बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या !
UP: बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या, मिठाई के डिब्बे में पिस्टल छिपाकर लाए थे हमलावर !!
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बसपा नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को आज मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मामा-भांजे नजीबाबाद में गुरुद्वारे के सामने स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक करीब पौने तीन बजे यहां पहुंचे, दो युवक ऑफिस के अंदर गए। युवकों के हाथ में मिठाई का डिब्बा था, जिसके अंदर पिस्टल रखी हुई थी। युवकों ने अंदर जाकर पूछा कि हाजी एहसान कौन है और डिब्बे में से पिस्टल निकालकर दोनों पर गोलियां बरसा दी, गोलियां बरसाकर तीनों युवक कोटद्वार की दिशा में बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में एडीशनल एसपी ने कहा, 'अज्ञात हमलावरों ने बीएसपी नेता पर उस समय गोली चलाई, जब वह अपने भतीजे के साथ दोपहर 3 बजे अपने कार्यालय में थे। प्रथम दृष्टया यह दुश्मनी का मामला प्रतीत होता है, जांच जारी है।
Comments
Post a Comment