Agra Express Way - उन्नाव में बस पलटने से पांच की मौत


उन्नाव - आगरा-एक्सप्रेस बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। लखनऊ से आगरा के बीच रफ्तार भरते वाहन लगभग रोज ही दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। आज उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुग्राम से बिहार जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस पलट गई। जिससे पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हैं। इनमें सात की हालत गंभीर है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पेपर गंजमुरादाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार वॉल्वो बस तरबूज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद पलट गई, हादसे में जहां तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। बस में सवार 80 यात्री में से 40 यात्री घायल हो गए, जिन्हें बांगरमऊ सीएससी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर 23 को जिला अस्पताल रेफर किया है। इनमें सात को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में घायलों के इलाज का इंतजाम देखने जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय के साथ एसपी भी पहुंचे। हादसा भोर पहर बांगरमऊ कोतवाली, गंजमुरादाबाद क्षेत्र के जसरापुर गांव के पास हुआ। दिल्ली से वॉल्वो बस 80 यात्रियों को लेकर बिहार के लिए चली थी। बस अभी एक्सप्रेस वे पर गंजमुरादाबाद के जसरापुर गांव के पास पहुंची थी कि ओवरटेक की कोशिश में तरबूज लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में बस टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में तीन बच्चों समेत 5 की मौत हो गई, 40 लोग घायल हो गए। घायलों का शोर सुन यूपीडा कर्मियों ने पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया।



 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु