जेट पायलटों की PM नरेंद्र मोदी से गुहार, बोले- हमारी सैलरी दिलाएं

जेट एयरवेज के पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेशनल एविएटर गिल्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि कंपनी को कर्ज देने वाले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को आदेश दिया जाए कि कर्मचारियों का एक महीने का वेतन जारी करे. गिल्ड ने पीएम से यह भी अपील की है कि विमानों का रजिस्ट्रेशन बैन खत्म करने के निर्देश भी जारी किया जाए !


विमानन कंपनी जेट एयरवेज के आर्थिक संकट ने राजनीतिक रूप ले लिया है. कंपनी की आर्थिक दुर्गति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरवाजे तक पहुंच गई है, साथ ही जेट एयरवेज के एक कर्मचारी की आत्महत्या ने भी इस मामले को तूल दे दिया है. कांग्रेस ने इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उनसे जेट कर्मचारियों के परिवारों को जवाब देने की मांग की है!



वहीं, जेट एयरवेज के पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेशनल एविएटर गिल्ड ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि कंपनी को कर्ज देने वाले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को आदेश दिया जाए कि कर्मचारियों का एक महीने का वेतन जारी करे. गिल्ड ने पीएम से यह भी अपील की है कि विमानों का रजिस्ट्रेशन बैन खत्म करने के निर्देश भी दिए जाएं .


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु