ईद मिलन में बरसे सौहार्द के फूल
Gonda - खोरहंसा! मुस्लिम इन्टलेक्चुवल फोरम की जानिब से गुरुवार को मुन्नन खां चौराहे के पास स्थित एक रिजारट में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिले भरके सभी धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय के लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। ईद मिलन के माध्यम से सदियों से भारत की खूबसूरती रही विविधता में एकता प्रेम, भाई चारा व सौहार्द के फूल बरसे।देखने से तो मालूम होरहा था जैसे पूरा हिन्दुस्तान अपने गंगा जमुनी तहजीब के साथ एक हाल में मौजूद हो। मुख्य अतिथि सीडीओ आशीष कुमार ने इस तरह के प्रोग्राम को आज के समाज के लिए जरुरी व प्रेरणा दायक बताया। उन्होंने कहा एक मनुष्य का दूसरे मनुष्य की सेवा ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद व रमजानुल मुबारक दूसरों के दुख दर्द भूख प्यास का एहसास कराते हैं। यह हम सबको दूसरे लोगों के सेवा करने के लिए प्रेरणा देते हैं। मौलाना जमील सिद्दीकी ने कहा कि हम सब एक ही मालिक के बनाए हुए इंसान हैं इसलिए जरुरी है कि हमसब एक दूसरे के दुख सुख में बराबर के हिस्सेदार हों। यही रमजान, ईद और आज के इस ईद मिलन समारोह का मतलब व उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि डा ओएन पाण्डेय व उप श्रमायुक्त शमीम अहमद अंसारी, पूर्व चेयरमैन कमरुददीन, कामरेड सुरेश चन्द तिरपाठी, सरदार तिरलोचन सिंह, दीनानाथ तिवारी ने भी अपने सम्बोधन में आयोजकों की तारीफ की। सभी ने कहा इस तरह के प्रोग्राम समाज के एकता, अखण्डता व मजबूती के लिए जरुरी है। एमआईएफ उपाध्यक्ष मुश्फिक अहमद खां व डा सादिर खां ने आये हुए महमानों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। संरक्षक हाजी लतीफुररहमान खां ने इस समारोह के उद्देश्य के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। एमआईएफ सदर डा महमूद आलम ने सभी आये हुए महमानों का शुक्रिया अदा किया। नजमी कमाल के संचालन में होरहे इस कार्यक्रम में जमशेद वारसी, राजीव रस्तोगी, महेन्द्र सिंह, रमन तिवारी सचिन कुमार, कल्पना देवी, हरजीत सिंह छाबड़ा, एसपी मिश्र, राघवराम मिश्र, अमजद खां, दिनेश तिवारी एडवोकेट, पवन जयसवाल,डा डीके राव, शैलेश कुमार पाण्डेय, राजेश जयसवाल, जमीलुरहमान, हरकेश मिश्र रहे।
Comments
Post a Comment