Posts

Showing posts from May, 2019

अल्लाह से बख्शीश के लिए नम हुईं आंखें

Image
गोंडा - अलविदा अलविदा ए माह-ए-रमज़ान अलविदा रमज़ान-उल-मुबारक के आखिरी ज़ुमा अलविदा की नमाज़ पढ़ने के लिए शुक्रवार को गोंडा जिले की तमाम मस्जिदों में भारी भीड़ रही। खुदा की बारगाह में पहुंच जहां लोग नम आंखों से अपने बख्शीश की दुआं मांगीं। वहीं मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआएं खैर पढ़ी।  शुक्रवार को जिले के शहर से लेकर गांव कस्बों की मस्जिदों में अलविदा की नमाज़ बड़ी ही अकीदत के साथ अदा की गई। सुबह होते ही हर मुसलमान जुमातुल विदा की नमाज़ की तैयारी में लग गया था। रमज़ान माह का आखिरी जुमा होने के कारण नमाज़ का वक्त होते होते बड़ी तादाद में लोग मस्जिदों में पहुंचे। जहां मस्जिदें रोज़ेदारों की तादाद के सामने छोटी पड़ गई। इस पाक माह के विदा होने का गम हर रोज़ेदारों के चेहरों पर साफ छलकती दिखी। हर किसी की आंखें रमज़ान-उल-मुबारक के विदा होने के एवज में नम रही। इबादत के जज्बे से लबरेज़ रोज़ेदारों की तादाद मस्जिदों की तरफ रुख किए हुए बढ़ती रही और  बड़ी ही अकीदत के साथ जुमातुल विदा की नमाज़ अदा की गई। शहर के मनिहारान मस्जिद, मिनाई मस्जिद, तकिया मस्जिद, छावनी मस्जिद, हयात मस्जिद, डिप्टी मस्जिद समेत गांव कस्बों...

आसिफी में अदा की गई अलविदा की नमाज़ !

Image
आसिफी में अदा की गई अलविदा की नमाज़ , मौलाना कल्बे जव्वाद  ने पढ़ा खुदबा !! lucknow - असिफी मस्जिद में शिया धर्मगरु मौलाना कल्बे जव्वाद साहब ने नमाज़ पढाई और क़ौम की हिफाज़त के लिए दुआ भी करवाया !! सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे जिसमे RAF , PAC व यू0 पी0 पुलिस भी मौजूद रही !!

कैबिनेट में हिस्सेदारी न मिलने से JDU नाराज, नीतीश कुमार ने किया इशारा

Image
नीतीश कुमार ने कहा कि हमें सांकेतिक प्रतिनिधित्व की जरूरत नहीं है. जब हम साथ हैं तो हमें किसी भी तरह की सांकेतिक हिस्सेदारी की जरूरत नहीं है. हम बीजेपी से नाराज नहीं है  ! नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के साथ जेडीयू की अप्रत्यक्ष रूप से तकरार सामने आई है. इस बार मोदी सरकार में जेडीयू ने कोई भी मंत्री पद नहीं लिया है. इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में जताया कि पार्टी बीजेपी से नाराज है. उन्होंने कहा, मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि हम 3 सीटों की मांग कर रहे हैं जो सरासर गलत है ! पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने साफ कह दिया कि उनकी उम्मीद थी कि संख्या बल के आधार पर बीजेपी सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में जगह देगी मगर ऐसा नहीं हुआ ! नीतीश कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार बीजेपी प्रभारी उपेंद्र यादव से मुलाकात के दौरान इस बात का प्रस्ताव रखा था कि संख्या के आधार पर सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलनी चाहिए मगर ऐसा नहीं हुआ...

निर्मला सीतारमण को मिली देश के खजाने की चाबी, बनीं पहली महिला वित्त मंत्री

Image
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. वित्त मंत्रालय का कार्यभार निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है. इसी के साथ वह पहली महिला वित्त मंत्री बन गई हैं. मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में वह पहली महिला रक्षा मंत्री बनी थीं. हालांकि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए कुछ वक्त के लिए वित्त मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय अपने पास रखे थे !  नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. वित्त मंत्रालय का कार्यभार निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है. इसी के साथ वह पहली महिला वित्त मंत्री बन गई हैं. मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में वह पहली महिला रक्षा मंत्री बनी थीं. हालांकि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए कुछ वक्त के लिए वित्त मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय अपने पास रखे थे. लेकिन 5 वर्षों के लिए अब निर्मला सीतारमण के पास फुल टाइम वित्त मंत्रालय रहेगा. इसके अलावा उन्हें कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय संभालने का जिम्मा भी दिया गया है ! तमिलनाडु के मदुरई में जन्मी निर्मला सीतारमण ने अपनी स्कूली शिक्षा तिरुचिरापल्ली से ली है. उन्होंने यहां के सीताल...

PM मोदी ने फिर चौंकाया, नंबर 3 पर शपथ लेने वाले शाह बने सरकार में नंबर 2

Image
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भले ही तीसरे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली, मगर मंत्रालयों के बंटवारे में उन्हें सरकार में नंबर दो की हैसियत दिलाने वाला मंत्रालय मिला है. गुजरात की तरह अब केंद्र सरकार में भी नरेंद्र मोदी के गृहमंत्री होंगे अमित शाह ! बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के हाथ से गृह मंत्रालय निकल कर अमित शाह के पास पहुंच गया है. शुक्रवार को हुए मंत्रालयों के बंटवारे में राजनाथ सिंह की जगह अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय की कमान दी है. गृह मंत्रालय के बारे में कहा जाता है कि इसकी कमान मिलने का मतलब है सरकार में नंबर दो की हैसियत. यूं तो मंत्रियों की सूची में पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह का ही नाम है, मगर उन्हें सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले गृ मंत्रालय की जगह रक्षा मंत्रालय ही मिला है ! खास बात है कि गुरुवार को मंत्रियों के शपथ लेने के क्रम से भी सस्पेंस बनाकर रखा गया. राजनाथ सिंह ने 2014 की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी के तुरंत बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. माना जा रहा था कि वह दोबारा गृहमंत्री बनेंगे. वहीं अमित शाह के तीसरे स्थान पर शपथ लेने से उनके वित...

अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने पर आक्रोशित हुए लोग

अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने पर आक्रोशित हुए लोग, मऊ बलिया रोड किया जाम ! यूपी के मऊ जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इससे आक्रोषित स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह 2 घंटे मऊ-बलिया मार्ग को जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खालिसपुर में किन्हीं आसामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने तत्काल प्रतिमा बदलने और वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग को लेकर मऊ-बलिया मार्ग पर प्रदर्शन करने लगे। इससे जाम लग गया और सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार रोड पर लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी पहुंचे। जहां पर उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने की काफी कोशिश की। आक्रोशित लोगों ने करीब 2 घंटे बाद जाम समाप्त किया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।

शपथ से पहले मोदी ने किया शहीदों को नमन, बापू और अटलजी को दी श्रद्धांजलि!

नई दिल्ली,30 मई । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति परिसर भवन में प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले मोदी राजघाट पहुंचे वहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि तक पैदल चलकर गए। अटलजी को याद करते हुए मोदी ने सीस झुकाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल समाधि स्थल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर, जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। जहां पर नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

शपथ ग्रहण में परिवार को नहीं मिला न्योता, बहन बोलीं- मोदी का जीवन राष्ट्र को समर्पित

Image
वसंती बेन ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मुद्दे पर आजतक से हुई खास बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया है. इससे पहले भी जब नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ लिया था तब भी परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं हुआ था ! नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के 6,000 दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है लेकिन उनके परिवार को ही आमंत्रित नहीं किया गया है. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा ! इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन वसंतीबेन ने दी. वसंतीबेन ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मुद्दे पर आजतक से हुई खास बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया है. इससे पहले भी जब नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ लिया था तब भी परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं हुआ था ! वसंती बेन ने कहा, 'भाई-बहन की भावनाएं होती हैं. बहन,...

पीसीएस मेंस 2018 रोकने के लिए याचिका

Image
प्रतियोगी छात्रों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके पीसीएस मेंस 2018 स्थगित करने की मांग की गई है। कहा गया है कि यह परीक्षा पीसीएस मेंस 2017 का परिणाम घोषित कर अंकपत्र दिखाने के बाद ही ली जाए। क्योंकि दो की जगह एक वैकल्पिक विषय का चुनाव करना है। पिछली परीक्षाओं के अंकों की जानकारी मिलने पर अभ्यर्थियों के लिए एक वैकल्पिक विषय का चयन करने में आसानी होगी। याचिका पर ग्रीष्मावकाश के पूर्व सुनावई होने की संभावना है। अभिषेक त्रिपाठी व अन्य की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि पीसीएस मेंस 2018 17 जून को प्रस्तावित है। इस बार परीक्षा में दो की जगह एक वैकल्पिक विषय चुनना है जबकि इससे पहले दो वैकल्पिक विषयों का चयन करना पड़ता था। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 का परिणाम नहीं घोषित किया है, जिसमें अभ्यर्थियों ने दो वैकल्पिक विषयों की परीक्षा दी थी। पीसीएस मेंस 2018 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक विषय छोड़ना है। पिछली परीक्षा के अंकपत्र दिखाए जाने पर अभ्यर्थियों को सही विषय का चयन करने में आसानी होगी। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि अब तक पीसीएस मेंस 2016 के अंकपत्र भी नहीं दिखाए ग...

प्रताड़ना से तंग सीआरपीएफ जवान पुल से गंगा में कूदा

Image
वाराणसी में सोमवार को राजघाट पुल से सीआरपीएफ का एक जवान गंगा में कूद गया। नदी में मौजूद मल्लाहों ने तत्काल उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जवान को पहले लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।   जवान चंदौली के साहूपुरी कैंप में तैनात है। घटना के वक्त वह ड्यटी से लौट रहा था। उसके पिता ने बटालियन के हवलदार मेजर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इससे तंग आकर उनके बेटे ने ऐसा कदम उठाया है। हालांकि कैंप कमांडेंट ने आरोपों को खारिज कर दिया है।  चौबेपुर थाना क्षेत्र के चम्बा निवासी 38 वर्षीय अविनाश सिंह साहूपुरी सीआरपीएफ कैंप में कांस्टेबल है। उसका परिवार गांव में रहता है। जवान के पिता शमशेर बहादुर ने बताया कि अविनाश शनिवार की शाम को ड्यूटी करके गांव आता है और सोमवार की सुबह ड्यूटी पर चला जाता है। सोमवार की सुबह वह ड्यूटी पर गया और कैम्प से लौटते समय गंगा में कूद गया।  पिता का आरोप है कि अविनाश की बटालियन का हवलदार मेजर लगातार प्रताड़ित करता है। वह बार बार उसे निलम्बित कराने की धमकी देता है, जि...

योगी ने की नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक

Image
CM योगी ने की नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक, स्मृति ईरानी और रवि किशन भी हुए शामिल !! लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की।बैठक में प्रदेश प्रभारी जे पी नड्डा और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। योगी ने कहा कि इन चुनावों में जनता ने प्रत्याशी और किसी पार्टी से उपर उठकर देश के प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए आगे आकर आक्रामक तरीके से मतदान किया। पूरे चुनाव भर यह देखने को मिला। आज इसका परिणाम है कि भाजपा ने देश भर में 303 सीटें हासिल कीं। उनमें से 64 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं। सीएम योगी ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से परिचयात्मक बैठक करनी थी, जो अब शपथ ग्रहण और संसद सत्र के लिए दिल्ली का रूख करेंगे। मुख्यमंत्री ने सांसदों को दोपहर भोज भी कराया। बैठक में शामिल हुए सांसदों में स्मृति ईरानी और रवि किशन भी थे। स्मृति ने अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया जबकि रवि किशन ने गोरखपुर सीट पर जीत दर्ज की।  

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सोनिया-राहुल

Image
  संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोनिया के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी और पार्टी के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद भी इस समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में गुरूवार की शाम सात बजे शुरू होगा । इससे पहले, 30 जून के इस शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को छोड़कर भारत ने बिम्सटेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टरल टेक्निकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन) जिनमें बांग्लादेश, भुटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड को आमंत्रित किया गया। इसके साथ ही, शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय राजनेताओं, मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं को भी न्यौता दिया गया है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए सीटों के लिहाज से 300 का आंकड़ा पार कर गई। उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। ममता बनर्जी ने यह फैसला उस खबर के...

नए मंत्रियों पर मंथन, सामने आएंगे चौंकाने वाले नाम !

Image
  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी मुलाकात की. गुरुवार को नई सरकार शपथ ग्रहण करने वाली है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों नेताओं के बीच में क्या बातचीत हुई लेकिन संभवत: दोनों ने कैबिनेट बनाने को लेकर बातचीत की है. अमित शाह ने मंगलवार को भी प्रधानमंत्री के साथ बैठक की थी ! बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 7 लोककल्याण मार्ग पर लगभग 4 घंटे तक बैठक चली. दिन में 2 बजे अमित शाह प्रधानमंत्री के आवास पर बैठक के लिए गए थे और यह बैठक 6 बजे शाम में संपन्न हुई. फिलहाल सबकी निगाहें अब कैबिनेट पर हैं, क्योंकि कई नाम हवा में तैर रहे हैं !    बीजेपी सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ पार्टी नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, मेनका गांधी और जे.पी. नड्डा को फिर से कैबिनेट में रखा जा सकता है. अकाली दल बादल की हरसिमरत कौर बादल और एलजेपी के रामविलास पासवान भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं !  इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री और ...

मोदी जी सॉरी, शपथ ग्रहण में नहीं आऊंगी - ममता

Image
    ममता ने एक चिट्ठी जारी कर लिखा है कि भाजपा ने इस कार्यक्रम में मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को बुलाया है और इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है. ममता ने कहा है कि ये राजनीतिक हत्या नहीं है, बल्कि आपसी रंजिशों के मसले हैं ! नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले सियासी हलचल बढ़ने लगी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में आने से इनकार कर दिया है, जबकि पहले उन्होंने हामी भरी थी. ममता ने एक चिट्ठी जारी कर लिखा है कि भाजपा ने इस कार्यक्रम में मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को बुलाया है और इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है. ममता ने कहा है कि ये राजनीतिक हत्या नहीं है, बल्कि आपसी रंजिशों के मसले हैं ! ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा है, 'बधाई, नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आपके संवैधानिक आमंत्रण को मैंने स्वीकार कर लिया था और आपके शपथ ग्रहण समारोह में मैं आने को तैयार थी. लेकिन पिछले कुछ समय में मैंने रिपोर्ट्स देखी हैं कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि उन्होंने भाजपा के उन 54 कार्यकर्ताओं के परिवार को भी न्योता ...

Lucknow

  ब्रेकिंग, लखनऊ। भाजपा नेता व हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव से समाजवादी युवजन सभा के सचिव सचिन सिंह ने मांगी 10 लाख रुपये रंगदारी, हज़रतगंज में आरोपी सपा नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर हज़रतगंज पुलिस ने आरोपी सपा नेता को किया गिरफ्तार। (हिमांशु त्रिपाठी)

Lucknow breaking

Image
ट्रक के नीचे फसी स्कूटी को 20 किलोमीटर तक खींचता ले गया ट्रक ड्राइवर------------------लखनऊ काकोरी थाना क्षेत्र मे दुबग्गा कानपुर बाइपास चौराहे पर ट्रक ने स्कूटी सवार हेमू और भंडारी नामक युवको ट्रक चढ़ाने का प्रयास दोनो युवक ने स्कूटी से कूद कर बचाई जान ट्रक के नीचे फसी स्कूटी को खींच ले गया मलिहाबाद चौराहे तक पुलिस की सतर्कता से पकड़ा ट्रक मलिहाबाद मे पकड़ा गया। स्कूटी मालिक का मो. न.6394673746

बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या !

Image
UP: बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या, मिठाई के डिब्बे में पिस्टल छिपाकर लाए थे हमलावर !! उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बसपा नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को आज मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मामा-भांजे नजीबाबाद में गुरुद्वारे के सामने स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक करीब पौने तीन बजे यहां पहुंचे, दो युवक ऑफिस के अंदर गए। युवकों के हाथ में मिठाई का डिब्बा था, जिसके अंदर पिस्टल रखी हुई थी। युवकों ने अंदर जाकर पूछा कि हाजी एहसान कौन है और डिब्बे में से पिस्टल निकालकर दोनों पर गोलियां बरसा दी, गोलियां बरसाकर तीनों युवक कोटद्वार की दिशा में बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में एडीशनल एसपी ने कहा, 'अज्ञात हमलावरों ने बीएसपी नेता पर उस समय गोली चलाई, जब वह अपने भतीजे के साथ दोपहर 3 बजे अपने कार्यालय में थे। प्रथम दृष्टया यह दुश्म...

मैं PM मोदी के शपथ ग्रहण में जाऊंगी - ममता

Image
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सिलसिले के बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। 30 मई को होने वाले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने अन्य मुख्यमंत्रियों से भी कहा है। क्योंकि यह एक संवैधानिक कार्यक्रम है, समारोह में उपस्थित होने की कोशिश करूंगी। हां मैं जाऊंगी। बता दें कि पीएम मोदी 30 मई को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं और इसमें बिमस्टेक के नेता भी शामिल होने वाले हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। साथ ही, मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी। राष्ट्रपति भवन ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ''राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता ...

ब्रिटेन का PM बनने की रेस में शामिल हुआ पाक बस ड्राइवर का बेटा, भारतीयों का भी समर्थन

Image
49 साल के साजिद जाविद के पिता 1960-61 में जब पाकिस्तान आए तो वे मुफलिसी की हालत में थे ! उनकी जेब में तब एक मात्र पाउंड था ! उन्होंने ब्रिटेन में बस चलानी शुरू की और इसी के साथ शुरू हुआ विलायत में खुद को स्थापित करने का सफर !  साजिद जाविद अपने पिता के संघर्ष की इस कहानी को अक्सर दोहराते हैं ! ब्रिटेन में चल रहे प्रधानमंत्री पद की रेस का भारत और पाकिस्तान से कनेक्शन जुड़ गया है !  पाकिस्तानी मूल के ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावीद इस रेस में शामिल हो गए हैं ! इस वक्त ब्रिटेन के गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे कंजर्वेटिव पार्टी के नेता साजिद जाविद ने कंजर्वेटिव पार्टी के चुनाव में शामिल होने की मंशाल जाहिर की है ! साजिद के पिता भारतीय थे जबकि उनकी मां पाकिस्तानी थीं ! हालांकि देश की आजादी के साजिद का परिवार पाकिस्तान चला गया ! 1960 के दशक में साजिद जाविद के पिता ब्रिटेन चले गए और वहीं पर अपना करियर संवारा ! ब्रिटेन की कैबिनेट में सबसे सीनियर मंत्री का पद संभाल रहे साजिद जाविद ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी किया और इस बात की घोषणा की. साजिद जाविद के मुताबिक, ''मैं अगले कंज...

TMC के 2 MLA बीजेपी में शामिल

Image
     देश में चुनाव भले ही खत्म हो गए हो, लेकिन दल-बदल का खेल जारी है. पश्चिम बंगाल से तीन विधायक मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए !इसमें बीजेपी नेता मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशू राय शामिल हैं ! लोकसभा चुनाव में प्रभावकारी प्रदर्शन के बाद बीजेपी राज्य में अपनी स्थिति और मजबूत बनाने में लगी है. शुभ्रांशू राय को आम चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था ! हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में 36 का आंकड़ा देखने को मिला. कई बार ऐसी स्थिति बनी कि जब दोनों दलों के दिग्गज नेताओं के बीच काफी तनावपूर्ण बयान देखने-सुनने को मिले और लगा कि दोनों पार्टियों के नेताओं में रिश्ते सामान्य होने में काफी वक्त लग जाएगा ! हालांकि चुनावी तनाव को दरकिनार करते हुए ममता बनर्जी 30 मई को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ लेने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और इसके लिए वह 29 मई को दिल्ली पहुंच जाएंगी ! पश्चिम बंगाल से...

अली अली की सदाओं के साथ निकला ताबूत

Image
हज़रत अली अ0 स0 की शहादत पर सोमवार को रौज़ा -ऐ -शबीह नजफ़ से इमाम अली का ताबूत निकाला गया ! इस जलूस में हज़ारों की तादात में महिलाएं ,बच्चे, जवान व बुज़ुर्ग अज़ादार मौजूद थे !  सुबह की नमाज़ के बाद मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अशफाक साहब ने मजलिस को खिताब किया जिसमे अज़ादार सर पीट पीट कर रोने लगे और अपने इमाम की शहादत को याद किया , फिर जुलूस ग़मगीन माहौल व अली-अली की सदाओं के साथ बिल्लौचपुरा , टुरियागंज , हैदरगंज होते हुए तालकटोरा की कर्बला पंहुचा ! जहाँ पूरे दिन अज़ादारों ने ताबूत की ज़ियारत की और पूरे दिन मजलिस मातम का सिलसिला चलता रहा ! पूरे जुलूस में सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम थे तथा ड्रोन कैमरे से निगरानी भी हुई ! रिपोर्ट - ज़हीर अब्बास  

दरोगा को पीटा, सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास

जैदपुर थाना क्षेत्र के सतावां ग्राम पंचायत में हुई घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रुपये के लेनदेन की शिकायत पर दरोगा गया था जांच करने दरोगा पर महिलाओं से अभद्रता व लूट का aarop  समझौते के बाद भी रुपया न दिए जाने संबंधी आवेदन की जांच करने जैदपुर के दरोगा सोमवार को दूसरे के हलके में पहुंच गए। इस पर दरोगा की पिटाई हुई। आरोप है कि दबंग ने दरोगा से सर्विस रिवाल्वर तक छीनने का प्रयास किया। पिटाई की सूचना मिलते ही थाने में हड़कम्प मच गया। दरोगा का मेडिकल चेकअप सीएचसी जैदपुर में कराया गया। उधर, भुक्तभोगी ने दरोगा पर आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर दरोगा ने महिलाओं से अभद्रता की, मारापीटा और रुपए लूट लिया। इसे लेकर तहरीर भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जैदपुर थाना क्षेत्र के गांव पाटमऊ निवासी अजय से ट्रैक्टर खरीदवाने के नाम पर ग्राम सतावां के सुरेंद्र कुमार ने तीन लाख 35 हजार रुपये कुछ माह पहले लिए थे। लेकिन उसने अजय को ट्रैक्टर खरीदवाकर नहीं दिया। अजय ने कई बार अपने रुपए की मांग की मगर सुरेन्द्र उसे टालता रहा। इस पर अजय ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस की मौजूदग...

24 पशुओं को बरामद किया

बाराबंकी । वध के लिए ले जाए जा रहे ट्रक भरकर प्रतिबंधित पशुओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने ट्रक से 24 पशुओं को बरामद कियाहै और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। एसपी के आदेश पर गोकशी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार अलस सुबह को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। महार मोड़ पर प्रतिबंधित पशु भरकर ले जाए जा रहे एक ट्रक को रोका। जिसकी तलाशी में पुलिस ने 24 गोवंशीय पशु बैल व सांड़ बरामद किए। पुलिस ने ट्रक के चालक अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदरौली निवासी शोहराब पुत्र मुक्तदिर को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी पुलिस के अनुसार आरोपित के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में महादेवा चौकी इंचार्ज अभिमन्यु शुक्ला सहित एसआई घनश्याम पाठक, सिपाही लोकेश सेन, राजेंद्र वर्मा और मोनू यादव भी शामिल थे।

30 मई को दूसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

Image
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ 30 मई को लेंगे. इस बावत राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर अकाउंट से जारी सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी को 30 मई की शाम 7 पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे !

इमरान खान ने फोन कर दी जीत की बधाई तो मोदी बोले- आतंकवाद मुक्त माहौल बनाएं

Image
लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इसी साल हुए पुलवामा हमले के बाद इमरान खान और नरेंद्र मोदी के बाद यह पहली बातचीत है ! लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इसी साल हुए पुलवामा हमले के बाद इमरान खान और नरेंद्र मोदी के बाद यह पहली बातचीत है. वहीं इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी ! पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट करके बताया कि इमरान खान ने मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी इच्छा दोहराते हुए खान ने कहा कि वे इन उद्देश्यों को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हैं. फैसल ने कहा कि खान ने इच्छा जताई कि अपने लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देश मिलकर काम करें. इससे पहले इमरान खान ट्वीट के जरिए भी पीएम मोदी को बधाई दे चुके हैं

अमेठी पहुंचीं स्मृति ईरानी, भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की अर्थी को दिया कंधा

Image
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां अपने करीबी पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह के शव को रविवार को कंधा दिया। सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए बरौलिया गांव लाया गया था। दिल्ली से लखनऊ पहुंचने के बाद स्मृति सड़क मार्ग से अमेठी पहुंची, और सुरेंद्र सिंह की शव-यात्रा में शामिल हुईं और उन्हें कंधा भी दिया।  ईरानी इससे पहले सुरेंद्र सिंह के घर जाकर उनकी पत्नी, बेटियों और बेटे से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "अब इस परिवार को संभालने की जिम्मेदारी मेरी है। सुरेंद्र के पुत्र अभय सिंह ने कहा कि हमें न्याय मिलना चाहिए। यह मेरी लड़ाई है मैं सर्वोच्च न्यायालय तक जाऊंगी।" पूर्व प्रधान के पुत्र ने कहा, "मेरे पिता भाजपा नेता स्मृति ईरानी के करीबी थे और लोकसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी निभा रहे थे। जीत के लिए विजय यात्रा निकाली जा रही थी। यह बात कांग्रेस नेताओं को अच्छी नहीं लगी। शायद इसीलिए उनकी हत्या कर दी गई।"

नम आँखों से दिया पुरसा

Image
 लखनऊ - १९वी रमज़ान की सुबह में नम आँखों से अज़ादारों ने पुरसा दिया ! चुप जलूस सुबह नमाज़ के बाद कूफ़े वाली मस्जिद से निकल कर नाज़िम साहब इमामबाड़े में समाप्त हुआ ! इस जलूस में में लखनऊ के अज़ादार के साथ साथ आस पास के कई शहरों के भी अज़ादार थे ! हज़ारों की तादात में लोगों ने मौला अली अलैहिस्सलाम के ग्लीम वाले जलूस में शिरकत की ! रिपोर्ट - आसिया फातिमा

अगले 5 साल में वैश्विक व्यवस्था में भारत का खोया हुआ रुतबा वापस लाना है: नरेंद्र मोदी

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगला पांच साल वैश्विक व्यवस्था में भारत के यथोचित स्थान को फिर से हासिल करने का समय होगा। वह लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसे सूरत अग्नि त्रासदी के चलते बिल्कुल सामान्य रखा गया था। मोदी ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ''अगले पांच वर्ष देश के इतिहास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे जैसा कि 1942 से 1947 तक का काल था।" उन्होंने कहा, ''अगला पांच साल वैश्विक व्यवस्था में भारत के यथोचित स्थान को फिर से हासिल करने का समय होगा। अतीत में हमारे देश को वह स्थान प्राप्त था। मुझे पक्का विश्वास है कि भारत वैश्विक व्यवस्था में अपना महत्व फिर हासिल करेगा।" मोदी ने सूरत बिल्डिंग अग्नि त्रासदी में 22 विद्यार्थियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा, ''कल तक मेरे मन में दो स्थिति थी, एकतरफ इस अभिनंदन समारोह में जाऊं या नहीं, क्योंकि वहां कर्तव्य जुड़ा था, दूसरी तरफ उन लोगों के प्रति करुणा थी जिनकी सूरत में मृत्यु हो गयी। जिन परिवारों ने इस त्रासदी में अपने बच्चों को खोया...

मतगणना के दिन पैदा हुआ बेटा, इस मुस्लिम परिवार ने नाम रखा नरेंद्र मोदी

Image
लोकसभा चुनाव-2019 के रिजल्ट वाले दिन 23 मई को यूपी के गोंडा जिले में एक मुस्लिम परिवार में बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत और उनसे प्रभावित होकर अपने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रख दिया ! मतगणना के दिन 23 मई को यूपी के गोंडा जिले में एक मुस्लिम परिवार में बच्चे जन्म हुआ. बच्चे की मां ने अपने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखा है. यह नाम रखने की कहानी थोड़ी अलग है. बच्चे की मां मेहनाज ने बताया कि यह खुशखबरी वह अपने दुबई में रह रहे शौहर को दे रही थीं तभी उनके पति ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी आए हैं क्या', इसके बाद मैंने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखने फैसला किया ! मेहनाज ने बताया कि बेटे का नाम नरेंद्र मोदी रखने के लिए पति और परिवार से जिद किया और इस पर सहमति बन गई ! मेहनाज ने बताया कि नामकरण का शपथपत्र बनवाकर इसे जिलाधकारी कार्यालय में जमा भी करवा दिया है. मेहनाज पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं. मोदी की जीत के साथ घर में बेटे के जन्म से उनकी खुशी दोगुनी हो गई ! उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के वजीरगंज के परसापुर मेहरौर गांव...

CWC के प्रस्ताव ठुकराने के बाद भी इस्तीफे पर अड़े राहुल गांधी, कहा- मुझे जाना होगा

Image
    कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की. जिसे समिति ने ठुकरा दिया है. सूत्रों के मुताबिक इसके बावजूद राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने इस मामले पर कहा है कि यह राहुल का अपना फैसला है. इस बात की संभावना कम है कि राहुल अपना मूड बदलेंगे. वहीं समिति के फैसले पर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला   ने कहा, 'कांग्रेस कार्य समिति 2019 के लोकसभा चुनाव के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है.कांग्रेस कार्यसमिति 12.13 करोड़ साहसी व सजग मतदाताओं को धन्यवाद देती है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया. कांग्रेस पार्टी एक जिम्मेदार और सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाएगी और देशवासियों की समस्याओं को सामने रख उनके प्रति सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी. कांग्रेस कार्यसमिति कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारियों, नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रति आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने चुनावी अभियान की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कड़ा संघर्ष करते हुए दिन-रात जमीनी मेह...

राष्ट्रपति ने PM मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया!

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचें, जहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद ने  मोदी को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें नयी सरकार का गठन करने को कहा है। इससे पहले संसद के केंद्रीय कक्ष में नवनिर्वाचित सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मोदी का चुनाव किया गया। राजग के वरिष्ठ नेताओं ने गठबंधन के नेता के तौर पर मोदी के चुनाव का समर्थन किया जिनमें जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं। इससे पहले मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया। रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ने मुझे कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और नयी सरकार का गठन करने को कहा है।

एक बार फिर मोदी सरकार से तेज होगी अर्थव्यवस्था की रफ्तार

Image
मोदी सरकार को मिले प्रचंड बहुमत से आर्थिक जगत में भी उत्साह है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले पांच साल में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार और तेज होगी।  अर्थशास्त्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा है कि मोदी सरकार के आने से सरकार की नीतियों को नई रफ्तार मिलेगी। ये रफ्तार न सिर्फ देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी बल्कि नई नौकरियों और रोजगार के मौके देने में भी कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि अगले 5 सालों में और तेजी के साथ काम किया जाएगा, जिससे जीडीपी 9-10 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ेगी। आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ देवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले 5 सालों में सरकार ने अर्थव्यवस्था को कई कड़वी दवाएं जीएसटी और नोटबंदी के तौर पर दी हैं ऐसे में अब आने वाले 5 सालों में उन दवाओं का असर दिखेगा।  मौजूदा सरकार की कई पुरानी योजनाएं 2022 और 2024 तक के लक्ष्य के साथ बनाई गई हैं। 5 साल के नए कार्यकाल में इन योजनाओं को पूरा करने के लिए भरपूर मौका रहेगा। उद्योग जगत को सरकार से तमाम उम्मीदें है। ऑटो इंडस्ट्री को भी राहत की उम्मीद है।  वित्त वर्ष 2019 में जी...

PM मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर करने के लिए अनेक कोशिशें की: चीनी नेता

Image
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले पांच वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था बेहतर करने तथा लोगों की आजीविका में सुधार के लिए अनेक प्रयास किए हैं। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की गुईझोऊ प्रांतीय कमेटी के स्थाई समिति के सदस्य मू देगुई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत में शासन प्रणाली में सुधार हुआ है। देगुई ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ''भारत और चीन के लंबे समय से मित्रवत संबंध हैं।" मोदी को चुनाव में मिली भारी सफलता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मोदी और उनके प्रयासों की सराहना की। देगुई सीपीसी गुईझोऊ प्रोवेंशियल पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के महानिदेशक भी हैं। उन्होंने कहा, ''हमने देखा है कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पदभार संभाला है तब से उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने, लोगों की जीविका में सुधार करने तथा शासन प्रणाली दुरुस्त करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं।" गौरतलब है कि चीन ने शुक्रवार (24 मई) को कहा था कि वह भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को...

नई भारतीय सरकार को लेने होंगे विदेश नीति संबंधी अहम फैसले

Image
अमेरिका के प्रख्यात भारतीय विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद गठित होने वाली सरकार को विदेश नीति के संबंध में, खासकर आर्थिक क्षेत्र में अहम फैसले करने होंगे। विदेशी संबंधों पर परिषद की सदस्य एलिसा आयर्स ने 'पीटीआई भाषा से कहा, ''अगली सरकार किसी की भी बने, एक बात तय है कि भारत को विदेश नीति के संबंध में, खासकर आर्थिक क्षेत्र में अहम फैसले करने होंगे।" ''आवर टाइम हैज कम: हाउ इंडिया इज मेकिंग इट्स प्लेस इन द वर्ल्ड" पुस्तक की लेखिका और पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन में सेवाएं दे चुकीं आयर्स ने कहा कि हालांकि हर सरकार में भारत और अमेरिका के संबंधों में रक्षा क्षेत्र में प्रगति हुई है लेकिन व्यापार एवं आर्थिक मोर्चे पर तनाव बढ़ा है। 'कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस' में कार्यरत एशले टेलिस ने अपने लेख ''ट्रबल्स अपलेंटी: फोरेन पॉलिसी चैलेंजिस फॉर द नेक्स्ट इंडियन गवर्नमेंट" में कहा कि एग्जिट पोल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा चुने जाने का पूर्वानुमान लगाया है। उन्हें भारत में ही नहीं, बल्कि ...

फर्जी एग्जिट पोल से न हों निराश - राहुल गांधी

Image
   राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं, अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। सतर्क और चौकन्ना रहें। डरे नहीं। आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं। फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हों। खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी । जय हिन्द। भाषा के अनुसार, इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे अफवाहों एवं एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें, और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों पर डटे रहें। कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा था, 'आप लोग, अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।'

भारत का नया गाना 'तुर पेया' रिलीज, लोग बोले- एक और चार्टबस्टर

Image
    सलमान खान की फिल्म भारत का नया गाना मैं तुर पेया रिलीज हो गया है. सॉन्ग को सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है ! सलमान खान की फिल्म भारत का नया गाना 'मैं तुर पेया' रिलीज हो गया है. सॉन्ग को सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. गाना शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा-  'मैं तुर पेया घर से दूर'. गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फैंस गाने को चार्टबस्टर बता रहे हैं ! एक यूजर ने लिखा- फनटास्टिक सॉन्ग. लोग फिल्म को भी ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. गाना सुनकर मजा आ गया, शानदार, बेहतरीन, नाइस, मस्त सॉन्ग है जैसे कमेंट मिल रहे हैं. फिल्म के बाकी गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने को सुखविंदर सिंह, विशाल और शेखर ने गाया है. सॉन्ग के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. गाने में नोरा फतेही की भी झलक दिखाई गई है ! फिल्म की बात करें तो बता दें कि भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. भारत कोरियन फिल्म 'एन ओड टू माई फादर' की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सलमान 18 से 70 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति का किरदार निभाते दिखाई देंगे. सलमान के क...

पप्पू हत्याकांड - ब्रेकिंग

Image
थाना ठाकुरगांज पुलिस हुई अपराध रोकने में नाकाम , बीते 11 दिनों में अपराधियों ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में गोलीकांड करके पप्पू और छोटू लोधी की हत्या, दोनों मामले में अभी तक पुलिस नही पहुच पाई हत्यारो तक, जबकि सीसीटीव मे कैद हुई है हत्यारो की तस्वीर उसके बावजूद राजधानी की पुलिस के हाथ है खाली, थाना ठाकुरगंज मे नही रह पुलिस का इकबाल आज छोटू हत्याकांड में तीन दिन गुजर जाने के बाद भी, पुलिस के पास सिर्फ हत्यारो की मिली सीसीटीवी फुटेज वही 11 दिन गुजर जाने के बाद, पप्पू हत्याकांड में भी हत्यारो तक नही पहुच पाई थाने की पुलिस आखिर क्यों नही पकड़ पा रही है असल अपराधियो को पुलिस!! रिपोर्ट - शादाब आलम

ब्रेकिंग लखनऊ।

Image
जमीनों और प्लाट के नाम पर 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आर.सन्स इंफ्रालैंड डेवलपर्स का मालिक आशीष श्रीवास्तव गिरफ्तार, लोगों को झांसा देकर 1800 से 4 हजार की मासिक किश्त के बनाकर 7 साल बाद प्लाट देने का करता था अनुबन्धन, समय बीतने के बाद न दिया प्लाट और न ही लौटाई रकम, कम्पनी बन्द कर फरार हुआ आशीष चढ़ा गोमतीनगर पुलिस के हत्थे, इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर ने पुलिस टीम के साथ किया गिरफ्तार, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मामले की जाँच में जुटी पुलिस टीम को मिली सफलता। (हिमांशु त्रिपाठी)

भाजपा मुख्यालय में NDA के मंत्रियों का जमावड़ा !

Image
    आम चुनाव के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच भाजपा ने अपनी अगुवाई वाले इस गठबंधन को और अधिक मजबूती देने तथा सरकार गठन के बारे में विचार विमर्श के लिये मंगलवार की शाम को गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। वहीं, भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हैं। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राजग के शीर्ष नेताओं को मंगलवार को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। राजग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी तथा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल करेंगे। हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी।

लखनऊ ब्रेकिंग !

Image
लखनऊ - एसएसपी और लखनऊ पुलिस को एक बार फिर दी बदमाशों ने चुनौती ! दिन दहाड़े गार्ड से की लूट लूट की वारदात को अंजाम दे कर बदमाश मौके से हुए फरार ! बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम। असलहे के बल पर लूटे 36 हज़ार रुपये। लूट के दौरान मार पीट कर किया गार्ड को घायल। सूचना पाकर मौके पर पॅहुची पुलिस। इंदिरा नगर थाना क्षेत्र की घटना। रिपोर्ट - शादाब आलम 

रिजल्ट में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर बहेगा खून-उपेन्द्र कुशवाहा

Image
NDA के पूर्व सहयोगी उपेन्द्र कुशवाहा बोले- रिजल्ट में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर बहेगा खून !    उपेंद्र कुशवाहा ने हिंसा की धमकी देते हुए कहा कि लोगों में इतना आक्रोश है कि अगर कोई खून खराबा होता है तो इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और केंद्र की सरकार होगी. कुशवाहा ने कहा कि मतगणना के दिन हमारे समर्थक और जनता तैयार रहे क्योंकि ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर रिजल्ट लूटने की घटना हुई तो सड़कों पर खून बहेगा ! लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही बिहार महागठबंधन के नेताओं ने धमकी देनी शुरू कर दी है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन के नेताओं ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव परिणाम में कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो वे हिंसा और हथियार उठाने पर मजबूर होंगे ! एनडीए सरकार में कभी नरेंद्र मोदी के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के समर्थकों को नीचा दिखाने के लिए जान बूझकर एक्जिट पोल का सहारा लिया जा रहा है. कुशवाहा ने हिंसा की धमकी देते हुए...

Lucknow breaking

Image
लखनऊ मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज sector H का प्रबंधक श्रवण कुमार खोखधाड़ी के मामले में गिरफ्तार, आजाद नगर आलमबाग निवासी श्रवण कुमार के खिलाफ माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जारी किया था गैर जमानती वारंट, इंस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ ने पुलिस टीम के साथ किया गिरफ्तार, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को मिली सफलता। (हिमांशु त्रिपाठी)

lucknow breaking

Image
वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुराना मकान तोड़ने के दौरान मजदूर के सीने के पार हुई लोहे की रॉड, हादसे से इलाके में हड़कम्प, सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर वजीरगंज अजय कुमार सिंह ने गम्भीर रूप से घायल सोनू गुप्ता को ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती। (हिमांशु त्रिपाठी)  

EC के दर पर कल दस्तक देंगे विपक्षी दल, EVM में गड़बड़ी का उठाएंगे मुद्दा

Image
EC के दर पर कल दस्तक देंगे विपक्षी दल, EVM में गड़बड़ी का उठाएंगे मुद्दा चुनाव आयोग से मिलने वाले दलों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी शामिल हो सकती है. टीएमसी की ओर से राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. चुनाव आयोग के साथ मंगलवार 3 बजे बैठक होनी तय है. विपक्षी पार्टियां मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट के मामले में चुनाव आयोग से मिलने की तैयारी में हैं. इस अभियान की अगुआई आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ चंद्रबाबू नायडू कर रहे हैं. ईवीएम में कथित गड़बड़ी को लेकर वे काफी दिनों से चुनाव आयोग से शिकायत करते रहे हैं. उन्होंने सोमवार को भी अपना विरोधी स्वर तेज रखा और कहा कि 'राजनीतिक दल ईवीएम की सुरक्षा में लगे हैं क्योंकि ऐसी अफवाह है कि फ्रीक्वेंसी की मदद से ईवीएम में स्टोर डेटा को बदला जा सकता है.' चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को दोहराया कि ईवीएम में छेड़छाड़ काफी आसान है जैसा कि फोन टैपिंग में किया जाता है. इसी को देखते हुए उन्होंने मतों की गिनती के दौरान 50 फीसदी वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्...

NDA नेताओं से कल अमित शाह की मुलाकात, PM भी होंगे साथ

Image
NDA नेताओं से कल अमित शाह की मुलाकात, PM भी होंगे साथ एग्जिट पोल में बीजेपी समर्थित एनडीए को मिली भारी जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्रिपरिषद के बीजेपी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे अमित शाह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं को रात्रिभोज देंगे. मुलाकात के इन दोनों दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साथ होंगे. रविवार शाम आए एग्जिट पोल में देश के कोने कोने में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. यूपी और बंगाल में भी बीजेपी की अच्छी सीटें आने का अनुमान है जबकि इन दोनों प्रदेशों में क्षत्रपों की ओर से बीजेपी को कड़ी चुनौती दिए जाने की बात की जा रही थी. आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में एनडीए को 339-365 और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को 77-108 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, जबकि सपा-बसपा को 10-16 और अन्य के खाते में 59-79 सीटें जाती दिख रही हैं. अमूमन हर एक एग्जिट पोल में कमोबेश यही आंकड़े दिखाए गए हैं. सरकार बनाने के लिए पार्टी या गठबंधन को 271 सीटों की जरूरत है क्योंकि लोकसभा चुनाव 543 सीटों में से 542 सीटों पर हु...

चुनाव खत्म होते ही DTH बॉक्स से गायब हुआ NaMo TV, चुपके से आया, खामोशी से निकल गया

Image
नमो टीवी जितने रहस्यमय तरीके से आपके सेटटॉप बॉक्स में आया था उतनी ही खामाशी से ये डीटीएच प्लेटफॉर्म से गायब हो गया है ! 26 मार्च को लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले ही जब लोगों ने टीवी चैनलों पर नमो टीवी को देखा तो चौंक गए ! इस चैनल का पहले तो न कोई विज्ञापन आया था और न ही दर्शकों को किसी तरह की सूचना दी गई थी ! लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आपके टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाला नमो टीवी अब गायब हो गया है ! जितने रहस्यमय तरीके से ये चैनल आपके सेटटॉप बॉक्स में आया था उतने ही चुपचाप और रहस्यमय तरीके से ये डीटीएच प्लेटफॉर्म से गायब हो गया है ! 26 मार्च को लोकसभा चुनाव शुरु होने से कुछ दिन पहले ही जब लोग अपने टीवी चैनलों पर नमो टीवी को देखें तो चौक गए. इस चैनल का पहले तो न कोई विज्ञापन आया था और न ही दर्शकों को किसी तरह की सूचना दी गई थी ! एक दिन अचानक उन्होंने अपने डीटीएच बॉक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषणों, इंटरव्यू और कार्यक्रमों को देखा तो हैरान रह गए !

ना कन्हैया की राह आसान, ना शत्रुघ्न की, जानें बिहार-झारखंड की हर सीट का Exit Poll

Image
एग्जिट पोल में कांग्रेस-आरजेडी के कई दिग्गजों का चुनाव जीतना आसान नहीं है. पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा, पाटलिपुत्र से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं लालू की बेटी मीसा भारती, बेगूसराय सीट से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार चुनाव में पिछड़े दिख रहे हैं

खाड़ी में तनाव पर सऊदी अरब बेचैन, अरब लीग की इमरजेंसी बैठक बुलाई

Image
   सऊदी अरब ने खाड़ी में बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय खाड़ी सहयोग परिषद और अरब लीग की तत्काल बैठक बुलाई है। सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि शाह सलमान ने खाड़ी नेताओं और अरब देशों को क्षेत्र में हाल के ''हमलों और उनके नतीजों" पर चर्चा करने के लिए 30 मई को मक्का में दो आपात बैठकों में आमंत्रित किया है। ईरान के कथित खतरों पर अमेरिका द्वारा एक विमानवाहन पोत और बमवर्षक विमान तैनात करने के साथ ही खाड़ी में तनाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि फुजैरा में रविवार को रहस्यमयी हमलों में सऊदी अरब के दो तेल टैंकरों समेत चार जहाजों को काफी नुकसान पहुंचा था। युद्ध नहीं चाहते लेकिन खुद की रक्षा करेंगे : सऊदी अरब वहीं दूसरी ओर सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री ने चिर प्रतिद्वंद्वी ईरान के साथ तनाव बढ़ने के बीच कहा है कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता लेकिन अपनी रक्षा करेगा। सऊदी अरब के विदेश मामलों के राज्य मंत्री अदेल अल-जुबेर ने रविवार (19 मई) तड़के यह बयान दिया। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब एक सप्ताह पहले संयुक्त अरब अमीरात के तट पर तेल के चार टैंकरों को कथित तौर पर निशाना बनाया गया और ईरा...

एग्जिट पोल 2019

Image
Exit Poll result live updates : 2019 में एक बार फिर से मोदी मैजिक चलता दिख रहा है. 2014 की तर्ज पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बीजेपी को भारी सीटें मिलने की उम्मीद है. बिहार का एग्जिट पोल (Bihar Exit Poll) सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है. यहां एनडीए को 38 से 40 सीटें मिल सकती हैं. दिल्ली की सातों सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. यहां से AAP का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. इस महाएग्जिट पोल में पता चल जाएगा कि 23 मई का दिन किसका होगा. कौन 23 मई को राज करेगा और कौन अगले 5 वर्षों के लिए दिल्ली के तख्त से दूर होगा ! EXIT POLL की अगर माने तो NDA को पूर्ण बहुमत मिलने की पूरी संभावना ! बाकि 23 मई की शाम ही बताएगा के ऊँट किस करवट बैठेगा !

सबसे बड़े योद्धा बनके उभरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - लोकसभा २०१९

Image
   लोकसभा चुनाव 2019 के इतिहास में यह भी लिखा जाएगा कि राजनीतिक दलों के किन योद्धाओं ने कितनी रैलियां की और उनका कितना असर रहा। जहां तक इस बार सक्रियता की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समर के सबसे बड़े योद्धा के रूप में उभरे हैैं। वह शुरू में ही अपने चुनावी रथ पर सवार हुए तो रफ्तार लगातार बढ़ती ही गई। समापन हुआ है, प्रदेश में मऊ, मीरजापुर और चंदौली की तीन चुनावी रैलियों के साथ। पीएम नरेंद्र मोदी की उम्र 68 वर्ष है, लेकिन चुनावी प्रत्यंचा उठाने में वह किसी से पीछे नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार के चुनाव में भी एक बड़े लड़ैया की तरह लड़ते नजर आये और प्रचार अभियान को नई धार दी। हालांकि प्रदेश में इस बार विपक्ष की किलेबंदी भी मजबूत थी। गठबंधन के जातीय समीकरण की चुनौती तो थी ही, कांग्रेस भी बेहद आक्रामक थी। मोदी ने विपरीत हवाओं के वेग से जूझते हुए भाजपा को बड़ी ताकत दी। यह मोदी का ही करिश्मा था कि वर्ष 2014 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भगवा बयार बही और पूर्वांचल तक उसका असर बना रहा। प्रदेश की 80 सीटों में सहयोगियों समेत भाजपा ने 73 सीटें जीतीं। मोदी प्रधानमंत्री बने...

Agra Express Way - उन्नाव में बस पलटने से पांच की मौत

Image
उन्नाव - आगरा-एक्सप्रेस बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। लखनऊ से आगरा के बीच रफ्तार भरते वाहन लगभग रोज ही दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। आज उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुग्राम से बिहार जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस पलट गई। जिससे पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हैं। इनमें सात की हालत गंभीर है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पेपर गंजमुरादाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार वॉल्वो बस तरबूज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद पलट गई, हादसे में जहां तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। बस में सवार 80 यात्री में से 40 यात्री घायल हो गए, जिन्हें बांगरमऊ सीएससी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर 23 को जिला अस्पताल रेफर किया है। इनमें सात को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में घायलों के इलाज का इंतजाम देखने जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय के साथ एसपी भी पहुंचे। हादसा भोर पहर बांगरमऊ कोतवाली, गंजमुरादाबाद क्षेत्र के जसरापुर गांव के पास हुआ। दिल्ली से वॉल्वो बस 80 यात्रियों को लेकर बिहार के लिए चली थी। बस अभी एक्सप्रेस वे पर गंजमुरादाबाद के जसरापुर गांव के पास पहुंच...

चंद्रबाबू नायडू ने की मायावती से मुलाक़ात

Image
  अभी आखिरी चरण की वोटिंग बाकी है, मतगणना 23 मई को है, लेकिन दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश, और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सुगबुगाहटें तेज हो गई है. अगले पांच साल तक हिन्दुस्तान की सत्ता पर कौन राज करेगा, इसे लेकर समीकरण जोड़े-तोड़े जाने लगे हैं. इस पूरी कवायद में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू एक मध्यस्थ बनकर उभरे हैं. वह केंद्र में गैर बीजेपी सरकार बनाने के लिए सारे संभावित परिदृश्यों पर विचार कर रहे हैं ! इसी सिलसिले में नायडू ने शनिवार को सियासी दिग्गजों के साथ मैराथन बैठकें की. उन्होंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की और संभावित चुनाव परिणामों पर चर्चा की. इसके बाद नायडू राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव से मिले और चुनाव बाद के परिदृश्य में संभावित समीकरणों पर चर्चा की ! विपक्ष की ये सारी कोशिश इस तथ्य पर आधारित है कि अगर केंद्र नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी फिर से स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो बिना मौका गंवाए विपक्षी दलों को एकजुट रखा जा सके. इसी कोशिश की आगे बढ़ाते हुए यूपीए की चेयरप...

5 साल में PM मोदी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस,

Image
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थी मौजूद है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं देंगे, लेकिन वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद जरूर रहेंगे. कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान थमने वाला है.  19 मई को 59 सीटों पर मतदान होना है. ये पहली बार होगा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगे.

क़ैसर अली एडवोकेट को बनायाजाये जोगीपुरा नजफ़ऐ हिन्द का मुतवल्ली।

Image
    इण्डिया शिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महा सचिव मौलाना शरर नक़वी ने अपने एक बयान में कहा कि जोगीपुरा जो कि शिया समाज की एक पहचान वाली दरगाह है वहां इन दिनों शिया वक़्फ़ बोर्ड ने जनाब क़ैसर अली को देख भाल के लिए नियुक्त किया है और इसी दौरान क़ैसर अली ने क़ौम के हीत में वो फैसले लिए हैं जिन की जरूरत बोहत पहले से थी मगर किसी ने आज तक वो काम नही किये।जैसे कि जोगी पूरा की सालाना मजलिसों में मेले का माहौल था! क़ैसर अली ने आते ही वो सब बंद करदिया ओर इस साल वहां सिर्फ मजलिसों का माहौल रहेगा इनकी कारकर्दगी से क़ौम के सारे संजीदा ओर तमाम उलमाए किराम बोहत खुश है और सब के लबों पर क़ैसर अली की सलामती की दुआएं हैं खुदा इन्हें इसी तरह खिदमते अहलेबैत का शरफ़ आता करता रहे साथ साथ तमाम आलिमों की वक़्फ़ बोर्ड से दरख्वास्त है के ऐसे क़ौम परस्त शख्स को ही नजफए हिन्द जोगीपुरा का मुतवल्ली होना चाहिए !