ब्रेकिंग, लखनऊ!!

ब्रेकिंग, लखनऊ।


एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर एसपी पूर्वी सुरेश चन्द्र रावत ने किया आलमबाग कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण,



इस मौके पर उन्होंने अभिलेखों को अद्यतन किए जाने, जनसुनवाई को और अधिक पारदर्शी व जन सुलभ किए जाने का निर्देश दिए,


थाना परिसर में खड़े वाहनों का भौतिक सत्यापन अगले 15 दिवस में करने का लक्ष्य दिया,


थाना परिसर में खड़े 48 लावारिस वाहनों को शीघ्र नीलाम किए जाने हेतु क्षेत्राधिकारी आलमबाग को कहा गया,


उप निरीक्षकों के पास लंबित विवेचना के निस्तारण की समीक्षा की गई,



आलमबाग थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की गोष्ठी थाना परिसर में की गई,


गोष्ठी में नागरिकों द्वारा ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण की समस्या के बारे में बताया गया,


इस पर व्यवस्थित समाधान के लिए प्रभारी निरीक्षक आलमबाग को निर्देशित किया गया,


इसके बाद चंद्रनगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु