मोदी का ममता पर पलटवार !

मोदी का ममता पर पलटवार, कहा- हर जीव 'एक्सपायरी डेट' लेकर पैदा होता है !



एबीपी टेलीविजन चैनल ने शुक्रवार को मोदी का एक विस्तृत साक्षात्कार प्रसारित किया जिसमें तृणमूल कांग्रेस  प्रमुख के 'एक्सपायरी' वाले बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति एक्सपाइरी डेट लेकर के ही आता है, मैं नहीं मानता कि कोई दुनिया में ऐसा जीव है जिसकी एक्सपायरी डेट नहीं है। मेरी एक्सपायरी डेट क्या है, मुझे मालूम नहीं है। जब से ममता आईं तबसे वहां हिंसा बहुत बढ़ गई है। यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है, मैं चाहूंगा कि लोकतंत्र पर नजर रखने वाले लोग इस पर भी नजर रखें।

 मोदी और बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए थे। प्रधानमंत्री के बनर्जी को 'स्पीड ब्रेकर' कहा था तो मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए मोदी को 'एक्सपायरी बाबू' कह दिया था।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु