चुनाव खत्म होते ही DTH बॉक्स से गायब हुआ NaMo TV, चुपके से आया, खामोशी से निकल गया

नमो टीवी जितने रहस्यमय तरीके से आपके सेटटॉप बॉक्स में आया था उतनी ही खामाशी से ये डीटीएच प्लेटफॉर्म से गायब हो गया है ! 26 मार्च को लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले ही जब लोगों ने टीवी चैनलों पर नमो टीवी को देखा तो चौंक गए ! इस चैनल का पहले तो न कोई विज्ञापन आया था और न ही दर्शकों को किसी तरह की सूचना दी गई थी ! लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आपके टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाला नमो टीवी अब गायब हो गया है ! जितने रहस्यमय तरीके से ये चैनल आपके सेटटॉप बॉक्स में आया था उतने ही चुपचाप और रहस्यमय तरीके से ये डीटीएच प्लेटफॉर्म से गायब हो गया है ! 26 मार्च को लोकसभा चुनाव शुरु होने से कुछ दिन पहले ही जब लोग अपने टीवी चैनलों पर नमो टीवी को देखें तो चौक गए. इस चैनल का पहले तो न कोई विज्ञापन आया था और न ही दर्शकों को किसी तरह की सूचना दी गई थी ! एक दिन अचानक उन्होंने अपने डीटीएच बॉक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाषणों, इंटरव्यू और कार्यक्रमों को देखा तो हैरान रह गए !



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु