प्राथना सभा में शैक्षिक गतिविधि व प्रश्ननोत्तरी सीख रह प्रशिक्षु

 गोंडा - खोरहंसा।  एडी बेसिक व डायट प्राचार्य विनय मोहन वन के कुशल नेतृत्व व बेहतर शिक्षा के प्रति उनके रुचि के कारण डीएलएड के प्रशिक्षु प्रार्थना सभा में शैक्षिक गतिविधि व प्रश्ननोत्तरी सीखरहे हैं। वे स्वयं प्रार्थना सभा में प्रशिक्षुओं के साथ शामिल होकर उन्हें शिक्षक, शिक्षण और उनके भविष्य के दायित्तवों से उन्हें रुबरु कराते हैं।डीएलएड के प्रशिक्षु प्रार्थना सभा के बाद विज्ञान, शैक्षिक मनोविज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन के बारे में एक दूसरे से प्रश्न करते हैं। भूगोल, अर्थ शास्त्र, राजनीति शास्त्र, वायु मण्डल, जल मण्डल, सोलर सिस्टम पर भी प्रार्थना सभा पर ही चर्चा होती है।प्रशिक्षुओं के भविष्य के अध्यापक जीवन में काम आने वाले विद्यालय प्रबंधन, रखरखाव, स्वच्छता, स्वास्थ्य व टीम भावना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाती है। शैक्षिक गतिविधियां और खेल के प्रति प्रशिक्षुओं को आकर्षित किया जाता है। डायट पर मंगलवार को प्राचार्य की मौजूदगी में प्रशिक्षुओं को शैक्षिक गतिविधि व प्रश्ननोत्तरी का अभ्यास कराया गया। प्रवक्ता कुसुमलता तिवारी, ज्ञान बहादुर, मोहम्मद शरीफ, वीके पाण्डेय, डा अभय मिश्र शमशाद अहमद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु