अल्लाह से बख्शीश के लिए नम हुईं आंखें
गोंडा - अलविदा अलविदा ए माह-ए-रमज़ान अलविदा रमज़ान-उल-मुबारक के आखिरी ज़ुमा अलविदा की नमाज़ पढ़ने के लिए शुक्रवार को गोंडा जिले की तमाम मस्जिदों में भारी भीड़ रही। खुदा की बारगाह में पहुंच जहां लोग नम आंखों से अपने बख्शीश की दुआं मांगीं। वहीं मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआएं खैर पढ़ी। शुक्रवार को जिले के शहर से लेकर गांव कस्बों की मस्जिदों में अलविदा की नमाज़ बड़ी ही अकीदत के साथ अदा की गई। सुबह होते ही हर मुसलमान जुमातुल विदा की नमाज़ की तैयारी में लग गया था। रमज़ान माह का आखिरी जुमा होने के कारण नमाज़ का वक्त होते होते बड़ी तादाद में लोग मस्जिदों में पहुंचे। जहां मस्जिदें रोज़ेदारों की तादाद के सामने छोटी पड़ गई। इस पाक माह के विदा होने का गम हर रोज़ेदारों के चेहरों पर साफ छलकती दिखी। हर किसी की आंखें रमज़ान-उल-मुबारक के विदा होने के एवज में नम रही। इबादत के जज्बे से लबरेज़ रोज़ेदारों की तादाद मस्जिदों की तरफ रुख किए हुए बढ़ती रही और बड़ी ही अकीदत के साथ जुमातुल विदा की नमाज़ अदा की गई। शहर के मनिहारान मस्जिद, मिनाई मस्जिद, तकिया मस्जिद, छावनी मस्जिद, हयात मस्जिद, डिप्टी मस्जिद समेत गांव कस्बों...