*यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन* यूपीए लगाएगी शहर में पांच सौ पेड़

*यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन* यूपीए लगाएगी शहर में पांच सौ पेड़


जनजीवन के लिए महत्वपूर्ण व्रक्षारोपण अभियान के तहत यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ को हरा भरा रखने के लिए 5 सौ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।


यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए इस अभियान का शुभारंभ रविवार 22 जून 2019 को करेगी।


रविवार दोपहर 2 बजे बुलाकी अड्डा के पास नीम के दस पौधे लगा कर अभियान की शुरुआत की जाएगी।


यूपीए द्वारा रविवार को आयोजित व्रक्षारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों पुलिस के अधिकारियों एवं समाज सेवियों एवं पार्षदों को पौधारोपण हेतु आमंत्रित किया गया है।


यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित व्रक्षारोपण कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है।



पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ


हमे आशा है कि देश हित और जनहित में किए जा रहे व्रक्षारोपण की इस मुहिम में हमे आप सभी का मार्गदर्शन एवं सहयोग अवश्य मिलेगा !


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु