनीष ने किया दुष्कर्म। पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी !  जब पीड़िता के घर वाले जा रहे थे थाने उसी समय आरोपी मनीष व 4 से 5 लोगो ने पीड़िता के घर पहुच कर युवती की घर वालो को बुरी तरह पीटा ! थाना काकोरी क्षेत्र के दुबग्गा का मामला !! रिपोर्ट - विजय चावला 

पत्रकार प्रशांत कनौजिया को किया गया रिहा

Image
ब्रेकिंग, लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पत्रकार प्रशांत कनौजिया को किया गया रिहा, प्रशांत पर था सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी करने का आरोप, यह अपराध दोबारा न करने की शर्त पर मजिस्ट्रेट ने दिए रिहाई के आदेश।

आदर्श व्यापार मंडल बाल श्रम के खिलाफ है - संजय गुप्ता

Image
लखनऊ - अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री द्वारा बाल श्रम की रोकथाम में विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया  ! अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल को श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर बाल श्रम की रोकथाम में आदर्श व्यापार मंडल के विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जारी बयान मे कहा आदर्श व्यापार मंडल बाल श्रम के खिलाफ है किंतु इसका अधिक जिम्मेदार नियोजक ना होकर बच्चों के अभिभावक हैं साथ ही साथ सरकार को उन परिस्थितियों पर भी ध्यान देना चाहिए जिसके कारण वह बाल श्रम के लिए मजबूर हो रहे हैं हैं उन्होंने कहा हम सभी का कर्तव्य है कि समाज में जो बच्चे हैं उनको शिक्षा का अवसर मिले उनको फलने फूलने एवं उनकी प्रतिभा को बढ़ने का अवसर मिले तभी एक अच्छे भारत का निर्माण हो सकेगा उन्होंने बाल श्रम की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में लगा...

नृपेंद्र मिश्रा अगले पांच साल तक रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव

Image
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एक बार फिर नृपेंद्र मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य सचिव नियुक्त किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के अपर प्रधान सचिव के रूप में डॉ. पीके मिश्रा को नियुक्त किया गया है. दोनों को ही सेवा विस्तार दिया गया है ! मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में रिटायर्ड आईएएस नृपेंद्र मिश्रा को एक बार फिर से चुना है.  वहीं रिटायर्ड आईएएस डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को पीएम के अपर प्रधान सचिव के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. दोनों की नियुक्ति 31 मई 2019 से प्रभावी होगी. वहीं दोनों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है ! कौन है नृपेंद्र मिश्रा मिश्रा 2006 से 2009 के बीच ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2009 में ही रिटायर हुए. ट्राई के पूर्व अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा 1967 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश कैडर के हैं. मिश्रा उत्तर प्रदेश से हैं और राजनीति शास्त्र एवं लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर हैं. मिश्रा की अध्यक्षता में ट्राई ने अगस्त 2007 में सिफारिश की थी क...

जाम से निजात की पहल - लखनऊ पुलिस

Image
ब्रेकिंग, लखनऊ। जाम के झाम से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए एसएसपी की सराहनीय पहल, एसएसपी के निर्देश पर ठाकुरगंज पुलिस ने घंटाघर के आसपास लगने वाले अतिक्रमण को हटवाया, इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सड़क पर जाम लगाने वालों पर कसी नकेल, इंस्पेक्टर के इस कार्य की स्थानीय लोगों व राहगीरों ने की प्रशंसा। रिपोर्ट - हिमांशु त्रिपाठी       

चैन स्नेचर गिरफ्तार

Image
ब्रेकिंग, लखनऊ।   महिला के गले पर झपट्टा मारकर भाग रहे शातिर चैन लुटेरे राजेश कुमार को आलमबाग पुलिस ने घेराबंदी कर बरहा रेलवे कालोनी में दर-दबोचा, सूचना पर तत्काल हरकत में आई पुलिस ने इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही के नेतृत्व में आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद किया गिरफ्तार, हुसैनगंज निवासी महिला लोको वर्क शॉप के पास कर रही थी ऑटो का इंतजार, आरोपी के पास से लूटी गई चैन और बाइक बरामद, पूछताछ में आरोपी ने कई चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली, पीड़िता ने इंस्पेक्टर आनन्द कुमार शाही समेत समस्त पुलिस टीम की सक्रियता की सराहना करते हुए दिया धन्यवाद। रिपोर्ट - हिमांशु त्रिपाठी 

प्राथना सभा में शैक्षिक गतिविधि व प्रश्ननोत्तरी सीख रह प्रशिक्षु

Image
 गोंडा - खोरहंसा।  एडी बेसिक व डायट प्राचार्य विनय मोहन वन के कुशल नेतृत्व व बेहतर शिक्षा के प्रति उनके रुचि के कारण डीएलएड के प्रशिक्षु प्रार्थना सभा में शैक्षिक गतिविधि व प्रश्ननोत्तरी सीखरहे हैं। वे स्वयं प्रार्थना सभा में प्रशिक्षुओं के साथ शामिल होकर उन्हें शिक्षक, शिक्षण और उनके भविष्य के दायित्तवों से उन्हें रुबरु कराते हैं।डीएलएड के प्रशिक्षु प्रार्थना सभा के बाद विज्ञान, शैक्षिक मनोविज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन के बारे में एक दूसरे से प्रश्न करते हैं। भूगोल, अर्थ शास्त्र, राजनीति शास्त्र, वायु मण्डल, जल मण्डल, सोलर सिस्टम पर भी प्रार्थना सभा पर ही चर्चा होती है।प्रशिक्षुओं के भविष्य के अध्यापक जीवन में काम आने वाले विद्यालय प्रबंधन, रखरखाव, स्वच्छता, स्वास्थ्य व टीम भावना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाती है। शैक्षिक गतिविधियां और खेल के प्रति प्रशिक्षुओं को आकर्षित किया जाता है। डायट पर मंगलवार को प्राचार्य की मौजूदगी में प्रशिक्षुओं को शैक्षिक गतिविधि व प्रश्ननोत्तरी का अभ्यास कराया गया। प्रवक्ता कुसुमलता तिवारी, ज्ञान बहादुर, मोहम्मद शरीफ, वीक...

ब्रेकिंग नोएडा

Image
नोएडा सेक्टर 128 असगरपुर गांव के पास बांध रोड पर स्कोडा कार में लगी भयंकर आग, एक्सप्रेसवे थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर ,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू , कार जलकर हुई राख , किसी के हताहत होने की खबर नहीं ,एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र का मामला !!

नाका पुलिस पूरी तरह सतर्क

Image
एसएसपी लखनऊ के निर्देशो पर काम कर रही नाका पुलिस पूरी तरह सतर्क ! क्षेत्र में शांति व्यवस्था व अपराधियो के खिलाफ अभियान के तहत नाका पुलिस ने किया पूरे पुलिस बल के साथ गश्त ! पुरे नाका थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में सभी चौकी इंचार्ज ने मिल कर किया गश्त ! थाना क्षेत्र के सभी इलाके में गश्त में सभी दरोगाओं के साथ नाका पुलिस टीम मौजूद !! (विजय चावला)

मुलायम और अखिलेश की सीएम योगी से मुलाक़ात

Image
मुलायम सिंह यादव से मिले सीएम योगी, सीएम योगी ने जाना मुलायम सिंह यादव का हाल, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी साथ रहे मौजूद, मुलायम से मिलने आवास पहुंचे सीएम योगी। दरअसल मुलायम सिंह यादव हाईपर ग्लाईसिमिया (हाईपर टेंशन) और हाईपर डायबीटीज की समस्या से पीड़ित हैं. इससे पहले जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उनसे मुलाकात के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे. वहीं अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाई शिवपाल यादव और बेटे अखिलेश यादव भी मुलायम की हाल-चाल लेने पहुंचे !  लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने न के बराबर ही चुनावी सभाएं की हैं, वहीं उन्होंने मैनपुरी से चुनाव लड़ा और चुनाव में जीत भी हासिल की. लेकिन पिछले काफी वक्त से उन्हें सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मुलायम सिंह को रविवार को ही लखनऊ के लोहिया इंस्टिट्यूट में हाई शुगर की समस्या की वजह से चेकअप के लिए भर्ती करवाया गया था. जहां डॉ. भुवन चंद्र तिवारी की देखरेख में मुलायम सिंह यादव का इलाज हुआ !

दिल्ली में गर्मी का कहर

Image
दिल्ली के इतिहास में सोमवार को पहली बार तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पालम इलाके में तापमान 48.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह पहली बार है, जब जून के महीने में गर्मी ने दिल्ली में इतना कहर बरपाया है. रविवार को राजधानी में पारा 47.8 रहा था. दिल्ली के ही सफदरजंग में  तापमान 45.6 डिग्री पर पहुंच गया ! भीषण गर्मी की मार पूरा देश झेल रहा है. कई राज्यों में पीने के पानी की कमी हो गई है. जलाशय सूख चुके हैं और बूंद-बूंद के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है.इससे पहले पालम इलाके में गर्मी ने यह आंकड़ा 9 जून 2014 को छुआ था. इस दिन दिल्ली का तापमान 47.8 डिग्री रहा था ! भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) का कहना है कि अगले आने वाले 2 दिनों भी दिल्ली में तापमान कम होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में सोमवार को तापमान 45 डिग्री से ज्यादा बढ़ सकता है ! दिल्ली के अलावा उत्तर भारतीय राज्यों में राजस्थान में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकते हैं. मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी तापमान की स्थिति यही रह सकती है. पश्चिमी मध्य प्रदेश औ...

तीन साल से रिबोर के इन्तजार में हैण्ड पम्प

Image
गोंडा -  खोरहंसा। आम जनता के समस्याओं के प्रति उदासीनता कस्बे में आधा दर्जन से अधिक इण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प तीन साल से अधिक समय से रिबोर के इंतजार में जिम्मेदारों की राह देखरहे हैं। लोगों ने स्थानीय जनपरतिनिधियों, ब्लाक व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी हैण्ड पम्प के मरम्मत की शिकायत की पर वर्षों बीत जाने के बाद भी गूंगे और बहरे जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।. झंझरी ब्लाक का एक पुराना खोरहंसा बाजार तीन ग्राम पंचायतों सराय जरगर, खोरहंसा और चिश्तीपुर में बसा हुआ है। जून के इस जानलेवा तपिश और बला की गर्मी में आस पास के गांवों के लोग अपनी जरुत की चीजों को खरीदने व दवा - इलाज के लिए इसी बाजार में आते हैं। अयोध्या हाईवे का बाजार होने के कारण खोरहंसा में दूर दराज के मुसाफिर भी रुकजाते हैं। पर राहगीर हों, बाजार वासी या दुकानदार यहां किसी भी को हैण्ड पम्प का ठण्डा पानी नसीब नहीं है। हाईवे के दोनों किनारों पर लगे लगभग आधा दर्जन हैण्ड पम्प खुद रिबोर के इंतजार में सूखे जारहे हैं। अकबाल वकील के घर के पास लगे इण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प में तो छोटा नल...

यूपी में 20 दिन बाद मानसून

Image
लगभग एक सप्ताह की अनुमानित देरी के बाद दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने केरल तट पर शनिवार को दस्तक दे दी। मानसून आते ही केरल में सुबह से ही झमाझम बारिश हुई। हालांकि यूपी वालों को अभी मानसूनी बारिश के लिए करीब 20 दिन और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में जून के अंतिम सप्ताह में मानसून पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून के आठ जून को केरल तट पर पहुंचने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि केरल के तटीय इलाकों में अच्छी मात्रा में मानसून की पहली बारिश दर्ज की गई। विभाग ने पिछले महीने दक्षिण पश्चिमी मानसून के केरल तट पर छह जून को पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था, लेकिन हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने में देरी के कारण मानसून की आमद में दो दिन का विलंब हो गया। केरल में अगले 2-3 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश : भू-विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने भी ट्वीट कर केरल में मॉनसून के दस्तक देने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केरल में अगले 2 से 3 दिनों तक औसत से लेकर भारी बारिश की संभावना है। औसत से ...

जरूरी नहीं रोज 10 हजार कदम चलना

Image
शोध में हुआ खुलासा जरूरी नहीं रोज 10 हजार कदम चलना, कम चलकर भी जी सकते हैं ज्यादा !!   हम सभी ने यह सुना है कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए हर दिन 10 हजार कदम चलना जरूरी है। लेकिन क्या वाकई में ऐसा करना सेहत के लिए फायदेमंद है? भले ही आप स्वस्थ रहने के लिए दस हजार कदमों की संख्या को एक मानक मानते हों। लेकिन एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि असमय मृत्यु का जोखिम कम करने के लिए इस तय मानक का आधा चलना भी पर्याप्त है। जरूरी नहीं दस हजार कदम चलना :  अध्ययन के मुताबिक, व्यक्ति चलने के लिए इस तय किए गए दैनिक मानक को कम कर सकता है और इसका आधा चलकर भी स्वस्थ रह सकता है। मैसाचुसेट्स के बॉस्टन में ब्रिघम एंड वूमन्स हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं के मुताबिक, एक अध्ययन में पता चला है कि वृद्ध महिलाओं ने एक दिन में सिर्फ 4,400 कदम चलकर अपनी असमय मृत्यु के खतरे को 40 फीसदी से ज्यादा कम कर दिया। शोधकर्ताओं का कहना है कि ये निष्कर्ष उन लोगों को प्रोत्साहित कर सकते हैं जो बहुत कम चलना चाहते हैं। लेकिन एक संख्या बनाने के लिए आप दिनभर में 10 हजार कदम चल सकते हैं जिसमें कई तरह की शारीरिक गतिविधियां शामिल ह...

मोदी पहुंचे श्रीलंका, कहा-भारत कभी दोस्तों को नहीं भूलता

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा भारत के दोस्तों को जब उसकी जरुरत होती है तो वह उन्हें कभी नहीं भूलता। पीएम मोदी ने श्रीलंका पहुंचने के बाद ट्वीट किया, “श्रीलंका में पहुंचकर बहुत खुश हूं, चार वर्षों में इस सुंदर द्वीप में मेरी तीसरी यात्रा है। श्रीलंका के लोगों द्वारा दिखाए गए गर्मी को समान माप में साझा करें। श्रीलंका की जनता की गर्मजोशी को साझा कर रहा हूँ। भारत जरुरत के समय अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलता।” उन्‍होंने लिखा, “औपचारिक स्वागत से बहुत प्रभावित हुआ हूं।” प्रधानमंत्री बनने के बाद मालदीव के पहली यात्रा के बाद अपनी यात्रा के दूसरे चरण में श्रीलंका पहुंचे और मोदी सरकार ने 'नेबरहुड फर्स्ट' की पहली नीति के महत्व को प्रदर्शित करने की कोशिश की। पीएम मोदी का श्रीलंका के भंडारानायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्वागत किया।  विदेश सचिव विजय गोखले ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यह यात्रा एक बहुत ही खास इशारा करती और यह एकजुटता का संदेश देते हुए भारत सरकार और जनता इस दुखद घड़ी में श्रीलंका की जनता और उनकी सरकार के साथ मजब...

गोंडा में दो पक्षों के विवाद में सांप्रदायिक हिंसा

Image
चार लोग घायल, गांव में भारी फोर्स तैनात गोंडा जिले की कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बसेरिया के मजरा पठान पुरवा गांव में दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद को सुलझाने को लेकर दो पक्षों की मारपीट ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। देखते ही देखते एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए। घायलों को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही एक पक्ष ने अपना बचाव करने के लिए गैर रिहायशी छप्परों में आग लगा दी। घटना की सूचना पूरे गांव में फैलते ही मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया।