पीसीएस मेंस 2018 रोकने के लिए याचिका

प्रतियोगी छात्रों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके पीसीएस मेंस 2018 स्थगित करने की मांग की गई है। कहा गया है कि यह परीक्षा पीसीएस मेंस 2017 का परिणाम घोषित कर अंकपत्र दिखाने के बाद ही ली जाए। क्योंकि दो की जगह एक वैकल्पिक विषय का चुनाव करना है। पिछली परीक्षाओं के अंकों की जानकारी मिलने पर अभ्यर्थियों के लिए एक वैकल्पिक विषय का चयन करने में आसानी होगी। याचिका पर ग्रीष्मावकाश के पूर्व सुनावई होने की संभावना है। अभिषेक त्रिपाठी व अन्य की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि पीसीएस मेंस 2018 17 जून को प्रस्तावित है। इस बार परीक्षा में दो की जगह एक वैकल्पिक विषय चुनना है जबकि इससे पहले दो वैकल्पिक विषयों का चयन करना पड़ता था। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 का परिणाम नहीं घोषित किया है, जिसमें अभ्यर्थियों ने दो वैकल्पिक विषयों की परीक्षा दी थी।



पीसीएस मेंस 2018 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक विषय छोड़ना है। पिछली परीक्षा के अंकपत्र दिखाए जाने पर अभ्यर्थियों को सही विषय का चयन करने में आसानी होगी। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि अब तक पीसीएस मेंस 2016 के अंकपत्र भी नहीं दिखाए गए हैं। याचिका में पीसीएस मेंस 2018 स्थगित करने के लिए अंतरिम आदेश करने और यह परीक्षा पीसीएस 2017 का परिणाम घोषित होने के बाद ही कराने का आदेश करने की मांग की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु