नेता जी देते रह गए भाषण, उनको लिए बगैर ही उड़ गया हेलीकॉप्टर

नेता जी देते रह गए भाषण, उनको लिए बगैर ही उड़ गया हेलीकॉप्टर!




बीजेपी नेता और एटा के वर्तमान सांसद राजवीर सिंह प्रचार में लगे हुए थे तभी हेलीकॉप्टर उनको लिए बगैर ही उड़ गया! नाराज राजवीर सिंह कार में सवार होकर लखनऊ के रवाना हुए! देश में अभी चुनाव का माहौल है. लोकसभा के लिए तीन चरण का मतदान हो चुका है! अभी जिन क्षेत्रों में चुनाव होना है वहां नेता जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं! इस दौरान कई दिलचस्प नजारे भी देखने को मिल रहे हैं! कोई वोट के लिए फसल काट रहा है तो किसी के जनसभा स्थल पर सांड का उत्पात देखने को मिल रहा है! अब इस कड़ी में एक और अनोखी घटना सामने आई है! दरअसल, बीजेपी नेता और एटा के वर्तमान सांसद राजवीर सिंह प्रचार में लगे हुए थे तभी उनका हेलीकॉप्टर उनको लिए बगैर ही उड़ गया, हेलीकॉप्टर जाने के बाद नाराज राजवीर सिंह कार में सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हुए, मिली जानकारी के मुताबिक, राजवीर सिंह जब मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे तभी उनका हेलीकॉप्टर उनको लिए बगैर ही लखनऊ रवाना हो गया, इस बात से वह काफी नाराज हो गए  राजवीर सिंह यहां पर कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, घटना जिले के कोसम ईमाम गांव की है!बता दें कि राजवीर सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के पुत्र हैं!


अब्बास हैदर 


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु