शेयर बाजार, 238 अंक चढ़ा
शेयर बाजार, 238 अंक चढ़ा
आज मंगलवार को शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 238.69 अंक चढ़कर 38,939.22 तथा एनएसई निफ्टी (Nifty) 67.45 अंक बढ़कर 11,671.95 के स्तर पर बंद हुआ।
कमजोर वैश्विक रुख के बीच आगामी लोकसभा चुनाव और कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सतर्क रुख अपनाते हुए खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 36 अंक चढ़ा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 35.69 अंक यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 38,736.22 अंक पर पहुंच गया। सोमवार को सेंसेक्स 161.70 गिरकर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 5.65 अंक यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 11,598.85 अंक पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के मुताबिक, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते निवेशकों ने सतर्कता भरा रुख अपनाया। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव और कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे का दौर शुरू होने से भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।
Comments
Post a Comment