PM मोदी ने फिर चौंकाया, नंबर 3 पर शपथ लेने वाले शाह बने सरकार में नंबर 2


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भले ही तीसरे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली, मगर मंत्रालयों के बंटवारे में उन्हें सरकार में नंबर दो की हैसियत दिलाने वाला मंत्रालय मिला है. गुजरात की तरह अब केंद्र सरकार में भी नरेंद्र मोदी के गृहमंत्री होंगे अमित शाह !बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के हाथ से गृह मंत्रालय निकल कर अमित शाह के पास पहुंच गया है. शुक्रवार को हुए मंत्रालयों के बंटवारे में राजनाथ सिंह की जगह अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय की कमान दी है. गृह मंत्रालय के बारे में कहा जाता है कि इसकी कमान मिलने का मतलब है सरकार में नंबर दो की हैसियत. यूं तो मंत्रियों की सूची में पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह का ही नाम है, मगर उन्हें सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले गृ मंत्रालय की जगह रक्षा मंत्रालय ही मिला है ! खास बात है कि गुरुवार को मंत्रियों के शपथ लेने के क्रम से भी सस्पेंस बनाकर रखा गया. राजनाथ सिंह ने 2014 की तरह ही इस बार भी पीएम मोदी के तुरंत बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. माना जा रहा था कि वह दोबारा गृहमंत्री बनेंगे. वहीं अमित शाह के तीसरे स्थान पर शपथ लेने से उनके वित्त मंत्री बनने की अटकलें थीं. मगर अगले दिन शुक्रवार को जब मंत्रालयों का बंटवारा हुआ तो नंबर तीन पर शपथ लेने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पोजीशन नंबर दो पर आ गई. इसी के साथ एक बार फिर पीएम मोदी ने चौंकाने वाला फैसला किया !


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु