Lucknow
*ब्रेकिंग*
एसएसपी लखनऊ के निर्देशो पर काम कर रही आलमबाग पुलिस पूरी तरह सतर्क
क्षेत्र में शांति व्यवस्था व अपराधियो के खिलाफ अभियान के तहत आलमबाग पुलिस ने किया पूरे पुलिस बल के साथ गस्त
आलमबाग थाना क्षेत्र में सीओ आलमबाग संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एस आई राय बहादुर एस आई वैभव सिंह व सभी चौकी इंचार्ज ने मिल कर किया गस्त चन्दन नगर मार्केट से टेडी पुलिया पटेल नगर क्षेत्र में बनी पार्को तक किया गस्त।
थाना क्षेत्र के सभी इलाके में गश्त में सभी दरोगाओं के साथ आलमबाग पुलिस टीम मौजूद
(रिपोर्टर शादाब आलम )
Comments
Post a Comment