अली अली की सदाओं के साथ निकला ताबूत
हज़रत अली अ0 स0 की शहादत पर सोमवार को रौज़ा -ऐ -शबीह नजफ़ से इमाम अली का ताबूत निकाला गया ! इस जलूस में हज़ारों की तादात में महिलाएं ,बच्चे, जवान व बुज़ुर्ग अज़ादार मौजूद थे !
सुबह की नमाज़ के बाद मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अशफाक साहब ने मजलिस को खिताब किया जिसमे अज़ादार सर पीट पीट कर रोने लगे और अपने इमाम की शहादत को याद किया , फिर जुलूस ग़मगीन माहौल व अली-अली की सदाओं के साथ बिल्लौचपुरा , टुरियागंज , हैदरगंज होते हुए तालकटोरा की कर्बला पंहुचा ! जहाँ पूरे दिन अज़ादारों ने ताबूत की ज़ियारत की और पूरे दिन मजलिस मातम का सिलसिला चलता रहा ! पूरे जुलूस में सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम थे तथा ड्रोन कैमरे से निगरानी भी हुई !
रिपोर्ट - ज़हीर अब्बास
Comments
Post a Comment