कैबिनेट में हिस्सेदारी न मिलने से JDU नाराज, नीतीश कुमार ने किया इशारा

नीतीश कुमार ने कहा कि हमें सांकेतिक प्रतिनिधित्व की जरूरत नहीं है. जब हम साथ हैं तो हमें किसी भी तरह की सांकेतिक हिस्सेदारी की जरूरत नहीं है. हम बीजेपी से नाराज नहीं है  !नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के साथ जेडीयू की अप्रत्यक्ष रूप से तकरार सामने आई है. इस बार मोदी सरकार में जेडीयू ने कोई भी मंत्री पद नहीं लिया है. इसके बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में जताया कि पार्टी बीजेपी से नाराज है. उन्होंने कहा, मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि हम 3 सीटों की मांग कर रहे हैं जो सरासर गलत है !पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने साफ कह दिया कि उनकी उम्मीद थी कि संख्या बल के आधार पर बीजेपी सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में जगह देगी मगर ऐसा नहीं हुआ !



नीतीश कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार बीजेपी प्रभारी उपेंद्र यादव से मुलाकात के दौरान इस बात का प्रस्ताव रखा था कि संख्या के आधार पर सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलनी चाहिए मगर ऐसा नहीं हुआ ! नीतीश ने कहा कि वह चाहते थे कि बिहार में एनडीए के घटक दलों की संख्या आधार पर या फिर राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए के घटक दलों के संख्या के आधार पर मंत्री परिषद का बंटवारा होना चाहिए था. नीतीश ने कहा कि जेडीयू को सांकेतिक तौर पर एक मंत्री पद देना पार्टी के अन्य नेताओं को नागवार गुजरा. इसलिए पार्टी ने फैसला किया कि हमें एक भी मंत्री पद नहीं चाहिए ! हालांकि नीतीश ने बीजेपी को खरी-खोटी सुनाते हुए यह भी कह दिया कि मोदी मंत्रिमंडल में सम्मानजनक संख्या नहीं मिलने से वह निराश हताश नहीं है बल्कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ खड़ी है !


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु