वाराणसी में सपा ने बदला प्रत्याशी, पीएम मोदी के खिलाफ अब किसको दिया टिकट

वाराणसी में समाजवादीपार्टी ने नामांकन के अंतिम समय में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। यहां से पहले से घोषित शालिनी यादव की जगह सपा ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिह्व भी अलाट कर दिया है। अब यहां से गठबंधन की ओर से तेज बहादुर ही प्रत्याशी होंगे।


पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को लेकर नामांकन करने पहुंचे अौर मीडिया को इस बात की जानकारी दी। सैनिकों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल करने के बाद तेज बहादुर को बर्खास्त किया गया था। तेज बहादुर निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। शनिवार की शाम से ही इस बात की चर्चा थी कि शालिनी की जगह तेजबहादुर को सपा ने वाराणसी से प्रत्याशी बना दिया है। हालांकि कोई आधाकारिक रूप से इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं था। शालिनी ने पिछले ही दिनों कांग्रेस से सपा ज्वाइन की थी अौर कुछ घंटे बाद ही वाराणसी से उनके नाम की घोषणा भी कर दी गई थी। 



वहीं, नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को वाराणसी में पर्चा दाखिल करने वालों और  उनके समर्थक का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रेस के अजय राय, सपा की शालिनी यादव और  रामराज्य परिषद की ओर से श्रीभगवान का जुलूस के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे। अोलंपियन पद्मश्री हाकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना भी अपना नामांकन करने पहुंचीं।उन्हें जनहित भारत पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु