क़ैसर अली एडवोकेट को बनायाजाये जोगीपुरा नजफ़ऐ हिन्द का मुतवल्ली।

    इण्डिया शिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महा सचिव मौलाना शरर नक़वी ने अपने एक बयान में कहा कि जोगीपुरा जो कि शिया समाज की एक पहचान वाली दरगाह है वहां इन दिनों शिया वक़्फ़ बोर्ड ने जनाब क़ैसर अली को देख भाल के लिए नियुक्त किया है और इसी दौरान क़ैसर अली ने क़ौम के हीत में वो फैसले लिए हैं जिन की जरूरत बोहत पहले से थी मगर किसी ने आज तक वो काम नही किये।जैसे कि जोगी पूरा की सालाना मजलिसों में मेले का माहौल था!



क़ैसर अली ने आते ही वो सब बंद करदिया ओर इस साल वहां सिर्फ मजलिसों का माहौल रहेगा इनकी कारकर्दगी से क़ौम के सारे संजीदा ओर तमाम उलमाए किराम बोहत खुश है और सब के लबों पर क़ैसर अली की सलामती की दुआएं हैं खुदा इन्हें इसी तरह खिदमते अहलेबैत का शरफ़ आता करता रहे साथ साथ तमाम आलिमों की वक़्फ़ बोर्ड से दरख्वास्त है के ऐसे क़ौम परस्त शख्स को ही नजफए हिन्द जोगीपुरा का मुतवल्ली होना चाहिए !


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु