ब्रेकिंग लखनऊ।
जमीनों और प्लाट के नाम पर 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आर.सन्स इंफ्रालैंड डेवलपर्स का मालिक आशीष श्रीवास्तव गिरफ्तार, लोगों को झांसा देकर 1800 से 4 हजार की मासिक किश्त के बनाकर 7 साल बाद प्लाट देने का करता था अनुबन्धन, समय बीतने के बाद न दिया प्लाट और न ही लौटाई रकम, कम्पनी बन्द कर फरार हुआ आशीष चढ़ा गोमतीनगर पुलिस के हत्थे, इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर ने पुलिस टीम के साथ किया गिरफ्तार, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मामले की जाँच में जुटी पुलिस टीम को मिली सफलता।
(हिमांशु त्रिपाठी)
Comments
Post a Comment