दीपिका पादुकोण संग आइटम सॉन्ग करना चाहती हैं कटरीना कैफ!
दीपिका पादुकोण संग आइटम सॉन्ग करना चाहती हैं कटरीना कैफ!
बॉलीवुड एक्ट्रेसदीपिका पादुकोण को लेकर कटरीना कैफ ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दे दिया. कटरीना कैफ ने कहा कि वह दीपिका पादुकोण के साथ आइटम नंबर करना चाहती हैं. हाल ही में कटरीना कैफ पॉपुलर टॉक शो अनीता श्रॉफ अदजानिया के साथ बातचीत करती नजर आईं. बातचीत के दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए !
जब अनीता ने कटरीना कैफ से पूछा कि वह कौन सी कपूर हैं जिनके साथ वह फिल्म में काम करना चाहेंगी. इस पर कटरीना ने करीना का नाम लिया. कटरीना ने कहा, "मैं करीना के साथ काम करना चाहूंगी. मुझे लगता है वह कमाल की हैं, बहुत प्यारी और बहुत सुंदर." जहां वह कटरीना के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं वहीं वह दीपिका के साथ भी काम करना चाहती हैं !
Comments
Post a Comment