दरोगा को पीटा, सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास

जैदपुर थाना क्षेत्र के सतावां ग्राम पंचायत में हुई घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रुपये के लेनदेन की शिकायत पर दरोगा गया था जांच करने दरोगा पर महिलाओं से अभद्रता व लूट का aarop 


समझौते के बाद भी रुपया न दिए जाने संबंधी आवेदन की जांच करने जैदपुर के दरोगा सोमवार को दूसरे के हलके में पहुंच गए। इस पर दरोगा की पिटाई हुई। आरोप है कि दबंग ने दरोगा से सर्विस रिवाल्वर तक छीनने का प्रयास किया। पिटाई की सूचना मिलते ही थाने में हड़कम्प मच गया। दरोगा का मेडिकल चेकअप सीएचसी जैदपुर में कराया गया। उधर, भुक्तभोगी ने दरोगा पर आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर दरोगा ने महिलाओं से अभद्रता की, मारापीटा और रुपए लूट लिया। इसे लेकर तहरीर भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


जैदपुर थाना क्षेत्र के गांव पाटमऊ निवासी अजय से ट्रैक्टर खरीदवाने के नाम पर ग्राम सतावां के सुरेंद्र कुमार ने तीन लाख 35 हजार रुपये कुछ माह पहले लिए थे। लेकिन उसने अजय को ट्रैक्टर खरीदवाकर नहीं दिया। अजय ने कई बार अपने रुपए की मांग की मगर सुरेन्द्र उसे टालता रहा। इस पर अजय ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस की मौजूदगी में सुरेंद्र ने 19 हजार रुपए वापस करते हुए लिखापढ़ी की कि टमाटर की फसल बिकते ही वह अजय के रुपए वापस कर देगा। फसल की बिक्री के बाद भी सुरेंद्र ने बकाया धनराशि वापस नहीं की। इतना ही वह अजय को धमकाने लगा। इस पर अजय ने दोबारा पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए तहरीर दी थी।


अजय की दोबारा शिकायत मिलने पर जैदपुर में तैनात दरोगा प्रमोद खरवार मातहत सिपाही को लेकर जांच के लिए सतावां पहुंच गए। घर में सुरेंद्र मौजूद था। दरोगा प्रमोद खरवार ने अजय की शिकायत का हवाला देकर पूछताछ शुरू की। दरोगा ने बताया कि पूछताछ के दौरान ही सुरेंद्र, उसका बेटा अमृत लाल व भाई शैलेंद्र हमलावर होकर मारपीट करने लगे। पहले तो इन लोगों ने घर की महिलाओं को आगे किया। मगर जब सरकारी काम में बाधा डालने पर जेल भेजने की बात उन्होंने कही तो महिलाएं हट गईं। लेकिन सुरेंद्र, अमृतलाल व शैलेंद्र ने उनके ऊपर हमला कर दिया। सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया। इसी बीच किसी ने उसके ऊपर लाठी से वार कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना तत्काल जैदरपुर थाने में दी गई। फोर्स पहुंची तो उनकी जान बची मगर हमलावर भाग खड़े हुए।


इस मामले को लेकर थाना प्रभारी व अन्य लीपापोती में जुटे रहे। उल्लेखनीय है कि चोट खाए दरोगा प्रमोद खरवार ने सीएचसी जैदपुर में मेडिकल कराया। जिसमें उन्हें चोट लगने की पुष्टि हुई। मगर इस मामले की एफआईआर देर शाम तक नहीं लिखी गई।


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु