तेजस्वी मेरे 'अर्जुन' लेकिन गलत लोगों से घिरे हुए - तेजप्रताप
तेजस्वी मेरे 'अर्जुन' लेकिन गलत लोगों से घिरे हुए -
तेजप्रताप
विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल में सीट बंटवारे से नाराज बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने मंगलवार को एकबार फिर जहानाबाद और शिवहर से टिकट की मांग की है।
तेज प्रताप ने अपने अंदाज में यहां मंगलवार को शंखनाद कर चुनावी प्रचार का आगाज करते हुए कहा, “तेजस्वी उनके 'अर्जुन' हैं। तेजस्वी गलत लोगों से घिरे हुए हैं। इन्हीं लोगों ने टिकट बांटने का भी काम किया है।” टिकट की मांग को लेकर परिजनों से हुई बातचीत' के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “तेजस्वी अपने आस-पास के गलत लोगों से घिरे हुए हैं, जिनके विषय में सभी जानते हैं। मेरी बात न तो माता जी से हुई है और न ही अपने छोटे भाई से। अब मेरा 'सुदर्शन चक्र' चलेगा और दुश्मन धराशायी होंगे
Comments
Post a Comment