संजय गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक उत्तरी से मिले व्यापारी !!

   तेलीबाग बाजार में दो व्यापारियों के वहां बीती रात हुई चोरी की घटना से आक्रोशित व्यापारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी से मिले ! व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से तेलीबाग बाजार में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए चोरों को पकड़ने एवं रकंम बरामदगी की मांग ! पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने व्यापारियों को घटना का जल्दी खुलासा करने का आश्वासन दिया !



तेलीबाग बाजार में बीती रात शुक्रवार को सुभाष क्लॉथ सेंटर एवं साईं राम वस्त्रालय के वहां चोरों द्वारा ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपए की नगदी एवं माल की दोनों दुकानों से हुई घटनाओं के चोरों को शीघ्र पकड़ने एवं रकम बरामद करने की मांग को लेकर तेलीबाग के व्यापारी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक उत्तरी से उनके गोमतीनगर स्थित कार्यालय में मिले, व्यापारी नेता संजय गुप्ता एवं तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजन मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक उत्तरी से बाजार में लगातार घट रही घटनाओं पर आक्रोश जताया तथा त्वरित हुई चोरी की घटना को तुरंत खोलने की मांग की प्रतिनिधिमंडल में भुक्तभोगी व्यापारी सुभाष क्लॉथ सेंटर के स्वामी सुभाष अग्रवाल एवं साईं राम वस्त्रालय के स्वामी विनोद अग्रवाल भी शामिल थे, भुक्तभोगी व्यापारी सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि चोर उनकी दुकान से लगभग 40000 नगद एवं माल ले गए हैं तथा विनोद अग्रवाल ने बताया उनकी दुकान से ₹70000 लगभग चोरी कर ले गए हैं उन्होंने बताया कि चोरो ने कटे-फटे नोट एवं सिक्के भी गल्ले में नहीं छोडे, सब ले गए, व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से तेलीबाग बाजार में गश्त बढ़ाने तथा चोरों को पकड़ने और माल बरामद करने की मांग की, पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया तथा व्यापारियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ कैंट के प्रभारी एवं लखनऊ उपाध्यक्ष मोहित कपूर ,तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजन मिश्रा, भुक्तभोगी व्यापारी सुभाष चंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, महामंत्री मोहम्मद निजाम, सुमित अग्रवाल ,गोपाल जालान, रिंकू सिंह ,सभासद राम नरेश यादव सहित कई व्यापारी थे !



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु