राजनाथ से मिलकर भावुक हुए शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे सादिक़ 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को देख मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे सादिक मंगलवार को भावुक हो गए। बीमार चल रहे कल्बे सादिक ने राजनाथ सिंह का हाथ पकड़ लिया और रूंधे गले से कहा कि अब आप लोग देश संभालिए। मेरा वक्त आ गया है। राजनाथ सिंह ने उन्हें ढांढस बंधाते हुये कहा कि आप अपना आत्मबल बनाये रखें। जल्दी ही स्वस्थ्य हो जाएंगे। अभी आपको हम सबका मार्ग दर्शन करना है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुबह धर्म गुरुओं से मिलने से पहले शास्त्रीनगर स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे। यहां आशीर्वाद लेने के बाद वे मंदिर की ओर से संचालित चिकित्सालय पहुंचे। मरीजों की कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद मौलाना आगारूही से मुलाकात की। आगारूही ने राजनाथ के काम की तारीफ की। बाद में वह आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता यासूब अब्बास के यहां पहुंचे। यहां बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा मोहम्मद अशफाक, मौलाना एजाज अब्बास सहित अनेक लोग मौजूद थे। सबने राजनाथ सिंह से कहा कि उन्होंने शिया समुदाय के लिये काफी काम किया है। इसके बाद वह फरंगी महली के आवास पर पहुंचे। यहां मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गर्मजोशी से स्वागत किया। भेंट के दौरान फरंगी महली ने उन्हें एक पुस्तक भी भेंट की। नदवा कालेज पहुंचने पर हजरत राबे हसन नदवी ने राजनाथ सिंह का भव्य स्वागत किया। यहां सैदुर्रहमान, मौलाना हमजा हसनी, उर्दू फारसी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर महरूख मिर्जा, मौलाना अब्दुल अजीज भटकली सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर नदवा के छात्रों में गृहमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गयी। मुलाकात के दौरान डा. अम्मार रिजवी, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, मंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित कई और नेता मौजूद थे।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु