राम मंदिर भाजपा की राजनीतिक प्रतिबद्धता

राम मंदिर भाजपा की राजनीतिक प्रतिबद्धता :



केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राम मंदिर भाजपा का चुनावी एजेंडा नहीं है, यह हमारी राजनीतिक प्रतिबद्धता है। राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था और गौरव का विषय है। सहमति व विधिक प्रक्रिया से राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा। 


मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ पार्टी का संकल्प पत्र के नाम से बने घोषणा पत्र को जारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र भविष्य का भारत गढ़ने वाला है। देश की अस्मिता, सुरक्षा व भविष्य से जुड़ा है।  सड़क, बिजली, रोजगार सहित तमाम क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली योजनाओं को मोदी सरकार आगे बढ़ाएगी। 


एक सवाल पर कहा कि जब-जब कपिल सिब्बल व दिग्विजय सिंह कुछ बोलते हैं, भाजपा का वोट बढ़ता है। अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणी को हताशा का परिचायक बताया। कहा, कपिल सिब्बल पर कानूनी कार्रवाई होगी। बिहार को विशेष दर्जा के सवाल पर कहा कि विशेष पैकेज के तहत काम हो रहे हैं।


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु