न अटल, न आडवाणी, देखें 5 साल में ऐसे बदला BJP मेनिफेस्टो का कवर पेज
न अटल, न आडवाणी, देखें 5 साल मे ऐसे बदला BJP मेनिफेस्टो का कवर पेज
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संकल्प पत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. इस बार भाजपा का मंच 2014 के मुकाबले पूरा बदल चुका था, मंच पर ना इस बार वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिखे और ना ही मुरली मनोहर जोशी. और ना सिर्फ मंच बल्कि बीते पांच साल में भाजपा के संकल्प पत्र में भी पूरी तरह से बदलाव दिखा.
Comments
Post a Comment