Next media breaking!!
थाना नाका क्षेत्र में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।
सीओ कैसरबाग अमित कुमार राय के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नाका विश्वजीत सिंह व एसएसआई रणजीत सिंह व एस आई शशि त्रिपाठी व सभी चौकी प्रभारियों ने चलाया चेकिंग अभियान
चेकिंग के बाद नाका पुलिस टीम को ले कर एसएसआई रणजीत सिंह ने पैदल गस्त किया
गस्त के दौरान दारू की दुकान के बाहर खड़े संदिग्धों से पूछताछ के साथ रास्ते मे तीन सवारी गाड़ियों को रोक कर तलाशी लेते हुए चालान किये गए
सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटाते हुए दुकानदारों को गाड़ी रोड पर खड़ी न करने की हिदायत दी गई व हटा कर रोड के जाम से लोगो को निजाद दिलाई गई
(रिपोर्टर शादाब आलम )
Comments
Post a Comment