Posts

Showing posts from April, 2019

सड़क हादसे में पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत

Image
 गोण्डा - गोंडा जिले में लड़की को ससुराल छोड़ने जा रहे पिता की मोटरसाइकिल सवार को पीछे से आ रही ट्रक ने चपेट में ले लिया। जिससे बाप बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 3 वर्ष की लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस व देहात कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक को पकड़ कर व ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 3 वर्षीय बालिका को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। कोतवाली देहात  क्षेत्र के गोण्डा बहराइच मार्ग पर मालती शर्मा विद्यालय मुंडेरवा माफी के पास उमरी बेगमगंज के  सोनाली मोहम्मदपुर  के पूरे  रघुनाथ  पुर  के  राजेश सिंह पुत्र ललन सिंह 50 वर्ष अपनी लड़की पूजा सिंह और नातिन को ससुराल बहराइच छोड़ने बाइक से  जा रहे थे। मुंडेरवामाफी के पास  पीछे से आ रही ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया ।जिससे बाप बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। 3 वर्षीय लड़की  गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पुलिस व देहात कोतवाली पुलिस को द...

राजनाथ से मिलकर भावुक हुए शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक़ 

Image
गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को देख मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे सादिक मंगलवार को भावुक हो गए। बीमार चल रहे कल्बे सादिक ने राजनाथ सिंह का हाथ पकड़ लिया और रूंधे गले से कहा कि अब आप लोग देश संभालिए। मेरा वक्त आ गया है। राजनाथ सिंह ने उन्हें ढांढस बंधाते हुये कहा कि आप अपना आत्मबल बनाये रखें। जल्दी ही स्वस्थ्य हो जाएंगे। अभी आपको हम सबका मार्ग दर्शन करना है।  गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुबह धर्म गुरुओं से मिलने से पहले शास्त्रीनगर स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे। यहां आशीर्वाद लेने के बाद वे मंदिर की ओर से संचालित चिकित्सालय पहुंचे। मरीजों की कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद मौलाना आगारूही से मुलाकात की। आगारूही ने राजनाथ के काम की तारीफ की। बाद में वह आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता यासूब अब्बास के यहां पहुंचे। यहां बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा मोहम्मद अशफाक, मौलाना एजाज अब्बास सहित अनेक लोग मौजूद थे। सबने राजनाथ सिंह से कहा कि उन्होंने शिया समुदाय के लिये काफी काम किया है। इसके बाद वह फरंगी महली के आवास पर पहुंचे। यहां मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ...

ये लोग चाह रहे हैं किसी भी तरह खिचड़ी सरकार बन जाए - पीएम मोदी

Image
प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- ये लोग चाह रहे हैं कि किसी भी तरह खिचड़ी सरकार बन जाए !   उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, जो लोग पचास—पचपन सीट लेकर विपक्ष का नेता बनने की स्थिति में नहीं हैं, वो प्रधानमंत्री बनने के लिए दर्जी के पास कपडे सिला रहे हैं। ये लोग चाहते हैं कि किसी भी तरह खिचड़ी सरकार बन जाए और जिस सरकार के लिए देशहित प्राथमिकता है, वही भेदभाव की दीवारों को तोडकर काम करती है। उन्होंने कहा कि जब सरकार मजबूर, ढीली-ढाली होती है तो 11 महीने या एक साल या दो साल में प्रधानमंत्री बदल जाते हैं और देश का विकास होता ही नहीं है। 'महामिलावटी' दलों को सिर्फ और सिर्फ अपने वोटबैंक की चिन्ता है।

ब्रैकिंग नेक्स्ट मीडिया !

Image
  विधानसभा के गेट नम्बर 7 पर लगे ट्रांसफार्मर मे लगी आग ! विधानसभा के पास ट्रांफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप ! आग लगने से आस-पास मौजूद लोगों ने अफरा-तफरी का माहौल ! फायर बिर्गेड को दी गई सूचना! हजरतगंज थाना क्षेत्र का मामला ।। शादाब आलम 

पांच वर्षों में पहली बार दिखा, बगदादी का प्रोपेगंडा वीडियो

Image
  पांच वर्षों में पहली बार दिखा, बगदादी का प्रोपेगंडा वीडियो   आतंकी संगठन आईएस का प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी पिछले पांच वर्षों में पहली बार दिखाई दिया है। आईएस की ओर से जारी प्रोपेगैंडा वीडियो में बगदादी ने मारे गए आतंकियों का बदला लेने की कसम खाई है। इससे पहले बगदादी ने जुलाई 2014 में इराक के मोसुल में ग्रेट मस्जिद में अपना अंतिम उपदेश दिया था। आईएस की मौजूदगी की घोषणा करने के बाद वह किसी अन्य वीडियो में दिखाई नहीं दिया था। वीडियो में बगदादी भूरी दाढ़ी में नजर आ रहा है। बगदादी इस वीडियो में पूर्वी सीरिया की बात कर रहा है। ये वहीं इलाका है जहां पिछले महीने बागोज पर कब्जे की लड़ाई खत्म हुई है। -6 सितंबर 2014  को पहली बार हवाई हमले में बगदादी के मारे जाने की खबर आई थी -27 अप्रैल 2015 को दूसरी बार सीरिया के हमले में घायल होने के बाद मौत की खबर आयी थी 

कांग्रेस मोदी की तारीफ क्यों नहीं कर सकती : राजनाथ

Image
पाकिस्तान  को करारा जवाब देने के लिए कांग्रेस मोदी की तारीफ क्यों नहीं कर सकती : राजनाथ सिंह     केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 1971 की विजय की लिये जब हम  बड़प्पन का परिचय देते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सराहना कर सकते हैं तो पाकिस्तान को करार जवाब देने के लिये कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा क्यों नहीं कर सकती। सिंह ने दमोह, सागर और भिंड लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 में जब पाकिस्तान को धूल चटाई थी, तब हमारे नेता अटलजी ने विपक्ष में होने के बावजूद संसद में इंदिरा गांधी की सराहना की थी राजनाथ ने कहा कि अटलजी ने बड़प्पन का परिचय दिया था, क्योंकि हम ऐसी पार्टी हैं जो सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करती है। उन्होने कहा, ''मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि 1971 की विजय के लिए जब इंदिरा गांधी की जय-जयकार हो सकती है, तो पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयकार क्यों नहीं हो सकती।

राहुल गांधी को दूसरा हलफनामा दायर करने की दी अनुमति - SC

Image
   सुप्रीम कोर्ट  ने राहुल गांधी की याचिका स्वीकारी और उन्हें दूसरा हलफनामा दायर करने की अनुमति दी है। इस मामले में अगली सुनवाई छह मई को तय की गई है। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा कि 'चौकीदार चोर है' बयान को गलत तरीके से उच्चतम न्यायालय का बताने के लिये उनके हलफनामे में इस्तेमाल किया गया खेद शब्द एक तरह से माफी जैसा है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल फैसले के संबंध में राहुल गांधी के हलफनामे पर कहा कि कहीं पर उन्होंने अपनी गलती मानी और कहीं पर इनकार किया है। कोर्ट ने राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि आप हलफनामे में क्या कहना चाह रहे हैं यह समझने में हमें काफी मुश्किल हो रही है।  

वाराणसी में सपा ने बदला प्रत्याशी, पीएम मोदी के खिलाफ अब किसको दिया टिकट

Image
वाराणसी में समाजवादीपार्टी ने नामांकन के अंतिम समय में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। यहां से पहले से घोषित शालिनी यादव की जगह सपा ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिह्व भी अलाट कर दिया है। अब यहां से गठबंधन की ओर से तेज बहादुर ही प्रत्याशी होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को लेकर नामांकन करने पहुंचे अौर मीडिया को इस बात की जानकारी दी। सैनिकों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल करने के बाद तेज बहादुर को बर्खास्त किया गया था। तेज बहादुर निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। शनिवार की शाम से ही इस बात की चर्चा थी कि शालिनी की जगह तेजबहादुर को सपा ने वाराणसी से प्रत्याशी बना दिया है। हालांकि कोई आधाकारिक रूप से इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं था। शालिनी ने पिछले ही दिनों कांग्रेस से सपा ज्वाइन की थी अौर कुछ घंटे बाद ही वाराणसी से उनके नाम की घोषणा भी कर दी गई थी।  वहीं, नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को वारा...

बच्चन परिवार ने किया मतदान, सलमान खान ने भी डाला वोट

Image
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन 17 सीटों में से 6 सीटें मुंबई की हैं, जिन पर कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. मौजूदा समय में ये सभी 6 सीटें एनडीए के पास हैं, जिनमें से 3 पर बीजेपी और 3 पर शिवसेना का कब्जा है. जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी खाता भी नहीं खोल सकी थी. इस बार के बदले सियासी समीकरण में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. ऐसे में अहम सवाल है कि 2019 में मुंबई का किंग कौन होगा?  बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ मुंबई में मतदान करने पहुंचे. अमिताभ के साथ पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक और बहू ऐश्वर्या बच्चन भी मौजूद थीं. अमिताभ स्वच्छता अभियान से लेकर केंद्र सरकार की कई योजनाओं के ब्रांड एबेंसडर रहे हैं और देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी मुंबई में मतदान किया.  

कांग्रेस की सरकार बनी तो झुग्गी वालों और किराएदारों को मिलेगा अपना घर - राहुल

Image
   कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुंबई में झुग्गी वालों और किराये पर रहने वाले लोगों को अपना घर मिलेगा। मुंबई की सभी छह सीटों पर सोमवार को मतदान होगा।  गांधी ने मराठी में ट्वीट किया कि उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगी नेताओं के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है कि झुग्गीवासियों और किरायेदारों को कम से कम 500 वर्ग फुट के आवास दिये जाएं। उन्होंने कहा, ''मैं मुंबईवासियों को आश्वासन देता हूं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो झुग्गी वालों और किरायेदारों को अपना घर मिल जाएगा।"

'हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा' !

Image
सनी देओल से मिले पीएम मोदी, बोला फिल्म गदर का डॉयलॉग- 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा' ! नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल से रविवार को मुलाकात की और उनकी सुपरहिट फिल्म गदर का डॉयलाग बोलते हुए कहा कि वे दोनों एक बात पर सहमत हैं कि हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा।  प्रधानमंत्री ने सनी से मुलाकात की जानकारी देते हुए टि्वटर पर लिखा कि सनी देओल की विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनकी लालसा ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है। आज उनसे मिलकर खुशी हुई। हम उनकी गुरदासपुर में जीत के प्रति आशान्वित हैं। हम दोनों एक बात पर सहमत हैं - हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा! उल्लेखनीय है कि सनी देओल पिछले सप्ताह ही भाजपा में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना ने 4 बार यह सीट भाजपा के लिए जीती थी। पार्टी ने इस बार इस सीट पर सनी देओल पर दांव लगाया है।   सनी देओल प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेन्द्र के पुत्र हैं। धर्मेन्द्र ने भी भाजपा के लिए राजस्थान की बीका...

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ !

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ ! लखनऊ थाना मड़ियांव के अंतर्गत केसव नगर कबाड़ मंडी में लगा भीषण आग !  दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पर आग पर काबू पाना मुश्किल !

आग ने मचाई तबाही 40 बीघा गेहूं सहित ट्रैक्टर ट्राली व थ्रेसर भी जला!

Image
आग ने मचाई तबाही 40 बीघा गेहूं सहित ट्रैक्टर ट्राली व थ्रेसर भी जला! गोण्डा -  गोण्डा के मसकनवा में रविवार की दोपहर छपिया थाना क्षेत्र के चुवाड़ गांव निवासी भोनू खेत में थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहा था। इसी बीच अज्ञात कारणों से लगी आग ने आसपास के गेहूं की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक कि लोग कुछ समझ पाते आग की भीषण लपटों ने ट्रैक्टर थ्रेसर व ट्रॉली को अपनी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार गुहार सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए, लेकिन तेज हवा से आग फैलती गई। जिससे चुवाड़ के भोनू,विजय कुमार, सिसई रानी पुर के निवासी साधु ,राम लाल, राजकिशोर, अशोक कुमार, परदेसी, गंगाराम, राजकिशोर, राजेश वर्मा, त्रिलोकीके 40 बीघे गेहूं की फसल व आठ बीघे पेड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया। इस संबंध में लेखपाल अजय कुमार भारती, सुरजीत कुमार ने बताया कि लगभग 11 किसानों की गेहूं की फसले व आठ बीघे पेड़ी गन्ने की फसल जली है। नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।  

व्यापारी का मतलब भारतीय जनता पार्टी: राजनाथ सिंह

Image
संकल्प पत्र में व्यापारियों की मांगों को सम्मिलित करने पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले राजधानी के व्यापारियों ने "संकल्प पत्र- आभार समारोह" आयोजित कर संकल्प पत्र कमेटी के चेयरमैन एवं लखनऊ लोकसभा के प्रत्याशी राजनाथ सिंह का आभार जताया * आदर्श व्यापार मंडल ने राजनाथ सिंह को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का वायदा किया *भारत ताकतवर बन रहा है: राजनाथ सिंह *सरकार बनने के बाद आदर्श व्यापार मंडल के साथ भव्य कार्यक्रम करूंगा: राजनाथ सिंह *विश्व में सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है: राजनाथ सिंह *व्यापारी का मतलब भारतीय जनता पार्टी: राजनाथ सिंह * समारोह में छत्तीसगढ़ के कई बार के सांसद एवं व्यापारी बृजमोहन अग्रवाल एवं केंद्र सरकार के मंत्री डॉ महेश शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे * 28 अप्रैल 'दिन रविवार उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले 6 दिलकुशा कॉलोनी में "संकल्प पत्र-आभार समारोह" आयोजित किया गया ,समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा की गई, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने रा...

दीपिका पादुकोण संग आइटम सॉन्ग करना चाहती हैं कटरीना कैफ!

Image
दीपिका पादुकोण संग आइटम सॉन्ग करना चाहती हैं कटरीना कैफ! बॉलीवुड एक्ट्रेसदीपिका पादुकोण को लेकर कटरीना कैफ ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दे दिया. कटरीना कैफ ने कहा कि वह दीपिका पादुकोण के साथ आइटम नंबर करना चाहती हैं. हाल ही में कटरीना कैफ पॉपुलर टॉक शो अनीता श्रॉफ अदजानिया के साथ बातचीत करती नजर आईं. बातचीत के दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए !   जब अनीता ने कटरीना कैफ से पूछा कि वह कौन सी कपूर हैं जिनके साथ वह फिल्म में काम करना चाहेंगी. इस पर कटरीना ने करीना का नाम लिया. कटरीना ने कहा, "मैं करीना के साथ काम करना चाहूंगी. मुझे लगता है वह कमाल की हैं, बहुत प्यारी और बहुत सुंदर." जहां वह कटरीना के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं वहीं वह दीपिका के साथ भी काम करना चाहती हैं !

जेट पायलटों की PM नरेंद्र मोदी से गुहार, बोले- हमारी सैलरी दिलाएं

Image
जेट एयरवेज के पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेशनल एविएटर गिल्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि कंपनी को कर्ज देने वाले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को आदेश दिया जाए कि कर्मचारियों का एक महीने का वेतन जारी करे. गिल्ड ने पीएम से यह भी अपील की है कि विमानों का रजिस्ट्रेशन बैन खत्म करने के निर्देश भी जारी किया जाए ! विमानन कंपनी जेट एयरवेज के आर्थिक संकट ने राजनीतिक रूप ले लिया है. कंपनी की आर्थिक दुर्गति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरवाजे तक पहुंच गई है, साथ ही जेट एयरवेज के एक कर्मचारी की आत्महत्या ने भी इस मामले को तूल दे दिया है. कांग्रेस ने इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उनसे जेट कर्मचारियों के परिवारों को जवाब देने की मांग की है! वहीं, जेट एयरवेज के पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेशनल एविएटर गिल्ड ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि कंपनी को कर्ज देने वाले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को आदेश दिया जाए कि कर्मचारियों का एक महीने का वेतन जारी करे. गिल्ड ने पीएम से यह भी अपील की है कि विमानों का रजिस्ट्रेशन बैन खत्म करने के निर्देश...

SIS का दावा- हमारे थे श्रीलंका में मारे गए 3 आत्मघाती हमलावर!

Image
  आतंकी संगठन ISIS ने एक बयान में कहा कि अबू हमाद, अबू सूफयान और अबू अल का का मारे गए. उसमें कहा गया है कि उन्होंने ऑटोमेटिक हथियारों से गोलाबारी की और गोला-बारूद खत्म होने के बाद, विस्फोटक बेल्ट के जरिए खुद को उड़ा लिया !   इस्लामिक स्टेट ने दावा किया कि श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान उसके तीन आतंकवादी मारे गए हैं, जिन्होंने खुद को बम से उड़ा लिया था. मुठभेड़ शुक्रवार को उस समय हुई, जब सुरक्षा बल ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए धमाकों के लिए जिम्मेदार स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के लड़ाकों की तलाश कर रहे थे. इन धमाकों में 253 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हो गए थे.  'कोलंबो गजट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईएस की न्यूज एजेंसी 'अमाक' के जरिए ISIS ने एक बयान में कहा कि अबू हमाद, अबू सूफयान और अबू अल-का'का मारे गए. उसमें कहा गया है कि उन्होंने ऑटोमेटिक हथियारों से गोलाबारी की और 'गोला-बारूद खत्म होने के बाद, विस्फोटक बेल्ट के जरिए खुद को उड़ा लिया.'       इसके सा...

नेता जी देते रह गए भाषण, उनको लिए बगैर ही उड़ गया हेलीकॉप्टर

Image
नेता जी देते रह गए भाषण, उनको लिए बगैर ही उड़ गया हेलीकॉप्टर! बीजेपी नेता और एटा के वर्तमान सांसद राजवीर सिंह प्रचार में लगे हुए थे तभी हेलीकॉप्टर उनको लिए बगैर ही उड़ गया!  नाराज राजवीर सिंह कार में सवार होकर लखनऊ के रवाना हुए!  देश में अभी चुनाव का माहौल है. लोकसभा के लिए तीन चरण का मतदान हो चुका है!  अभी जिन क्षेत्रों में चुनाव होना है वहां नेता जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं!  इस दौरान कई दिलचस्प नजारे भी देखने को मिल रहे हैं!  कोई वोट के लिए फसल काट रहा है तो किसी के जनसभा स्थल पर सांड का उत्पात देखने को मिल रहा है!  अब इस कड़ी में एक और अनोखी घटना सामने आई है!  दरअसल, बीजेपी नेता और एटा के वर्तमान सांसद राजवीर सिंह प्रचार में लगे हुए थे तभी उनका हेलीकॉप्टर उनको लिए बगैर ही उड़ गया,  हेलीकॉप्टर जाने के बाद नाराज राजवीर सिंह कार में सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हुए,  मिली जानकारी के मुताबिक, राजवीर सिंह जब मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे तभी उनका हेलीकॉप्टर उनको लिए बगैर ही लखनऊ रवाना हो गया,  इस बात से वह काफी नाराज हो...

थम गया चौथे चरण का चुनाव प्रचार!

Image
थम गया चौथे चरण का चुनाव प्रचार, दिग्गजों ने बहाया पसीना, 71 सीटों पर 29 को वोटिंग!     चौथे चरण के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम 5 बजे थम गया. चौथे चरण में  29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जिन राज्यों में मतदान होगा उनमें बिहार की 5 लोकसभा सीटें, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 13, राजस्थान की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के कुलगाम जिले में भी 29 अप्रैल को मतदान होगा. लोकसभा की 17 सीटों के लिए कुल 943 कैंडिडेट मैदान में हैं ! 29 अप्रैल को बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान होना है. बिहार में बेगूसराय सीट पर देशभर की निगाहें हैं, इस सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह मैदान में हैं. जबकि गिरिराज सिंह को टक्कर दे रहे हैं जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार. इस सीट पर आरजेडी के तनवीर हसन भी अपनी उम्मीदवार पेश कर रहे हैं. गिरिराज सिंह और कन्हैया के अलावा इस चरण में आरजेडी के वरिष्ठ नेत...

आशिक़ को महबूबा ने ज़िंदा जलाया !

आशिक़ को महबूबा ने ज़िंदा जलाया !   24 वर्षीय अरविन्द निसाद ने प्रेमिका के बात न करने पर युवती और उसकी मां के सामने खुद पर पेट्रोल डाल दी आग लगाने की धमकी, धमकी पर बौखलाई युवती ने माचिस जलाकर लगा दी आग, आग लगाने के बाद मां-बेटी भाग कर पहुंची अपने घर, परिजनों ने आग बुझाकर अरविन्द को सिविल हॉस्पिटल में कराया भर्ती, एक सप्ताह से जिंदगी-मौत से जूझ रहे युवक की हालत आज और बिगड़ी, डॉक्टरों की मानें तो 65% झुलस चुके अरविन्द के बचने के असर हैं कम, सप्ताह भर से एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटक रहे परिजन, आरोप है कि प्रेम-प्रसंग के दौरान युवती और उसकी मां ने विभिन्न समस्याएं बताकर लिए 2 लाख 70 हजार रूपये, पुलिस के कार्रवाई न करने पर एसएसपी के पुलिस ऑफिस में 2 दिन पहले गुहार लगा चुके झुलसे युवक के माता-पिता को अभी भी नहीं मिला न्याय, हसनगंज थाना क्षेत्र का मामला।

चुनाव आयोग पर बरसीं मायावती, कहा- बिना पक्ष सुने मुझ पर बैन लगाया

चुनाव आयोग पर बरसीं मायावती, कहा- बिना पक्ष सुने मुझ पर बैन लगाया   बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार रात 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कारण बताओ नोटिस में चुनाव आयोग ने नहीं लिखा है कि मैंने भड़काउ भाषण दिया था. चुनाव आयोग पर बरसते हुए मायावती ने कहा कि बिना पक्ष सुने मुझ पर बैन लगाया और  मोदी-शाह को खुली छूट है.  हमें मूलभूत अधिकारों से बगैर किसी सुनवाई के वंचित किया गया है. यह चुनाव आयोग के इतिहास का काला आदेश है. ऐसा लगता है कि ये किसी के दबाव में आकर लिया गया फैसला है ताकि हम दूसरे चरण का प्रचार न कर सकें

अभी और काम करने की जरूरत है मुझे - आलिया

Image
 हॉलीवुड जाना चाहती हैं आलिया, बोलीं- अभी और काम करने की जरूरत है मुझे! एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सात साल में खुद को एक पावरफुल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर लिया है. इन दिनों वे बड़े निर्माताओं के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा वे जल्द ही बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR में नजर आने वाली हैं. इसमें जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा के मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. आलिया भट्ट ने कहा है कि अगर उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिलेगा तो वे हॉलीवुड में भी काम करना पसंद करेंगी !

राफेल डील के बाद अनिल अंबानी को मिली टैक्स में छूट - मीडिया

Image
विदेशी मीडिया का दावा- राफेल डील के बाद अनिल अंबानी को मिली टैक्स में छूट !      स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल अंबानी पर 162.6 मिलियन डॉलर का टैक्स बकाया था जिसे अधिकारियों ने राफेल डील की घोषणा के बाद रद्द कर दिया था. एक स्थानीय अखबार के मुताबिक टैक्स विवाद को अक्टूबर 2015 में ही सुलझा लिया गया था, जब भारत और फ्रांस की दसॉ एविएशन के बीच राफेल डील  का औपचारिक ऐलान हुआ था! फ्रांस के अधिकारियों ने अनिल अंबानी की मदद कर्ज चुकाने में की थी. फ्रांस के कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया जा रहा है!        मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल अंबानी पर 162.6 मिलियन डॉलर का टैक्स बकाया था जिसे अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद रद्द कर दिया!  'रिलायंस अटलांटिक फ्लैग फ्रांस' को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद बड़ी छूट मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल अंबानी का कर्ज तब माफ किया गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के साथ राफेल डील की घोषणा की !  स्थानीय अखबार 'ले मॉन्डे' के मुताबिक टैक...

लखनऊ ब्रेकिंग !

Image
लखनऊ ब्रेकिंग ! ट्रामा सेंटर इमरजेंसी के बाहर गार्डों का आतंक ! कवरेज करने के दौरान पत्रकार आरिफ रिजवी से ट्रामा सेंटर इमरजेंसी के बाहर खड़े गार्ड ने की अभद्रता ! परिचय जानने के बाद भी की अभद्रता !   

हाथी का बटन दबाया, कमल को गया वोट!

Image
बसपा की चुनाव आयोग से शिकायत-हाथी का बटन दबाया, कमल को गया वोट!     बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव आयोग को शिकायत दी है कि यूपी के कई मतदान केंद्रों पर हाथी का बटन दबाने पर वोट कमल को चला गया. चुनाव आयोग को ईवीएम की वीडियो क्लिप भी भेजी गई है. सतीश चंद्र मिश्रा का यह भी आरोप है कि दलित समुदाय के लोगों को वोट डाले जाने से रोका जा रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले गए. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि हाथी का बटन दबाने पर बीजेपी के कमल चिन्ह को वोट जा रहा है, इसे लेकर हमलोगों ने एक और शिकायत चुनाव आयोग को दी है और उन्हें ईवीएम की एक वीडियो क्लिप भी भेजी है. उन्होंने बताया कि वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी का बटन दबाने पर कमल पर वोट जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि लोगों ने इसकी शिकायत भी दी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. गौरतलब है कि वोटिंग के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने ये भी शिकायत दी थी कि कई मतदान केंद्रों पर बसपा के वोटरों को विशेष रूप से दलितों वो...

अटक गया नमो फूड का सियासी निवाला !

Image
इल्जाम के हलक में अटक गया नमो फूड का सियासी निवाला ! नमो फूड के पैकेट पोलिंग बूथ के अंदर जाते देखते ही सबका माथा ठनका. जब तक हम मीडिया वाले कुछ समझ पाते तब तक पलक झपकते ही डिब्बा गायब. नोएडा सेक्टर 15ए के आलीशान क्लब के अंदर बने तीन पोलिंग बूथों में वो पैकेट कहां रखे गए इसका पता ही नहीं चला. हालांकि, वो बाद में पोलिंग पार्टी के पेट में ही गए. लेकिन नमो फूड क्या है, यहां तक कैसे आया, ये सवाल मथ रहे थे लिहाजा इसके अंदर तक घुसना लाजिमी था! सुबह कोई साढे नौ का वक्त था. गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा वोट डालने परिवार के साथ आए. मीडिया की मारा-मारी और समर्थकों की भागम-भाग.. इसी बीच एक वैन रुकी उसमें से पॉलिथीन की बड़ी-बड़ी थैलियों में खाने के दर्जनों पैकेट उतारे गए और सीधे क्लब हाउस के अंदर.. थैलियों में मौजूद फूड पैकेट पर नमो फूड छपा था. चौंकना लाजिमी था, लेकिन हमने देखा कि उस पर किसी नेता, कार्यकर्ता या हस्ती की तस्वीर नहीं थी ! बाद में खबर आई कि गाजियाबाद में भी नमो फूड के ऐसे ही पैकेट पोलिंग पार्टियों के लिए लाए गए. हमने भी चुनाव आयोग को ट्वीट क...

संजीव बालियान के बयान पर बोले मुस्लिम रहनुमा!

लखनऊ संजीव बालियान के बयान पर बोले मुस्लिम रहनुमा! मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान! औरतों के बुर्के में वोट डालने पर ऐतराज़ जताना बेबुनियाद: फरंगी महली! पिछले 70 सालों से जो औरतें पर्दा करती हैं वह पर्दे में ही वोट डालती है: फरंगी महली! मुसलमान ही नहीं हिंदू औरतें भी सर और चेहरा ढाक करके वोट करती हैं! किसी औरत के पर्दे पर ऐतराज़ करना गलत: फरंगी महली! चुनाव के वक्त में इस तरीके के बयान बन चुके हैं फैशन: फरंगी महली! ऐसे बयान से वोटों को पोलराइज करने की होती है कोशिश: फरंगी महली! इलेक्शन कमीशन ने इस बयान को खारिज किया, उसका स्वागत! मज़हब की बुनियाद पर बयानबाजी सही नहीं: फरंगी महली! रिपोर्ट - अब्बास  

लोकसभा की 8 सीटों पर 1 बजे तक का मतदान 38.78%

Image
लोकसभा की 8 सीटों पर 1 बजे तक का मतदान 38.78% सहारनपुर - 41.60% कैराना - 39.80% मुजफ्फरनगर -37.60 % बिजनौर- 40.80% मेरठ- 40.60 % बागपत-38 % गाजियाबाद-33.20 % गौतमबुद्धनगर- 38.60%  

नमो टीवी को नहीं मिली अनुमति!

Image
नमो टीवी के लिए अनुमति लेने गई थी बीजेपी, नहीं मिली मंजूरी फिर भी किया लॉन्च ! भारतीय जनता पार्टी  ने 'नमो टीवी' को मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) की मंजूरी के बिना ही लॉन्च किया था. दस्तावेजों के मुताबिक MCMC ने नमो टीवी की लॉन्चिंग का अनुरोध रद्द कर दिया था. बीजेपी ने MCMC से मंजूरी लेने की अपील की थी लेकिन पार्टी की इस मांग को खारिज कर दिया गया था. इस मामले की पूरी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी भेजी गई है. बिना अनुमति ही नमो टीवी की लॉन्चिंग करने को सीधे प्रक्रियाओं का उल्लंघन माना जा रहा है. मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी राज्य और जिला स्तर पर चुनाव आयोग की ओर से चुनावों के दौरान स्थापित की जाती है. आचार संहिता लागू होने के बाद विज्ञापनों और प्रचार आदि की मंजूरी इस संस्था की मंजूरी जरूरी होती है! नमो टीवी अभी भी प्रसारित हो रहा है और फिलहाल इस टीवी का प्रसारण रोकने के लिए कोई आदेश चुनाव आयोग की तरफ से जारी नहीं किया गया है! चुनाव आयोग के प्रवक्ता का कहना है कि नमो टीवी को लेकर विभिन्न पक्षकारों के जवाब के साथ दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर ...

अवैध पटाखे के गोदाम में हुआ धमाका, आधा दर्जन लोग घायल

Image
अवैध पटाखे के गोदाम में हुआ धमाका, आधा दर्जन लोग घायल लखनऊ.  राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में बस अड्डे के पीछे अवैध रूप से रखे विस्फोटक के गोदाम में अचानक तीब्र विस्फोट हो गया। धमाका इतना भयंकर था कि मकान के साथ आसपास के कई मकान भी दहल गए। जबकि कई मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गई। इस धमाके में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं मलबे में कई से दबे होने की सूचना है। अभी इस घटना में किसी के मरने की सूचना नहीं है। धमाके एक स्कूल के कई बच्चे भी घायल हुए ! एक के बाद एक तेज आवाज के साथ कई धमाके हुए। धमाके के बाद पूरा माकन ढह गया और इसकी चपेट में आकर कई राहगीर भी घायल हुए हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अमला घंटों लेट मौके पर पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सांसद कौशल किशोर, जिलाधिकारी, एडीजी जोन, एसएसपी कलानिधि नैथानी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन से मलबे में दबे लोगों को निकालकर ट्रॉमा में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी देहात, स्थानीय पुलिस बल के साथ मौक...

शिक्षक जीवन भर होते हैं हमारे आदर्श :बीईओ

Image
शिक्षक जीवन भर होते हैं हमारे आदर्श : बीईओ गोण्डा - खोरहंसा।   शिक्षक जीवन भर हमारे आदर्श होते हैं। उन्हीं लोगों के सिखाए और बताये हुए रास्ते पर चलकर हम सभी जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। शिक्षक ही समाज व राष्ट्र का निर्माता होता है।. यह बात बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बरईपारा में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में  मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि गुरुजनों का सदैव सम्मान किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ व प्रथा बैंक बालेशवरगंज के प्रबंधक जयराम सुमन ने स्वरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मन्त्री अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक तो कभी रिटायर ही नहीं होता है। वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सदैव समाज की सेवा करते रहते हैं। छात्रा नेहा, मुस्कान, कैमल, जया, रोशनी ने स्वरस्वती व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। न्याय पंचायत नौबस्ता के इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से मौजूद लोगों का मन मोह लिया। शराब व नशा खोरी ...

राजस्व विभाग ने चुनाव आयोग से कहा, एजेंसियों की कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष, राजनीति से लेना-देना नहीं

Image
राजस्व विभाग ने चुनाव आयोग से कहा, एजेंसियों की कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष, राजनीति से लेना-देना नहीं  केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने चुनाव आयोग से कहा है कि उसके  राजस्व विभाग  की कार्रवाई हमेशा राजनीतिक संबंधों पर गौर किये बिना ‘तटस्थ’, ‘निष्पक्ष’ तथा ‘भेदभाव रहित’ होती है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग के विपक्षी दलों के करीबी माने जाने वाले लोगों पर लगातार छापे के बीच मंत्रालय ने यह बात कही है।  चुनाव आयोग  के एक पत्र का जवाब देते हुए राजस्व विभाग ने 8 अप्रैल को लिखी अपनी चिट्ठी में आयोग से आयकर विभाग के साथ चुनावी प्रक्रिया में अवैध धन के उपयोग के बारे में सूचना साझा करने को भी कहा है

उन्नाव से अब साक्षी महाराज को चुनौती देंगे सपा के 'अन्ना महाराज'

Image
उन्नाव से अब साक्षी महाराज को चुनौती देंगे सपा के 'अन्ना महाराज' लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की  उन्नाव   लोकसभा सीट   से महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। अब समाजवादी पार्टी  ने अरुण शंकर शुक्ला उर्फ अन्ना महाराज को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है। वह पहले घोषित प्रत्याशी पूजा पाल की जगह चुनाव लड़ेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण शंकर शुक्ला मंगलवार को ही अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे। खुद को उम्मीदवार चुने जाने पर अन्ना ने कहा कि वह इस सीट से जीत दर्ज करेंगे क्योंकि जनता उन्हें बहुत प्यार करती है। उन्नाव की सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के  साक्षी महाराज   और कांग्रेस की अनु टंडन से है।

विजय माल्या को झटका, प्रत्यर्पण के खिलाफ अर्जी को कोर्ट ने किया खारिज

Image
विजय माल्या को झटका, प्रत्यर्पण के खिलाफ अर्जी को कोर्ट ने किया खारिज भारत में वांछित शराब कारोबारी विजय माल्या की समस्या बढ़ती जा रही है। ब्रिटेन उच्च न्यायालय ने माल्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें भारत को सौंपने के ब्रिटेन सरकार के आदेश के खिलाफ अपील की मंजूरी देने से इनकार कर दिया। माल्या पर भारत में 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग के आरोप हैं। ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिव जावेद ने वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट अदालत के फरवरी में माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश पर हस्ताक्षर के बाद 63 वर्षीय कारोबारी ने इस आदेश के खिलाफ सुनवाई को लेकर उच्च न्यायालय में आवेदन किया था।

तेजस्वी मेरे 'अर्जुन' लेकिन गलत लोगों से घिरे हुए - तेजप्रताप

Image
  तेजस्वी मेरे 'अर्जुन' लेकिन गलत लोगों से घिरे हुए - तेजप्रताप     विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल में सीट बंटवारे से नाराज बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने मंगलवार को एकबार फिर जहानाबाद और शिवहर से टिकट की मांग की है।  तेज प्रताप ने अपने अंदाज में यहां मंगलवार को शंखनाद कर चुनावी प्रचार का आगाज करते हुए कहा, “तेजस्वी उनके 'अर्जुन' हैं। तेजस्वी गलत लोगों से घिरे हुए हैं। इन्हीं लोगों ने टिकट बांटने का भी काम किया है।” टिकट की मांग को लेकर परिजनों से हुई बातचीत' के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “तेजस्वी अपने आस-पास के गलत लोगों से घिरे हुए हैं, जिनके विषय में सभी जानते हैं। मेरी बात न तो माता जी  से हुई है और न ही अपने छोटे भाई से। अब मेरा 'सुदर्शन चक्र' चलेगा और दुश्मन धराशायी होंगे

बिजनौर में प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

Image
 बिजनौर में प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब बिजनौर में दोपहर 12 बजे करीब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शुरू हुआ। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।  बिजनौर के मुख्य डाकघर से शुरू होकर रोड शो शहर के मुख्य स्थानों से होता हुआ 2 घंटे में समाप्त हुआ। यहां प्रियंका गांधी के साथ गाड़ी कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद रहे।  

राम मंदिर भाजपा की राजनीतिक प्रतिबद्धता

Image
राम मंदिर भाजपा की राजनीतिक प्रतिबद्धता : केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राम मंदिर भाजपा का चुनावी एजेंडा नहीं है, यह हमारी राजनीतिक प्रतिबद्धता है। राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था और गौरव का विषय है। सहमति व विधिक प्रक्रिया से राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा।  मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ पार्टी का संकल्प पत्र के नाम से बने घोषणा पत्र को जारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र भविष्य का भारत गढ़ने वाला है। देश की अस्मिता, सुरक्षा व भविष्य से जुड़ा है।  सड़क, बिजली, रोजगार सहित तमाम क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली योजनाओं को मोदी सरकार आगे बढ़ाएगी।  एक सवाल पर कहा कि जब-जब कपिल सिब्बल व दिग्विजय सिंह कुछ बोलते हैं, भाजपा का वोट बढ़ता है। अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणी को हताशा का परिचायक बताया। कहा, कपिल सिब्बल पर कानूनी कार्रवाई होगी। बिहार को विशेष दर्जा के सवाल पर कहा कि विशेष पैकेज के तहत काम हो रहे हैं।  

शेयर बाजार, 238 अंक चढ़ा

Image
शेयर बाजार, 238 अंक चढ़ा   आज मंगलवार को शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 238.69 अंक चढ़कर 38,939.22 तथा एनएसई निफ्टी (Nifty) 67.45 अंक बढ़कर 11,671.95 के स्तर पर बंद हुआ।  कमजोर वैश्विक रुख के बीच आगामी लोकसभा चुनाव और कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सतर्क रुख अपनाते हुए खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 36 अंक चढ़ा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 35.69 अंक यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 38,736.22 अंक पर पहुंच गया। सोमवार को सेंसेक्स 161.70 गिरकर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 5.65 अंक यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 11,598.85 अंक पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के मुताबिक, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते निवेशकों ने सतर्कता भरा रुख अपनाया। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव और कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे का दौर शुरू होने से भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

अमेरिका को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित किया

Image
अमेरिका को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित किया ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने अमेरिका को 'आतंकवाद प्रायोजित' करने वाले देश तथा क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी बलों को 'आतंकवादी' संगठन घोषित किया। सरकारी समाचार समिति इरना से प्रसारित एक बयान में कहा गया है कि यह कदम ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिका के ''अवैध और मूर्खतापूर्ण'' कदम के बाद उठाया गया है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका ईरान के विशिष्ट सैन्य बल 'रेवल्यूशनरी गार्ड कार्प को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा है। ट्रंप ने एक बयान में कहा कि यह अप्रत्याशित कदम यह याद दिलाता है कि ईरान न सिर्फ आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश है, बल्कि आईआरजीसी आंतकवाद को धन मुहैया कराने और उसे बढ़ावा देने में सक्रियता से लगा है ।  

मुंबई में खाली पड़े हैं 4000 करोड़ के लग्जरी मकान, नहीं मिल रहे खरीदार

Image
 खाली पड़े हैं 4000 करोड़ के लग्जरी मकान, नहीं मिल रहे खरीदार  करीब एक दशक पहले आई मंदी के बाद से ही रियल एस्टेट की हालत में कुछ खास सुधार नहीं हो पा रही. हाल यह है कि मुंबई के कई प्रोजेक्ट में करीब 4,000 करोड़ रुपये मूल्य के लग्जरी मकान बनकर तैयार खड़े हैं, लेकिन उनके लिए खरीदार नहीं मिल रहे. आवासीय परियोजनाओं को समय से पूरा करने के बिल्डरों के प्रयास में तेजी के बीच मुंबई महानगर के दक्षिणी और दक्षि‍ण-मध्य इलाकों में कुल 4,000 करोड़ रुपये मूल्य के शानदार किस्म के मकान बिल्कुल तैयार हालत में बिकने को खड़े हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले साल इसी समय इस तरह के तैयार खड़े मकानों का स्टॉक करीब 2,800 करोड़ रुपये मूल्य का था.   प्रॉपर्टी के विशेषज्ञों के अनुसार बहुत से कारणों के चलते करीब 75,000 करोड़ रुपये की लक्जरी आवासीय परियोजनाएं सात साल तक की देरी से चल रही हैं. इसमें समय पर अनुमति नहीं मिलने वाली परियोजनाएं भी शामिल हैं. ऐसे में महाराष्ट्र रेरा में डेवलपरों ने मार्च के अंत में इन परियोजनाओं के खत्म होने की नई अंतिम तिथि जारी की है. एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट ...

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में BJP काफिले पर नक्सली हमला, MLA की मौत; 5 सुरक्षाकर्मी शहीद

Image
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में BJP काफिले पर नक्सली हमला, MLA की मौत; 5 सुरक्षाकर्मी शहीद छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया है। इस घटना में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है तथा पांच जवान शहीद हो गए हैं। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया, ''जिले के कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया। इस घटना में मंडावी की मौत हो गई तथा पांच जवान भी शहीद हो गए। नक्सलियों ने विस्फोट के बाद गोलीबारी भी की है।

कांग्रेस, SP-BSP का अली में भरोसा तो हमारा बजरंगबली में - योगी

Image
कांग्रेस, SP-BSP का अली में भरोसा तो हमारा बजरंगबली में - योगी            योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह मायावती ने मुस्लिमों के लिए वोट मांगे हैं, मुस्लिमों से कहा है कि वह सिर्फ गठबंधन के लिए वोट करें और अपना वोट बंटने ना दें !  अब हिंदुओं के पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है ! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान से दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है, देश में दलित-मुस्लिम एकता संभव नहीं है. योगी आदित्याथ ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा !    मेरठ की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है. उन्होंने कहा कि मायावती ने रैली में कहा कि वह सिर्फ मुस्लिम वोटरों का वोट चाहती हैं.

भारतीय वायुसेना ने दिखाए पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने के सबूत

Image
भारतीय वायुसेना ने दिखाए पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने के सबूत भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी मैगजीन में छपी रिपोर्ट के दावे को खारिज कर F-16 मार गिराए जाने का सबूत भी पेश किया है. अमेरिकी मैगजीन में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 27 फरवरी को पाकिस्तान ने F-16 भारत के खिलाफ नहीं उतारा था जिसे वायुसेना ने मार गिराया था. अमेरिकी मैगजीन के अनुसार पाकिस्तान में सभी F-16 विमान सुरक्षित हैं. भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि भारतीय वायुसेना के पास न केवल विश्वसनीय साक्ष्य हैं जो साबित करते हैं कि पाकिस्तान ने अमेरिकी फाइटर प्लेन F-16 का इस्तेमाल किया था बल्कि वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में मिग-21 से F-16 के मार गिराने के भी सबूत हैं. भारतीय वायुसेना ने F-16 को मार गिराने का रडार इमेज भी जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 को निशाना बनाया है.

न अटल, न आडवाणी, देखें 5 साल में ऐसे बदला BJP मेनिफेस्टो का कवर पेज

Image
न अटल, न आडवाणी, देखें 5 साल मे ऐसे बदला BJP मेनिफेस्टो का कवर पेज लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संकल्प पत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इस बार भाजपा का मंच 2014 के मुकाबले पूरा बदल चुका था, मंच पर ना इस बार वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिखे और ना ही मुरली मनोहर जोशी. और ना सिर्फ मंच बल्कि बीते पांच साल में भाजपा के संकल्प पत्र में भी पूरी तरह से बदलाव दिखा.

राजनाथ की दो टूक- जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की बात हुई तो हटा देंगे 370

Image
राजनाथ की दो टूक- जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की बात हुई तो हटा देंगे 37 गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के आरएसपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. राजनाथ ने फिर दोहराया कि कश्मीर में आतंकवाद पर वे जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम हैं. राजनाथ ने इस दौरान कहा कि अगर कोई जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की बात करता है तो सरकार के पास अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा

कांग्रेस पर हवाला से 20 करोड़ जुटाने का आरोप ?

Image
कांग्रेस पर हवाला से 20 करोड़ जुटाने का आरोप ? कांग्रेस नेताओं के घर सोमवार को पड़े छापे के बाद कांग्रेस के एक और बड़े नेता सवालों विवादों के घेरे में हैं. ताजे मामले में आयकर विभाग का कहना है कि कांग्रेस के पास हवाला की 20 करोड़ की रकम आई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड में मुख्य आरोपी पाए गए एसएम मोइन की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के साथ एक तस्वीर सामने आ रही है. इसके बाद आयकर विभाग उन पर भी नजर रख रहा है .!

मोदी ने जूता मारकर अपने गुरु आडवाणी जी को स्टेज से उतारा - राहुल गांधी

Image
राहुल गांधी बोले- मोदी ने जूता मारकर अपने गुरु आडवाणी जी को स्टेज से उतारा !    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये विचार धारा की लड़ाई है. जहां भी जाते हैं पीएम वहां किसी ना किसी की बुराई करते हैं. मोदी जी के गुरु कौन हैं. आडवाणी जी. शिष्य गुरु के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता. स्टेज से उठा कर फेंक दिया आडवाणी जी को. जूता मार के आडवाणी जी को उतारा स्टेज से और हिन्दू धर्म की बात करते हैं. हिन्दू धर्म में कहां लिखा है कि लोगों को मारना चाहिए ! शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का अपमान किया है और अपने गुरु का अपमान करना हिंदू संस्कृति नहीं है. हिंदू में कहां लिखा है कि गुरू का अपमान करना चाहिए. बता दें, गांधीनगर सीट से टिकट कटने के बाद गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि बीजेपी ने अपने राजनीतिक विरोधियों को कभी राष्ट्र विरोधी नहीं माना ! इस ब्लॉग के सामने आने के बाद से ही विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी हम...

मोदी का ममता पर पलटवार !

Image
मोदी का ममता पर पलटवार, कहा- हर जीव 'एक्सपायरी डेट' लेकर पैदा होता है ! एबीपी टेलीविजन चैनल ने शुक्रवार को मोदी का एक विस्तृत साक्षात्कार प्रसारित किया जिसमें तृणमूल कांग्रेस    प्रमुख के 'एक्सपायरी' वाले बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति एक्सपाइरी डेट लेकर के ही आता है, मैं नहीं मानता कि कोई दुनिया में ऐसा जीव है जिसकी एक्सपायरी डेट नहीं है। मेरी एक्सपायरी डेट क्या है, मुझे मालूम नहीं है। जब से ममता आईं तबसे वहां हिंसा बहुत बढ़ गई है। यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है, मैं चाहूंगा कि लोकतंत्र पर नजर रखने वाले लोग इस पर भी नजर रखें।   मोदी और बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए थे। प्रधानमंत्री के बनर्जी को 'स्पीड ब्रेकर' कहा था तो मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए मोदी को 'एक्सपायरी बाबू' कह दिया था।

लखनऊ पुलिस का फर्जी गुडवर्क !

लखनऊ पुलिस का फर्जी गुडवर्क !   एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी चाहे जितनी भी लखनऊ में मेहनत कर ले लेकिन सिपाही उनकी मेहनत पर पानी फेरने से बाज़ आते नही दिख रहे ! फर्जी गुडवर्क करके वाहवाही लूटने में माहिर व निर्दोषो को झूठे मुकदमे में जेल भेजने में लखनऊ के तालकटोरा थाना का स्थान लखनऊ में नंबर वन है ! मामला आज मीनाबेकरी चौराहे के है जहाँ पर 1 छात्र को तालकटोरा पुलिस सिपाही राम गोपाल पकड़ कर थाने ले आये व छात्र के साथ मारपीट करते हुए उससे चंद मिनटों में चैन स्नैचर ही बता दिया व छोड़ने के 1000 की मांग करने लगे ! छात्र के घर वालो को सूचना मिलने पर थाने पहुचे परिजनों ने सिपाही का विरोध किया ! मामला बिगड़ता देख सिपाही को थाने से भगा दिया गया ! जिसके बाद इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने निर्दोष छात्र को छोड़ दिया ! अब देखना होगा कि सिपाही की इस करतूत पर एसएसपी लखनऊ क्या कार्यवाही करते है विजय चावला

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के "मतदाता जागरूकता अभियान"

Image
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के "मतदाता जागरूकता अभियान" उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के "मतदाता जागरूकता अभियान" के अंतर्गत राजधानी की महिला व्यापारियों ने लोकसभा चुनाव में अनिवार्य मतदान करने की शपथ ली ! * 5 अप्रैल, शुक्रवार, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा चलाए जा रहे "मतदाता जागरूकता अभियान" के अंतर्गत संगठन के फैजाबाद रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में राजधानी की महिला व्यापारियों की एक बैठक "लखनऊ महिला आदर्श व्यापार मंडल" के बैनर तले हुई संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अनिला अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक मे राजधानी की महिला व्यापारियों और पदाधिकारियो ने लोकसभा चुनाव में अनिवार्य मतदान की शपथ ली तथा अन्य लोगों को भी शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया ,महिला व्यपारियो को नगर अध्य्क्ष श्रीमति अनिला अग्रवाल ने शपथ दिलाई ! शपथ कार्यक्रम में लखनऊ महिलाआदर्श व्यापार मंड़ल की अध्यक्ष श्रीमती अनिला अग्रवाल , महामंत्री श्रीमती मनोरमा मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ रूबी राय, श्रीमती ममता जिंदल,श्रीमती रेनू, श्रीमती कहकशा हसन,श्रीमती नीति स...

अगस्ता केस: ED की चार्जशीट में खुलासा, AP यानी अहमद पटेल, FAM मतलब फैमिली

Image
अगस्ता केस: ED की चार्जशीट में खुलासा, AP यानी अहमद पटेल, FAM मतलब फैमिली अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब फैमिली बताया है. चार्जशीट में ईडी ने यह भी उल्लेख किया है कि मिशेल के एक पत्र के अनुसार, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा दबाव डाला गया था. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, क्रिश्चियन मिशेल ने कई एयरफोर्स अधिकारियों, नौकरशाहों और राजनीतिक व्यक्तियों को घूस की रकम 30 मिलियन यूरो दी गई. मिशेल ने बताया कि इसमें AP का मतलब अहमद पटेल और Fam का मतलब फैमिली है.