बच्चन परिवार ने किया मतदान, सलमान खान ने भी डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन 17 सीटों में से 6 सीटें मुंबई की हैं, जिन पर कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. मौजूदा समय में ये सभी 6 सीटें एनडीए के पास हैं, जिनमें से 3 पर बीजेपी और 3 पर शिवसेना का कब्जा है. जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी खाता भी नहीं खोल सकी थी. इस बार के बदले सियासी समीकरण में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. ऐसे में अहम सवाल है कि 2019 में मुंबई का किंग कौन होगा? 


बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ मुंबई में मतदान करने पहुंचे. अमिताभ के साथ पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक और बहू ऐश्वर्या बच्चन भी मौजूद थीं. अमिताभ स्वच्छता अभियान से लेकर केंद्र सरकार की कई योजनाओं के ब्रांड एबेंसडर रहे हैं और देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी मुंबई में मतदान किया.



 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु