गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बालागंज
लखनऊ। अपराध की खबरो के मामले मे हमेशा सुर्खियो मे रहने वाले ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज के पास शुक्रवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो पक्षो मे हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने ताबड़तोड़ कई राउन्ड फायरिंग कर दी । गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग इधर उधर भागने लगे लोगो ने अपनी दुकानो के शटर गिरा दिए । सूचना पाकर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और दो लोगो को मौके से दबोच लिया। हालाकि फायरिंग मे किसी को गोली नही लगी है पुलिस एक गोली चलने की बात स्वीकार कर रही है जबकि प्रत्यक्ष दर्शियो का काहना था कि आधा दर्जन से ज़्यादा राउन्ड फायरिंग हुई है। मौके से पकड़े गए दो लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा ने बताया कि तोपखाना बाजागंज ठाकुरगंज के रहने वाले पियूषपाल और रितिक नाम के दो लोगो से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था उन्होने बताया कि दोनो पक्ष ही प्रापर्टी डींलिंग का काम करते है। इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा के अनुसार अम्बरगंज के रहने वाले फज़लुर्रहमान और मुसाहबगंज के रहने वाले कामिल को मौके से पकड़ा गया है। उन्होने कहा कि पूरे मामले की जाॅच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार शुक्रवार शाम बालागंज से करीब सौ मीटर अन्दर जल निगम रोड पर कुछ लोगो ने चार राउन्ड फायरिग की थी रोड पर फायरिंग के बाद वही कुछ दूर पर बने एक प्रापर्टी डीलर के कार्यालय मे भी दो पक्षो के बीच विवाद के बाद कई राउन्ड फायरिंग हुई हालाकि फायरिंग मे किसी को गोली नही लगी लेकिन दोनो तरफ से दर्जन भर से ज़्यादा लोगो मे मारपीट और फायरिंग हुई थी फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुॅची और दो लोगो को मौके से दबोच लिया गया। एएसपी नगर पिश्चम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने फायरिंग की बात से इन्कार नही किया है उनका कहना है कि दो लोगो के बीच पुराने विवाद की बात सामने आई है दो लोगो को मौके से पकड़ा गया है उनसे पूछताछ जारी है पूरे मामले की जाॅच की जा रही है उन्होने बताया कि गोली चलने की सूचना की पुष्टि करने का प्रयास जारी है। आपको बता दे कि घटना स्थल उस चैराहे के करीब है जिस बालागंज चैराहे के करीब पिछले कई दिनो से लगातार सीओ और इन्स्पेक्टर भारी पुलिस फोर्स के साथ लम्बे समय तक चेकिग करते देखे गए है। भारी सख्या मे क्षेत्र मे पुलिस के मुस्तैद रहने के बावजूद दबंगो मे पुलिस का कोई खौफ न होना बड़ा सवाल है ठाकुरगंज क्षेत्र मे ही पिछले तीन महीनो के अन्दर पप्पू खान और छोटू लोधी की गोली मार कर हत्या की सनसनी खेज घटनाए घटित हो चुकी है हालाकि पुलिस इन दोनो वारदातो का खुलासा कर आरोपियो को जेल भेज चुकी है बावजूद इसके क्षेत्र मे दिन दिहाड़े लबे सड़क कई राउन्ड फायरिंग होना पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाती है वो भी तब जब पुलिस के आला अफसर खुद पुलिस फोर्स के साथ सड़को पर उतर कर अपराधियो को सुधर जाने का सन्देश देकर और जनता से पुलिस का बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास कर रहे है।
Comments
Post a Comment