क्या युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं अमरीका और ईरान
खाड़ी में तनाव गहराता जा रहा है. हाल में अमरीका ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके ज़रिए वो दावा कर रहा है कि गुरुवार को ओमान की खाड़ी में दो टैंकरों पर हुए हमले के लिए ईरान ज़िम्मेदार है !
हालांकि अब भी घटना के बारे में बहुत कुछ सामने आना बाकी है. लेकिन ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ये सबूत सबकुछ साफ कर रहा है. तो इससे सवाल उठ रहे हैं कि अब आगे क्या होगा: अमरीका इसका क्या जवाब दे सकता है? मामला बेहद गंभीर होता जा रहा है !
दावा किया जा रहा है कि पेंटागन की ओर से जारी किए गए धुंधले वीडियो में एक छोटा ईरानी जहाज़ नज़र आ रहा है और इस जहाज़ का क्रू गुरुवार को हमले का शिकार हुए दो टैंकरों में से एक के बाहरी हिस्से से विस्फोटक निकाल रहे थे. इस मामले को लेकर ईरान और ट्रंप प्रशासन, दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हैं.
Comments
Post a Comment