गोंडा में दो पक्षों के विवाद में सांप्रदायिक हिंसा
चार लोग घायल, गांव में भारी फोर्स तैनात
गोंडा जिले की कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बसेरिया के मजरा पठान पुरवा गांव में दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद को सुलझाने को लेकर दो पक्षों की मारपीट ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया।
देखते ही देखते एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया। जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए।
घायलों को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
हालत गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही एक पक्ष ने अपना बचाव करने के लिए गैर रिहायशी छप्परों में आग लगा दी।
घटना की सूचना पूरे गांव में फैलते ही मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया।
Comments
Post a Comment