ये लोग चाह रहे हैं किसी भी तरह खिचड़ी सरकार बन जाए - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- ये लोग चाह रहे हैं कि किसी भी तरह खिचड़ी सरकार बन जाए !


 


उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, जो लोग पचास—पचपन सीट लेकर विपक्ष का नेता बनने की स्थिति में नहीं हैं, वो प्रधानमंत्री बनने के लिए दर्जी के पास कपडे सिला रहे हैं। ये लोग चाहते हैं कि किसी भी तरह खिचड़ी सरकार बन जाए और जिस सरकार के लिए देशहित प्राथमिकता है, वही भेदभाव की दीवारों को तोडकर काम करती है। उन्होंने कहा कि जब सरकार मजबूर, ढीली-ढाली होती है तो 11 महीने या एक साल या दो साल में प्रधानमंत्री बदल जाते हैं और देश का विकास होता ही नहीं है। 'महामिलावटी' दलों को सिर्फ और सिर्फ अपने वोटबैंक की चिन्ता है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु