शिक्षक जीवन भर होते हैं हमारे आदर्श :बीईओ

शिक्षक जीवन भर होते हैं हमारे आदर्श : बीईओ



गोण्डा - खोरहंसा।   शिक्षक जीवन भर हमारे आदर्श होते हैं। उन्हीं लोगों के सिखाए और बताये हुए रास्ते पर चलकर हम सभी जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। शिक्षक ही समाज व राष्ट्र का निर्माता होता है।. यह बात बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बरईपारा में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में  मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि गुरुजनों का सदैव सम्मान किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ व प्रथा बैंक बालेशवरगंज के प्रबंधक जयराम सुमन ने स्वरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मन्त्री अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक तो कभी रिटायर ही नहीं होता है। वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सदैव समाज की सेवा करते रहते हैं। छात्रा नेहा, मुस्कान, कैमल, जया, रोशनी ने स्वरस्वती व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। न्याय पंचायत नौबस्ता के इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से मौजूद लोगों का मन मोह लिया। शराब व नशा खोरी से होने वाले नुकसान को बच्चों ने नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर इन सामाजिक बुराइयों से लोगों को दूर रहने की सीख दी। शिक्षा जागरुकता के लिए लघु नाटिका के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों का  सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराने की अपील की। छात्रों ने गीत के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। लोगों को शिक्षा के महत्व को समझाया। सेवानिवृत्ति शिक्षक रामानन्द निषाद, सरोज सिंह, सुशीला देवी, शिवराम, मुक्तिनाथ दूवे, छविलाल को अंग वस्तु व धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। संचालन सुशील मिश्र ने किया। अश्वनी पाण्डेय, नूर मोहम्मद, सुधांशु मिश्र, सोनिया सिंह,आशीष दूवे, प्रेम लता यादव, रमेश कुमार, नन्द कुमार, वंदना श्रीवास्तव, रवीन्द्र शुक्ला, अजय कुमार, आनन्द देव, प्रमोद कुमार सिंह, सुनील आनन्द, राजेश सिंह, अशोक रहे।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु