घनी बस्ती के बीच मकान मे लगी भीषण आग

लखनऊ। नाका थाना क्षेत्र के दुगवां मोहल्ले मे भीड़भाड़ वाले इलाके मे बने एक मकान मे शुक्रवार की दोपहर अचानक भीषण अग लगने से हड़कम्प मच गया आग लगने के बाद घर मे मौजूद परिवार के लोगो ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन घर मे रख्खे गैस के तीन सिलेन्डर बारी बारी से तेज़ आवाज़ के साथ फट गए। घर मे लगी आग से गैस सिलेन्डरो मे हुए तेज़ धमाके की आवाज़ दूर दूर तक सुनाई दी सिलेन्डर फटने की वजह से आसपास के कई मकान भी हिल गए। आग लगने की सूचना के बाद इन्स्पेक्टर नाका पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग लगने की सूचना पर पहुॅची दमकल की चार गाड़ियो ने काफी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया लेकिन दमकल कर्मी घर मे रख्खे सामान को सुरक्षित नही बचा सके । भीषण आग की ज़द मे आकर घर मे रख्खा लाखो रूपए का घरेलू सामान जल कर राख हो गया।



इन्स्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह ने बताया की प्राईवेट कम्पनी मे सर्वेयर की पोस्ट पर तैनात रमाकान्त मिश्रा के घर मे अज्ञात कारणो से आग लगी थी उन्होने बताया कि जिस समय रमाकान्त मिश्रा के घर मे आग लगी उस समय उनके घर मे उनकी पत्नी के अलावा परिवार के कई लोग मौजूद थे लेकिन समय रहते सभी लोग घर से सुरक्षित बाहर निकलने मे कामयाब हुए आग लगने से किसी तरह की जनहानि नही हुई है। इन्स्पेक्टर नाका के अनुसार रमाकान्त मिश्रा के घर मे लगी आग को चार गाड़ियो की मदद से बुझाया गया है आग मे उनके घर की गृहस्ती पूरी तरह से जल कर स्वाहा हो गई उनका कहना है कि आग की ज़द मे आकर घर मे रख्खे गैस के तीन सिलेन्डर भी फटे है। रमाकान्त मिश्रा के मकान मे जिस समय आग लगी उस समय आसपास के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तभी घर मे रख्खे गैस के सिलेन्डरो मे एक के बाद एक तेज़ धमाके होने लगे तो आस-पास रहने वाले लोग भी अपनी जान बचा कर आग से घिरे मकान से दूर भाग गए । नाका के भीडभाड़ वाले दुगावां मे रमाकान्त के मकान भीषण आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई। हालाकि आग लगने के बाद स्थानीय लोगो ने घर मे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग की चपेट मे आकर जब गैस सिलेन्डर दगने लगे तो लोगो ने आग बुझाने मे नही बल्कि आग से दूर भागने मे ही अपनी भलाई समझी !!


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु