पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी


पूरी दुनिया में आज पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड के रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग किया। लेकिन हालही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी 500 रुपए के नोट पर लिखकर दी गई है।


त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर देवासओम ऑफिस को एक लिफाफा मिला। इस लिफाफे में एक पांच सौ रुपये का नोट था। नोट पर धमकी लिखी थी, 'पीएम मोदी को मार दिया जायेगा, उनका गला काट दिया जायेगा।'


पीएम मोदी को मारने की धमकी मलयालम भाषा में लिखी हुई थी। इस मामले के सामने आने के बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियो में हडकंप मच गया है। खुफिया एजेंसियो की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह पत्र कहां से और किसने भेजा है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु