ट्रंप ने सेना से कहा ईरान पर हमला करो, फिर पीछे हटे


अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ईरान पर जवाबी सैन्य कार्रवाई की अनुमति दे दी थी लेकिन बाद में अपना मन बदल लिया !


न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के अनुसार व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि जवाबी सैन्य कार्रवाई की योजना थी. सैन्य कार्रवाई की योजना शुरुआती चरण में थी लेकिन बाद में ट्रंप ने मन बदल लिया !


न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि यह सैन्य कार्रवाई ईरान की ओर से अमरीकी जासूसी ड्रोन को मार गिराए जाने के जवाब में थी !


ईरान ने दावा किया है कि एक स्वचालित अमरीकी एयरक्राफ़्ट गुरुवार सुबह ईरानी हवाई क्षेत्र में आया था. ये सब वाक़ये तब हो रहे हैं जब दोनों देशों में तनाव चरम पर है !


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु