तालकटोरा पुलिस का सराहनीय कार्य
लखनऊ।
तालकटोरा पुलिस का सराहनीय कार्य।
गुमशुदा हुए दो बच्चों को कुछ ही घंटों में थाना चौक क्षेत्र की पार्क से इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह ने सकुशल किया बरामद।
परिवार की तहरीर पर इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह ने मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई और पुलिस टीम के साथ कुछ ही घंटे में बच्चों को सकुशल किया बरामद।
12साल का कृष्णा गुप्ता दूसरा बच्चा 7 साल का सात्विक गुप्ता दोनो बच्चों को सकुशल किया बरामद और बरामद कर उनके घर वालो को सौंपा घर वालो से मिल के बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
परिवार वालों ने तालकटोरा पुलिस और इंस्पेक्टर के कार्य की की सराहना।
Report-shadab aalam
Comments
Post a Comment