नम आँखों से दिया पुरसा

 लखनऊ - १९वी रमज़ान की सुबह में नम आँखों से अज़ादारों ने पुरसा दिया ! चुप जलूस सुबह नमाज़ के बाद कूफ़े वाली मस्जिद से निकल कर नाज़िम साहब इमामबाड़े में समाप्त हुआ ! इस जलूस में में लखनऊ के अज़ादार के साथ साथ आस पास के कई शहरों के भी अज़ादार थे ! हज़ारों की तादात में लोगों ने मौला अली अलैहिस्सलाम के ग्लीम वाले जलूस में शिरकत की !



रिपोर्ट - आसिया फातिमा


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु