नाका पुलिस ने चलाया होटल चेकिंग अभियान
Lucknow breaking by vijay chawla एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेशों पर नाका पुलिस ने चलाया होटल चेकिंग अभियान ! अपराध व अपराधियो के धरपकड़ के चलते नाका पुलिस ने किया नाका क्षेत्र के होटलों को चेक ! सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय व इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में नाका पुलिस टीम ने चलाया होटल चेकिंग अभियान ! सीओ अमित कुमार राय ने इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के साथ खुद जा कर की होटलो की चेकिंग ! होटल चेकिंग अभियान में होटलो के कमरों को चेक करने के साथ साथ होटलो के रजिस्टर व रुके हुए लोगो की आईडी का भी मिलान किया गया !!