एग्जिट पोल 2019

Exit Poll result live updates: 2019 में एक बार फिर से मोदी मैजिक चलता दिख रहा है. 2014 की तर्ज पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बीजेपी को भारी सीटें मिलने की उम्मीद है. बिहार का एग्जिट पोल (Bihar Exit Poll) सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है. यहां एनडीए को 38 से 40 सीटें मिल सकती हैं. दिल्ली की सातों सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. यहां से AAP का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. इस महाएग्जिट पोल में पता चल जाएगा कि 23 मई का दिन किसका होगा. कौन 23 मई को राज करेगा और कौन अगले 5 वर्षों के लिए दिल्ली के तख्त से दूर होगा ! EXIT POLL की अगर माने तो NDA को पूर्ण बहुमत मिलने की पूरी संभावना ! बाकि 23 मई की शाम ही बताएगा के ऊँट किस करवट बैठेगा !



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु