NDA नेताओं से कल अमित शाह की मुलाकात, PM भी होंगे साथ

NDA नेताओं से कल अमित शाह की मुलाकात, PM भी होंगे साथ


एग्जिट पोल में बीजेपी समर्थित एनडीए को मिली भारी जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्रिपरिषद के बीजेपी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे अमित शाह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं को रात्रिभोज देंगे. मुलाकात के इन दोनों दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साथ होंगे.


रविवार शाम आए एग्जिट पोल में देश के कोने कोने में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. यूपी और बंगाल में भी बीजेपी की अच्छी सीटें आने का अनुमान है जबकि इन दोनों प्रदेशों में क्षत्रपों की ओर से बीजेपी को कड़ी चुनौती दिए जाने की बात की जा रही थी. आजतक एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में एनडीए को 339-365 और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को 77-108 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, जबकि सपा-बसपा को 10-16 और अन्य के खाते में 59-79 सीटें जाती दिख रही हैं. अमूमन हर एक एग्जिट पोल में कमोबेश यही आंकड़े दिखाए गए हैं.


सरकार बनाने के लिए पार्टी या गठबंधन को 271 सीटों की जरूरत है क्योंकि लोकसभा चुनाव 543 सीटों में से 542 सीटों पर हुए हैं. एग्जिट पोल में कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए को 82 से 165 सीटें मिलने की बात कही गई है. छह एग्जिट पोल ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अन्य दलों को यूपीए से अधिक सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो शाह की ओर से एनडीए नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करने की संभावना है और वे गठबंधन की रणनीति की योजना भी बनाएंगे. शाह की बैठक इस मायने में भी अहम मानी जा रही है कि उन्होंने 17 मई को प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और चुनाव में 300 सीटें जीतने का दावा किया था. एग्जिट पोल एक तरह से उनके दावे पर मुहर है जिसकी बदौलत वे मंगलवार की मीटिंग में एनडीए की रणनीति को धार दे सकते हैं.



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु