24 पशुओं को बरामद किया
बाराबंकी । वध के लिए ले जाए जा रहे ट्रक भरकर प्रतिबंधित पशुओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने ट्रक से 24 पशुओं को बरामद कियाहै और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। एसपी के आदेश पर गोकशी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार अलस सुबह को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। महार मोड़ पर प्रतिबंधित पशु भरकर ले जाए जा रहे एक ट्रक को रोका। जिसकी तलाशी में पुलिस ने 24 गोवंशीय पशु बैल व सांड़ बरामद किए। पुलिस ने ट्रक के चालक अयोध्या जिले के बीकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदरौली निवासी शोहराब पुत्र मुक्तदिर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी पुलिस के अनुसार आरोपित के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में महादेवा चौकी इंचार्ज अभिमन्यु शुक्ला सहित एसआई घनश्याम पाठक, सिपाही लोकेश सेन, राजेंद्र वर्मा और मोनू यादव भी शामिल थे।
Comments
Post a Comment