पप्पू हत्याकांड - ब्रेकिंग
थाना ठाकुरगांज पुलिस हुई अपराध रोकने में नाकाम , बीते 11 दिनों में अपराधियों ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में गोलीकांड करके पप्पू और छोटू लोधी की हत्या, दोनों मामले में अभी तक पुलिस नही पहुच पाई हत्यारो तक, जबकि सीसीटीव मे कैद हुई है हत्यारो की तस्वीर उसके बावजूद राजधानी की पुलिस के हाथ है खाली, थाना ठाकुरगंज मे नही रह पुलिस का इकबाल आज छोटू हत्याकांड में तीन दिन गुजर जाने के बाद भी, पुलिस के पास सिर्फ हत्यारो की मिली सीसीटीवी फुटेज वही 11 दिन गुजर जाने के बाद, पप्पू हत्याकांड में भी हत्यारो तक नही पहुच पाई थाने की पुलिस आखिर क्यों नही पकड़ पा रही है असल अपराधियो को पुलिस!!
रिपोर्ट - शादाब आलम
Comments
Post a Comment